ब्लॉग का Technical SEO कैसे करें? – Step By Step Guide

Technical SEO कैसे करें – क्या आप एक ब्लॉगर हो और आपके ब्लॉग पर बहुत से Technical Error दिख रहा है, जिसके कारण आपका ब्लॉग गूगल में नहीं रैंक कर रहा है। और आपको Technical SEO के बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख के माध्यम से आप Technical SEO के बारे में अच्छी तरह से जान जायेंगे और अपने ब्लॉग के Technical Error Fix करके गूगल सर्च में रैंक करा पाएंगे। 

क्योंकि इस लेख मैं Technical SEO के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताया हूँ, तो चलिए अब ज्यादा समय न लेते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और Technical SEO Kaise Kare इसके बारे में जानते हैं।

Technical SEO क्या होता है?  

जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए ब्लॉग के Technical Issues को ठीक करता है, तो उस प्रक्रिया को Technical SEO कहते हैं। जिस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए उसका ON Page SEO करते हैं, ठीक उसी प्रकार से Technical SEO भी करते हैं। किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Technical SEO बहुत जरूरी होता है।  

क्योंकि अगर आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार का Technical Error है, तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट का कितना भी अच्छा से क्यों न कर लें, लेकिन आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी सर्च में रैंक नहीं करेगी। Technical SEO क्या होता है, इसके बारे में आप जान चुके हैं। अगर आपको फिर इसके बारे में समझ नहीं आया है, तो चलिए आपको उदाहरण के माध्यम से बताता हूँ।  

मान लीजिए आपके ब्लॉग में Mobile Responsive, Loading Speed, Canonical Tag आदि Errors देखने को मिलते हैं। फिर उसके बाद आप उन सभी Errors को Fix करते हैं, तो इस Technical Errors को Fix करने की प्रक्रिया को ही Technical SEO कहते हैं। अब चलिए टेक्निकल SEO कैसे करते हैं, इसके बारे में जानते हैं।  

Technical SEO Checklist  

अब मैं आपको नीचे Technical SEO के Checklist के बारे में बताने वाला हूँ, जो ब्लॉग का Technical का बहुत Important Parts होते हैं:  

  • SSL Certificate  
  • Domain Name  
  • XML Sitemap  
  • Blog Design  
  • Robots.txt  
  • Blog Loading Speed  
  • Mobile Friendly  
  • Broken Links  
  • Schema Markup  
  • Canonical Tag  
  • Spam Score  
  • Google Search Console Error  
  • Indexing  
  • AMP  

Technical SEO कैसे करें?  

अब चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और Technical SEO कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं। इस पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग के लगभग 12 से 13 Technical के बारे में बताया है, जिनको Fix करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Technical SEO को बेहतर कर सकते हैं।  

#1 – SSL Certificate लगायें

SSL का पूरा नाम Secure Socket Layer होता है। SSL Certificate आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Secure रखता है, जिससे आपके पर किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। यह एक Google का Ranking Factor भी होता है। जिस ब्लॉग या वेबसाइट में SSL Certificate इनस्टॉल या Activate होता है, तो उस ब्लॉग का URL https से शुरू होता है।  

और अगर जिस ब्लॉग में SSL Certificate इनस्टॉल नहीं होता है, तो उस ब्लॉग या वेबसाइट का URL http से शुरू होता है। अगर ब्लॉग में SSL Certificate इनस्टॉल नहीं है, तो इसे इनस्टॉल करके Activate कीजिए। क्योंकि जिस ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का URL https से शुरू होता है, Google उन्हीं blogs और Websites पर Trust करता है और Ranking में ऊपर करता है।

जब आप किसी कंपनी से Hosting खरीदते हैं, तो उस होस्टिंग कंपनी आपको फ्री में Unlimited SSL Certificate देती है। या तो आप चाहें तो अलग से भी SSL Certificate खरीदकर अपने ब्लॉग में Activate कर सकते हैं।  

#2 – Domain Name सही चूनें

Technical SEO की नजर में किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का Domain Name बहुत जरूरी होता है। नए ब्लॉगर, जिनको Blogging के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, वो Domain Select करते समय गलती कर देते हैं, जिसके कारण उनका ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करता है।

तो मैं आपको देता हूँ, आप जब Domain खरीदें, तो ऐसा Domain खरीदें जो www के साथ और www के बिना भी Access हो जाए। और अगर इन दोनों का Access आपके Domain को नहीं मिलता है, तो आपके ब्लॉग के Technical SEO पर गलत Impact पड़ सकता है।  

#3 – XML Sitemap लगायें

अब Technical SEO कैसे करें इन हिंदी में XML Sitemap आता है, जो ब्लॉग पोस्ट की Indexing के लिए बहुत जरूरी होता है। जब आपके ब्लॉग में XML Sitemap सबमिट होता है, तो जब भी कोई नई पोस्ट अपने ब्लॉग पर Publish करते हैं, तो उसका Notification Search Engine Crawler के पास जाता है, जिसके बाद क्रॉलर आपके पोस्ट को क्रॉल करते हैं और उसे Index करते हैं।  

अपने ब्लॉग का XML Sitemap Generate करने के लिए किसी Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर अगर आपका ब्लॉग WordPress है, तो Rank Math SEO Plugin को इनस्टॉल करके XML Sitemap Generate कर सकते हैं।  

#4 – Blog Design सही से करें

किसी भी ब्लॉग का Technical SEO बेहतर करने के लिए या उसकी Ranking बढ़ाने के लिए उस ब्लॉग का बेहतर Design होना बहुत जरूरी है। अगर आपके ब्लॉग का Design अच्छा नहीं है और जब यूजर आपकी पोस्ट पर आता है, तो उसे आपके ब्लॉग का Design अच्छा नहीं लगता है, तो यूजर आपके ब्लॉग को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है।  

तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग का Bounce Rate बढ़ जाता है, जिससे आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है। तो इसलिए आप अपने ब्लॉग का Design अच्छे से करें, जिससे जब यूजर आपके ब्लॉग पर आए, तो उसे आपके ब्लॉग का Design अच्छा लगे और वो आपकी पोस्ट को पूरा पढ़े, जिससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होगा और Google में आपके ब्लॉग की Ranking Improve होगी।  

#5- Robots.txt File Set करें

ब्लॉग और वेबसाइट पर कुछ ऐसे पोस्ट या वेबपेज होते हैं, जो Google में Index करने की जरूरत नहीं होती है। जैसे मान लीजिए, आप अपने वेबसाइट पर ऐसे Page बनाते हैं, जो केवल आपके Employee के लिए होता है। तो आप इस प्रकार के Page को Private करना चाहेंगे।

तो इसी प्रकार, जो भी ब्लॉग पोस्ट या पेज Index करने की जरूरत नहीं होती है, और फिर वो पेज Google में Index हो जाते हैं और सर्च में दिखने लगते हैं, तो ऐसे आपके ब्लॉग पर बुरा असर पड़ता है। तो ऐसे आप Robots.txt फाइल का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे जिस पेज या पोस्ट को Index करना चाहें, उसे Index कर सकते हैं।  

और जिस भी ब्लॉग पोस्ट या पेज को Index नहीं करना चाहते हैं, उसे Index होने से रोक सकते हैं। अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट का Technical SEO कैसे करें, इसके बारे में पढ़ रहे हैं, तो अपने ब्लॉग में Robots.txt फाइल का जरूर करें, क्योंकि यह Technical SEO बेहतर करने के लिए बहुत जरूरी होता है।  

#6 – Blog Loading Speed बढ़ायें

अब How To Improve Technical SEO In Hindi की इस लिस्ट में ब्लॉग का Loading Speed आता है। एक Research के द्वारा पता चला है कि जब कोई यूजर कोई भी Query को Google पर सर्च करता है, तो जो भी पोस्ट या पेज SERP (Search Engine Result Page) पर रैंक कर रहे होते हैं और यूजर उन पोस्ट पर क्लिक करता है, और वो पोस्ट 5 सेकंड के अंदर Open नहीं होती है, तो वो उस पोस्ट को छोड़कर दूसरे पोस्ट पर चला जाता है।  

जिससे पहले वाली ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग डाउन हो जाती है। तो अगर चाहते हैं कि आपके किसी भी पोस्ट की Ranking Down न हो, तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Improve करें, ताकि जब कोई यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करे, तो आपकी ब्लॉग पोस्ट 5 सेकंड से कम समय में ही Open हो जाए, जिससे आपकी सभी ब्लॉग पोस्ट Ranking बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।  

#7 – Mobile Friendly बनायें

आज के समय में Mobile Users बहुत ज्यादा हो गए हैं, जिसके कारण सभी ब्लॉग या वेबसाइट पर 90% से ज्यादा ट्रैफिक मोबाइल से ही आता है। और Google भी Mobile Friendly ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking Improve कर रहा है।

तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग का भी Mobile Friendly होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब आपका ब्लॉग Mobile Friendly रहेगा, तो आपकी सभी ब्लॉग पोस्ट Fast Index होगी, Ranking भी बढ़ेगी और आपके ब्लॉग ट्रैफिक की भी कोई कमी नहीं रहेगी। ब्लॉग का Responsive होना Technical SEO के अंतर्गत ही आता है।  

#8 – Broken Links Remove करें

Broken Links ऐसे Links होते हैं, जिस लिंक पर क्लिक करने पर 404, 301 या Page Not Found का Error आता है, जिससे आपके ब्लॉग की Ranking पर बहुत बुरा असर पड़ता है। तो अगर आपके ब्लॉग में ऐसे Broken Links हैं, तो आप उन्हें Remove कर दें।  

क्योंकि जब आपके ब्लॉग में Broken Links रहेंगी, तो आपके ब्लॉग का Technical SEO सही नहीं रहेगा, जिससे सर्च में आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाएगी। अपने ब्लॉग के Broken Links Find करने के लिए आप Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

#9 – Schema Markup लगायें

Technical SEO कैसे करें इन हिंदी में Schema Markup भी आता है, जो SERP (Search Engine Result Page) में आपके ब्लॉग पोस्ट का Page का अच्छा Feature Snippet दिखाता है, जिससे आपके ब्लॉग का CTR बढ़ता है। सर्च में आपके ब्लॉग की Ranking Improve होती है। Schema Markup लगाने से यूजर और सर्च इंजन दोनों आपकी पोस्ट के बारे में बेहतर समझ पाते हैं।  

Schema Markup कई प्रकार के होते हैं, जिससे आप जिस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाए हैं, उस टॉपिक के अनुसार आपके ब्लॉग का Schema Generate करके अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं और Ranking में ऊपर ला सकते हैं।  

#10 – Canonical Tag लगायें

कभी-कभी एक ब्लॉग पोस्ट के एक से ज्यादा URLs बन जाते हैं, जिसके कारण Search Engine Crawler समझ नहीं पाते हैं कि इस पोस्ट का कौन सा Main URL है, जिससे वो सही URL को Google में Index नहीं कर पाते हैं। तो इसी के लिए Canonical Tag का इस्तेमाल किया जाता है।  

Search Engine आपके पोस्ट के सही URL को Google में Index करते हैं, जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर आपके सही ब्लॉग पोस्ट पर पहुँचता है, जिससे आपके ब्लॉग का Technical SEO बेहतर होता है।  

#11 – Spam Score कम करें

अपने ब्लॉग का Technical SEO Improve करने के लिए आप अपने ब्लॉग का Spam Score चेक करते रहें और ब्लॉग का Spam Score कम करने की कोशिश करें। क्योंकि जब किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का Spam Score बढ़ता है, तो Google को लगता है कि आपके ब्लॉग का अच्छा कंटेंट नहीं लिखा गया है, जिसके कारण आपके ब्लॉग का Spam Score बढ़ा है।  

Spam Score कम करने के लिए आप हाई Authority और कम Spam Score वाली वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बनाएं, जिससे आपके ब्लॉग का DA (Domain Authority) भी बढ़ेगा और आपके ब्लॉग का Spam Score भी कम रहेगा।  

#12 – Google Search Console Error Fix करें

अब How Improve Technical SEO In Hindi की इस पोस्ट में मैं आपको बता दूँ कि अपने ब्लॉग का Technical SEO बेहतर करने के लिए आप Google Search Console के Errors को चेक करते रहें। और जब किसी भी प्रकार का Error दिखे, तो उसे आप तुरंत Fix करें, जिससे आपके ब्लॉग की Ranking Improve होगी।  

#13 – Indexing Problem Solve करें

अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग की Indexing चेक करें कि आप जो भी ब्लॉग पोस्ट Publish कर रहे हैं, वो Google में Index हो रही है या नहीं। क्योंकि नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते रहते हैं, लेकिन उनकी पोस्ट Google में Index नहीं होती है, जिसके कारण उनकी पोस्ट रैंक भी नहीं करती है।  

तो इसलिए जब आपकी पोस्ट रैंक न करे, तो सबसे पहले आप उसकी Indexing चेक करें। और अगर पोस्ट Index न हो, तो आप उसे Index करें, जिसके बाद आपकी सभी पोस्ट Google में रैंक करने लगेंगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।  

#14 – AMP Plugins का इस्तेमाल करें

AMP का पूरा नाम Accelerated Mobile Page होता है, जो मोबाइल डिवाइस पर आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast करने में मदद करता है, जिससे मोबाइल यूजर भी बहुत आसानी से आपके ब्लॉग पर विजिट कर पाते हैं और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है।  

WordPress Website के लिए Technical SEO Tips

WordPress साइट का Technical SEO आपकी साइट को तेज, सुरक्षित और Google-friendly बनाता है। इसमें speed, image size, hosting, CDN, schema और permalink जैसी settings को सही रखना बहुत जरूरी होता है।

  • तेज और सुरक्षित hosting चुनें, खासकर LiteSpeed server वाली hosting।
  • CDN जोड़ें ताकि साइट हर जगह जल्दी खुले।
  • Rank Math या Yoast में जरूरी SEO settings पूरा करें।
  • Image को upload से पहले compress और resize करें।
  • Permalink हमेशा साफ और छोटा रखें।
  • Schema को auto mode पर रखें।
  • Redirect manager से 404 pages ठीक करें।
  • Security plugin से firewall और protection चालू रखें।
  • Speed बढ़ाने के लिए cache और minify features ऑन करें।

Rank Math की setup wizard का उपयोग करें और Title, Sitemap और Schema को auto settings पर रखें। इससे Google आपकी साइट का structure जल्दी समझता है और indexing भी तेज होती है।

Image optimization के लिए WebP format पर जाएँ और हर फोटो को compress रखें। इससे pages का load time कम होता है और पूरी साइट performance में सुधार आता है, जो ranking को मजबूत बनाता है।

Hosting और CDN का अच्छा combo आपकी साइट की speed बहुत बढ़ा देता है। LiteSpeed hosting और Cloudflare CDN सबसे भरोसेमंद विकल्प हैं, जिससे security और loading time दोनों बेहतर होते हैं।

Permalink settings में post name चुनें ताकि URL छोटा और साफ रहे। इससे Google को content समझने में आसानी होती है और users के लिए page share करना भी आसान हो जाता है।

Redirect manager से broken links और 404 errors को तुरंत ठीक करें। इससे users को smooth experience मिलता है और Google आपकी साइट को ज्यादा भरोसेमंद मानता है, जिससे ranking में फायदा मिलता है।

Security और speed दोनों को balance करने के लिए LiteSpeed cache plugin सबसे अच्छा है। इसमें cache, minify, CDN connect और image optimization जैसे सारे tools एक ही जगह मिल जाते हैं, जिससे पूरी साइट fast और सुरक्षित चलती है।

E-E-A-T Improve करने वाले Technical Factors

E-E-A-T बढ़ाने के लिए आपकी site पर भरोसेमंद जानकारी, सही संरचना और साफ़ technical setup होना ज़रूरी है। इससे Google को लगता है कि आपकी site असली, सुरक्षित और users के लिए मददगार है।

  • Author Profile Optimization – Author की साफ़ प्रोफ़ाइल, फोटो और उनके काम का अनुभव दिखाने से Google को समझ आता है कि content किसी असली और जानकार व्यक्ति ने लिखा है। इससे आपकी site की credibility और trust दोनों बढ़ते हैं।
  • Trust Signals (HTTPS, Clean Code, No Spammy Redirects) – HTTPS आपकी site को सुरक्षित बनाता है। Clean Code से pages तेज़ खुलते हैं और spammy redirects हटाने से Google को positive signals मिलते हैं। ये सब मिलकर आपकी site को भरोसेमंद दिखाते हैं।
  • About, Contact और Privacy Pages – इन pages से Google और users को पता चलता है कि site असली लोगों द्वारा चलाई जा रही है। Contact details, purpose और privacy details होने से trust बढ़ता है और E-E-A-T मजबूत बनता है।
  • Content Freshness Signals – नियमित updates, नए facts और content सुधार Google को बताते हैं कि आपकी site active है। Fresh content users को बेहतर जानकारी देता है और ranking में आपके E-E-A-T score को बढ़ाता है।
  • Outbound Links से Trust कैसे बढ़ता है – अगर आप अपने content में भरोसेमंद sources के links देते हैं, तो Google मानता है कि आपकी जानकारी research पर आधारित है। इससे content की authenticity बढ़ती है और E-E-A-T मजबूत होता है।

Common Technical SEO Mistakes

Technical SEO करना जितना आसान लगता है, उतना ही ज़रूरी है कि आप इसे सही तरीके से करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका Blog लगातार अच्छा Rank करे, तो कुछ आम Technical Mistakes से बचना बहुत ज़रूरी है।

चाहे आपका Blog नया हो या पुराना — नीचे दी गई बातें आपकी Site को Safe, Fast और Search Engine Friendly बनाने में मदद करती हैं:

  • Wrong canonicalization से बचें – अगर canonical गलत होगा तो search engine को समझ नहीं आएगा असली page कौन-सा है। इससे ranking गिर सकती है और site duplicate जैसी लगती है।
  • Sitemap clean और error-free रखें – Sitemap में errors होने पर कई pages crawl नहीं होते। इससे indexing धीमी होती है और important pages search results में नहीं दिखते।
  • Infinite scroll को limit करें – User आगे पढ़ लेता है, पर search engine content पूरा नहीं देख पाता। Pagination रखना बेहतर होता है ताकि हर page ठीक से index हो सके।
  • JS-heavy pages कम करें – बहुत ज़्यादा JS होने पर page धीरे खुलता है। Slow rendering से search engine page को ठीक से पढ़ नहीं पाता और SEO weak हो जाता है।
  • Mobile optimization मजबूत रखें – आज ज़्यादातर लोग phone से पढ़ते हैं। अगर site mobile पर सही न दिखे तो user बाहर चला जाता है और ranking तुरंत नीचे चली जाती है।
  • Mixed content को हटाएँ – https और http का मिला-जुला content site को unsafe दिखाता है। Search engine सुरक्षित sites को ही प्राथमिकता देता है, इसलिए पूरा content secure होना चाहिए।
  • Too many redirects avoid करें – ज़्यादा redirects से page घूमता रहता है और load time बढ़ जाता है। इससे user experience कमजोर होता है और SEO को नुकसान होता है।

अगर आप इन common Technical SEO Mistakes से बचते हैं, तो आपकी site तेज़, सुरक्षित और search engine के लिए आसान बन जाती है। इससे आपके Blog की ranking stable रहती है और long-term growth भी मज़बूत होती है।

ब्लॉग में Technical SEO क्यों जरूरी होता है?  

Technical SEO कैसे करें इसके बारे में जानने के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Technical SEO ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी होता है। क्योंकि आप अपने ब्लॉग पोस्ट का कितना भी अच्छे से SEO (Search Engine Optimization) कर लें, लेकिन जब तक आपके ब्लॉग का Technical SEO सही नहीं रहेगा, तब तक आपकी पोस्ट Google में रैंक नहीं कर सकती है।  

तो चलिए अब आपको उदाहरण के माध्यम से बताते हैं। मान लीजिए, आप एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं, जो User और SEO Friendly दोनों है, और उसे आप अपने ब्लॉग पर Publish भी कर देते हैं, लेकिन वो Google में Index नहीं हुई है। तो वो पोस्ट Google में रैंक नहीं करेगी, क्योंकि Google अभी भी आपके ब्लॉग पोस्ट को देख नहीं पाया है।  

तो वो कैसे आपकी पोस्ट को सर्च में दिखा सकता है? इसलिए पहले आप अपने ब्लॉग का Technical SEO सही से करें, जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट Index होगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा।

Video:- Technical SEO Checklist

निष्कर्ष – Technical SEO कैसे करें?

तो दोस्तों आपको मेरे यह लेख कैसा लगा इसमें मैं आपको Technical SEO के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया हूँ। Technical SEO ब्लॉग को रैंक करने के लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि आप चाहे कितना अच्छा कंटेंट क्यों न लिख लें। लेकिन जब तक आपकी पोस्ट index नहीं रहेगी गूगल सर्च में नहीं दिखेगी और ब्लॉग Indexing के लिए Technical SEO बेहतर करना होता है। 

अगर आपको Technical SEO के बारे में और कुछ पूछना हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जल्दी ही देने कोशिश करूँगा। और अगर आपको मेरे यह लेख Technical SEO कैसे करें अच्छा लगा हो तो इसको आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।  

FAQs – Technical SEO Kaise Kare?

Q1. Technical SEO की परिभाषा क्या होती है?

जब अपने ब्लॉग में Indexing, Loading Speed, Sitemap आदि Errors को Fix किया जाता है, तो इस प्रक्रिया को Technical SEO कहते हैं। जब तक आपके ब्लॉग का Technical SEO सही नहीं रहेगा, तब तक आपके ब्लॉग Google में रैंक नहीं करेगा।

Q2. Technical SEO कैसे करते हैं?

Technical SEO कैसे करते हैं, इसके बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Technical SEO कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।

दोस्तों मेरा नाम बादल कुमार है, मैं दो साल से Blogging, SEO, WordPress पर आर्टिकल लिख रहा हूँ। इसलिए मुझे इन टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी हो गयी है और मैं अपने इस वेबसाइट पर उन्ही टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Leave a Comment