Directory Submission क्या होता है?-2024 (A to Z जानकारी)

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को कम समय में रैंक करने के लिए Backlinks बहुत जरूरी होता है जिसमे Directory Submission भी Backlinks बनाने का बहुत अच्छा तरीका होता है लेकिन कुछ लोगों को Directory Submission क्या होता है इसके बारे में पता नहीं होता है अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो आज आप इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में जान जायेंगे 

directory-submission-kya-hota-hai

इस पोस्ट मैं Directory Submission के बारे में पूरी जानकारी दिया तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और डायरेक्टरी सबमिशन के बारे में जानते हैं। 

Directory Submission क्या होता है?

Directory Submission एक Off Page SEO Technique है जिसमे Directory Submission की Website को Find करके उसमे अपने ब्लॉग वेबसाइट या Local Business को Submit किया जाता है जिसे Directory Submission कहते हैं Directory Submission करके आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए Backlinks Create कर सकते हैं 

और अपने ब्लॉग को सर्च में Top Ranking दिला सकते हैं जब आप किसी भी Directory Submission वाली वेबसाइट पर अपने ब्लॉग या Business को Submit करते हैं तो जितने भी यूजर उस वेबसाइट पर विसिट करते वो आपके ब्लॉग के बारे में भी जानेंगे जिससे आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा 

चलिए अब आपको एकदम आसान भाषा में बताते हैं Directory Submission एक ऐसा Proccess होता है जिसमे बड़ी बड़ी वेबसाइट जिसका DA(Domain Authority)और PA(Page Authority) ज्यादा होता है उस वेबसाइट पर Account Create करके अपने अपने ब्लॉग के Niche से Related Category में Submit करते हैं जिसके Directory Submission कहा जाता है। 

Directory Submission कैसे करें?

अब चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Directory Submission कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं Directory Submission करने के लिए मैं नीचे कुछ Steps बताया हूँ जिसे Follow करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Directory Submission करके बैकलिंक्स बना सकते हैं 

  • Step1. सबसे पहले आप High Authority वाली Directory Submission Sites को Find करें क्योंकि जितना ज्यादा Authority उस वेबसाइट की रहेगी उतना ही High Quality Backlinks बनेगा। 
  • Step2. अब जिस भी Directory Submission वाली वेबसाइट को Find किया है उस वेबसाइट पर Sing Up करें। 
  • Step3. अब आप उस वेबसाइट की Directory Submission वाले Page पर जायें और अपने ब्लॉग के niche से related Category को Select करके अपने ब्लॉग का URL और Discription लिखकर Submit कर दें। 

अब इसके बाद आपका Directory Submission Complete हो जायेगा और आपके ब्लॉग के लिए Backlink भी बन जायेगा। 

Note- Meta Discription में आपको अपने ब्लॉग के बारे में बताना जिससे आप जिस भी Website पर अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बना रहे हैं उस वेबसाइट का Owner आपके Backlinks को Google में Index कर दे। 

Directory Submission करते समय किन किन बातों का ध्यान रखें?

Directory Submission करते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है जिसके बाद ही आप Directory Submission से एक अच्छा Backlinks बना पाते हैं 

  • आप अपने ब्लॉग के लिए Directory Submission करने के लिए अपने ब्लॉग के Niche से Related ही Websites को Find करें क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग के Niche से Related वेबसाइट पर Backlinks बनाते हैं तो वो आपके ब्लॉग की Ranking को Improve करता है। 
  • जब आप वेबसाइट पर डायरेक्टरी सबमिशन करते हैं उसमे सही Details भरें जितना अच्छे से आप Directory Form को भरते हैं उतना ही जल्दी आपकी Backlinks Index होती है और ज्यादा समय तक रहती है। 
  • जब आप Discription लिखते हैं उसमे अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related Keyword को जरूर Add करें और SEO Friendly Discription लिखें। 
  • आप जिस भी वेबसाइट में Directory Submission कर रहे हैं उस वेबसाइट की Guideline को एक बार जरूर पढ़ें जिससे आपको उस ब्लॉग के नियम के बारे में पता चलता है। 
  • अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ भी बदलाव करते हैं तो उस Directory Submission पेज को भी Update करें। 
  • ज्यादा Directory Submission करने से बेहतर है की High Quality Directory Submission करें। 

Directory Submission क्यों जरूरी होता है?

जब किसी भी Directory Submission वाली वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के Niche से Related Category पर Submit करते हैं जिस भी टॉपिक पर आपका ब्लॉग बना रहता है उस टॉपिक में आपके ब्लॉग की Authority बढ़ती है जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग के टॉपिक के Related कोई Keyword गूगल में सर्च करता है तो आपका ब्लॉग टॉप पर रैंक करता है 

और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और आप अपने ब्लॉग से कमाई कर पाते हैं अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Topical Authority बनाने के लिए Directory Submission बहुत जरूरी होता है। 

Directory Submission के फायदे 

डायरेक्टरी सबमिशन क्या होता है इसके बारे में जानने के बाद चलिए अब Directory Submission के फायदे के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार है…,

  • Directory Submission का पहला फायदा ये है की इससे आप High Quality Backlinks Create कर पाते हैं। 
  • Directory Submission से आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ती है और आपके ब्लॉग का Traffic Increase होता है। 
  • इससे आपके ब्लॉग की Niche या Topical Authority बढ़ती है। 
  • इससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Crawling और Indexing Fast हो जाती है। 
  • Directory Submission करके आप अपने Competiter को Beate कर सकते हैं। 

FAQ:(Directory Submission क्या है?)

डायरेक्टरी सबमिशन कैसे करते हैं?

डायरेक्टरी सबमिशन करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग से वेबसाइट को ढूढें और उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड केटेगरी में सबमिट करें डायरेक्टरी सबमिशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें। 

वेब टेक्नोलॉजी में डायरेक्टरी क्या है?

डायरेक्टरी सबमिशन एक ऐसी तकनीक होती है जिसमे बड़ी बड़ी वेबसाइट में अपने ब्लॉग को सबमिट किया जाता है और अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स बनाया जाता है। 

निष्कर्ष:(Directory Submission क्या होता है?)

मुझे पूरा उम्मीद है की अब आपको Directory Submission क्या होता है इसके बारे में पता चल गया होगा क्योंकि मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Directory Submission के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ अगर फिर भी आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ सुधार किया जाना चाहिए तो कमेंट में जरूर बताएं और आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं 

और अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ सीखने को मिला हो जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality backlinks बना सकें तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment