आज के समय में इंटनेट पर बहुत से Blogging Platform हो गए हैं जिसके कारण नए ब्लॉगर को अपने ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा Blogging Platform चुन पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है तो इसलिए आज मैं इस पोस्ट Best Blogging Platforms In Hindi को तैयार किया हूँ जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के लिए बेहतर प्लेटफार्म चुन सकते हैं
और एक अच्छा ब्लॉग बनाकर उसे गूगल में रैंक कर सकते हैं तो चलिए अब बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे अच्छा Blogging Platform कौन सा है इसके बारे में जानते हैं।
Blogs और Blogging क्या होता है?
Blogs एक Online Dairy होता है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने किसी एक टॉपिक पर जानकारी कंटेंट के माध्यम से शेयर करते हैं अर्थात कोई भी Query गूगल में सर्च करने में जो भी पोस्ट दिखाई देती है जिसमे Text,Image,Videos आदि के माध्यम से उस Quary के बारे में अच्छे से समझाया जाता है उसे हम Blogs कहते हैं
और उस ब्लॉग को बनाने से लेकर उस पर कंटेंट लिखने से लेकर उसको रैंक कराके ट्रैफिक लाने की पूरी कार्यविधि को Blogging कहते हैं ब्लॉग्गिंग कई प्रकार की होती है जिसको कोई भी व्यक्ति अपनी Skills के अनुसार कर सकता है।
Blogging Platforms क्या होता है?
जहाँ पर हम अपने blogs या websites को बनाते हैं उसको हम Blogging Platfroms कहते हैं ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को CMS(Content Management System) भी कहा जाता है आज के समय में कई प्रकार के Blogging Plateforms हैं जिसको कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग के अनुसार Blogging Plateform को चुनता है
जैसे अगर कोई व्यक्ति अभी नया है और वो Blogging सीखना चाहता है तो वह गूगल द्वारा बनाया गया Blogger.com को चुनेगा और जिसके Blogging के बारे में थोड़ा जानकारी हो गयी है और वो Blogging करके पैसा कामना चाहता है तो वो WordPress.org को चुनेगा क्योंकि इसमें आप अपने ब्लॉग को बहुत अच्छे से customize कर सकते हैं
और और उसका SEO(Search Engien Optimization) करके उसको रैंक करके उस पर ट्रैफिक लेकर उससे पैसे भी कमा सकते हैं इसी कारण से आज समय में WordPress.org बहुत ही पॉपुलर Blogging Plateforms बन गया है
अगर आसान भाषा कहे से Blogging Platforms जमीन की तरह होता है जिस पर कोई भी व्यक्ति आपका ब्लॉग और वेबसाइट बनाता है जिस प्रकार से लोग घर बनाने के लिए और Bussines करने के अच्छी जमीन की तलाश करते हैं फिर उसके बाद अपने घर बनाते हैं और bussines शुरू करते हैं
उसी प्रकार से लोग अच्छा ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए अच्छे Blogging Platforms की तलाश करते हैं ताकि वो अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छा डिज़ाइन कर सकें और उसको रैंक कर सकें Blogging Platforms के बारे में अपने से समझ लिया तो चलिए आप सबसे अच्छा Blogging Platforms कौन सा है इसके बारे में जानते हैं।
Best Blogging Platforms In Hindi
वैसे तो आज के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत से Blogging Platforms मिल जायेंगे जिसके माध्यम से अपने फ्री में या कुछ पैसे इन्वेस्ट करके Blogging शुरू कर सकते हैं लेकिन मैं निचे 6 Best Blogging Platforms के बारे में बताया हूँ जिसमे से आप अपने अनुसार कोई Blogging Platforms चुन सकते हैं।
Blogger.com
Blogging Plateforms in Hindi की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Blogger.com आता है इसको सबसे पहले 1999 में Pyra Lab द्वारा लांच किया गया था लेकिन फिर इसके 2003 में गूगल द्वारा खरीद लिया गया इसमें आप अपने Gmail से Singup करके बहुत आसानी से अपने ब्लॉग को बना सकते इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Coding Knowloadge की जरूरत नहीं पड़ती है
बिना Coding सीखे ही आप Blogger.com पर ब्लॉग बनाकर Blogging शुरू कर सकते हैं यह एक फ्री Blogging Platforms है इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने की जरूरत नहीं होती है लेकिन फ्री आप इसके Subdomain के साथ ब्लॉग बना सकते हैं मतलब अगर आप अपने ब्लॉग का Example रखना चाहते हैं
तो आपका ब्लॉग का डोमेन Example.blogspot.com इसके नाम से बनेगा लेकिन अगर आप चाहे तो 500 रूपये में एक Custom Domain भी खरीद सकते हैं अगर आप नए ब्लॉगर हैं और आपको Blogging के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप Blogger.com पर ही अपना ब्लॉग बनाये जब आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी हो जाये तब आप किसी भी Paid Blogging Platforms की ओर जा सकते हैं
Blogger.com के लाभ
- इस पर आप पूरी तरह से फ्री में अपने ब्लॉग को बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने की जरूरत नहीं होती है।
- इसमें आपको फ्री में Hosting और SSL Certificate मिलता है।
- Blogger.com पर ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी Coding ज्ञान की जरूरत नहीं होती है।
- इसमें आपको Unlimited Bandwidth मिलता है जिसमे आपको आप अपने ब्लॉग की Loading Speed को फ़ास्ट कर सकते हैं।
- आप अपने ब्लॉग पर जो भी Data अपलोड करते हैं वो गूगल सर्वर में होस्ट होता है।
- बहुत कम समय आप इस पर ब्लॉग बना सकते हैं।
Blogger.com के नुकसान
- इसमें आपको बहुत सी Limitation मिलती है।
- इसमें आप अपने ब्लॉग को बेहतर डिज़ाइन नहीं कर सकते हैं और अगर करना भी चाहते हैं तो इसके लिए आपको Coding Languadge की जरूरत होती है।
- Blogger.com पर बने ब्लॉग का Domain एक Subdomain होता है जिसके कारण वो ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक नहीं करता है और करता है भी है तो उसको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता है।
- गूगल ने Blogger.com को कई सालों से Update नहीं किया है जिसके कारण आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स भी नहीं कर सकते हैं।
- अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी प्रकार की गलती करते हैं तो गूगल आपके ब्लॉग को Suspend कर देता है क्योंकि आपके ब्लॉग का Data गूगल के पास ही होता है।
WordPress.org
WordPress.org के Paid Blogging Platforms है इस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको Hosting और Domain लेने की जरूरत होती है यह एक बहुत पॉपुलर blogging platforms इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग और वेबसाइट बनें हैं उसके से 70% WordPress.org पर ही बने हैं क्योंकि इसमें अपने ब्लॉग का SEO(Search Engine Optimization) आप बहुत आसानी से कर सकते हैं
और अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का डिज़ाइन भी कर सकते हैं इसमें आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए आपको बहुत से Theme और Plugins मिल जाते हैं जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग को Customize कर सकते हैं
यह एक प्रकार से Open Source हैं क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग को WordPress.org पर बनाते हैं इस पर केवल आपका ही Control होता है WordPress.org को 2003 में बनाया गया था जो की आज के समय में बहुत पॉपुलर हो गया और जिससे नए ब्लॉगर भी WordPress.org पर ही अपना ब्लॉग बना रहे हैं।
WordPress.org के फायदे
- जब आप इस पर ब्लॉग बनाते हैं तो इसमें आपको बहुत Theme और Plugins मिलते हैं जिससे आप अपने हिसाब से अपने ब्लॉग को Customize कर सकते हैं।
- इस पर आप अपने ब्लॉग का SEO(Search Engine Optimization) बहुत आसानी से कर सकते हैं।
- WordPress.org पर ब्लॉग बनाने से आपका ब्लॉग बहुत जल्दी गूगल में इंडेक्स होता है और रैंक करता है।
- जब आप इस पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो इसमें बहुत आसानी Widgets और Subscribe button लगा सकते हैं।
- इसमें आपको 58000 से ज्यादा Plugins मिलते हैं।
- WordPress.org पर अपना ब्लॉग बनाकर आप उसे रैंक करने बाद उसको Monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं।
- WordPress.org पर ब्लॉग बनाने से आपके ब्लॉग पर पूरा कंट्रोल आपका ही रहता है।
WordPress.org के नुकसान
- अगर आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं आप ही होते हैं।
- इसमें आपको अपने का बैकअप और सुरक्षा स्वयं आपको ही करनी होती है।
- अगर आप इस पर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक कर जाता है इसलिए आपको ब्लॉग को हैक होने का भी डर रहता है।
- इसमें आपको WordPress.org को हमेशा Update करना पड़ता है नहीं आपको ब्लॉग को प्रॉब्लम हो सकती है।
Joomla
WordPress.org की तरह Joomla भी अगर इस पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो आपको Hosting और Domain लेने की जरूरत होती है इसलिए यह भी एक Paid Blogging Platform है इस पर भी आप किसी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं इसमें आपको Drag And Drop की फैसिलिटी मिलती है जिससे आप अपने ब्लॉग डिज़ाइन कर सकते हैं।
Joomla के फायदे
- यह भी एक Open Source Blogging Platform है इस पर भी आप किसी भी प्रकार के ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं।
- इसमें आपको Templates मिलते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग को Customize करते हैं।
- इसका Extension भी आता है जिससे आपको कई सुविधा मिलती है।
Joomla के नुकसान
- इसमें आपको बहुत कम Theme और Plugins मिलते हैं।
- WordPress.org की तरह इसमें भी आपको ब्लॉग की जिम्मेदारी होती है।
- इस प्लान बहुत महंगा आता है और आपको इसके Community Option पर रहना होता है।
Wix
बाकि Blogging Platforms की तरह Wix भी एक बहुत अच्छा Blogging Platform है यह एक Cloud Based Blogging प्लॅटफॉर्म है जिससे आप Wix पर किसी भी प्रकार का ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं और उसे गूगल में रैंक भी कर सकते हैं इस पर आप Free में इसके Subdomain के साथ अपने ब्लॉग को बना सकते हैं
लेकिन जब आप इस फ्री में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बनाते हैं तो आपको बहुत सी Ads देखने को मिलती और तो और अपने ब्लॉग को सही से Customize भी नहीं कर सकते हैं इसमें आप Custom Domain को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
Wix के फायदे
- इसमें आप अपने वेबसाइट में Landingpage भी बना सकते हैं।
- इसमें आपको बहुत से Templates मिल जाते हैं जिसका कोई ब्लॉगर इस्तेमाल कर सकता है।
- इसमें आपको अपने ब्लॉग का SEO करने के लिए बहुत Setting मिलती है जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कर सकते हैं।
- इसमें आपको Email Tool मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने कंटेंट को Readers तक पंहुचा सकते हैं।
- इसमें आपको Images और Videos मिलती हैं जिसको आप जरूरत के अनुसार अपने कंटेंट में Use कर सकते है।
Wix के नुकसान
- इसमें अगर आप अपने ब्लॉग किसी भी प्रकार को Elements को Add करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Coding की जरूरत होती है।
- अगर आप इसके फ्री वाले प्लान में ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो इसमें बहुत Limitation होती है।
- इसमें आपको ज्यादा Features देखने को नहीं मिलते हैं।
Weebly
Weebly के बहुत अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है इसमें आपको Drag और Drop के माध्यम से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Customize कर सकते हैं Weebly पर आज के समय में 50 Millions से भी ज्यादा वेबसाइट बनायी गयी हैं जिसके कारण यह भी एक बहुत पॉपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है इसमें आप पूरी तरह से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Mobile Friendly बना सकते हैं
इसमें अगर आप चाहे तो Subdomain के साथ फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं या फिर Custom Domain भी Add करके एक Professional ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन अगर आप इसके फ्री वाले प्लान की ओर जाते हैं तो इसमें आपको बहुत सरे Ads देखना को मिलता है।
Weebly के फायदे
- यह एक Full Hosted Blogging Platform है।
- Weebly आपको अपने ब्लॉग को किसी भी प्रकार से सेटअप करने की जरूरत नहीं होती है।
Weebly के नुकसान
- फ्री वाले में आपको बहुत Limitation होती है।
- इसमें आप अपने ब्लॉग को को Monetize नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसका खुदा का Ads चलता है।
- इसमें SEO करने के लिए बहुत कम सुविधा मिलती है।
- Bloggers के लिए सबसे अच्छा SEO टूल कौन सा है
- WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें?
- Blog कितने प्रकार के होते हैं?
- Keyword Research के बाद क्या करें?
- वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ायें?
FAQ: Blogging Platforms In Hindi
गूगल पर उपलब्ध ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म क्या है?
Blogger.com गूगल का ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है जिसपर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?
भारत के सबसे बड़े और पुराने ब्लॉगर अमित अग्रवाल जी हैं।
निष्कर्ष: Best Blogging Platforms In Hindi
अगर ब्लॉग्गिंग में सफल होना चाहते हैं और अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप WordPress.org पर अपना ब्लॉग बनाये तो Best Blogging Platforms In Hindi पोस्ट कैसे लगी अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बतायें
और अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम अपने ब्लॉग के अच्छा Blogging Platform चुनने हेल्प हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।