ब्लॉग का Technical SEO कैसे करें?-2024 

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो अपने Technical SEO का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि आप बिना Technical SEO Improve किये अपने ब्लॉग को रैंक नहीं कर हैं और जितने भी नए ब्लॉगर होते हैं उनको Technical SEO कैसे करें इसके बारे में पता नहीं होता है जिसके कारण वो अपने ब्लॉग को रैंक नहीं करा पाते हैं 

ब्लॉग का Technical SEO कैसे करें

तो अगर आपको भी अपने ब्लॉग का Technical SEO करने में परेशानी हो रही है या फिर आप अपने ब्लॉग का Technical SEO नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Technical SEO Kaise Karen In Hindi इसके बारे में सिख जायेंगे तो अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Technical SEO क्या होता है?

जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए ब्लॉग के Technical Issue को ठीक करता है तो उस Process को Technical SEO कहते हैं जिस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए उसका ON Page SEO करते हैं ठीक उसी प्रकार से Technical SEO भी करते हैं किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Technical SEO बहुत जरूरी होता है 

क्योंकि अगर आपके ब्लॉग में किसी भी प्रकार का Technical Error है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट का कितना भी अच्छी से क्यों न कर लें लेकिन आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी सर्च में रैंक नहीं करेगी Technical SEO क्या होता है इसके बारे में आप जान चुके हैं अगर आपको फिर इसके बारे में समझ नहीं आया है तो चलिए आपको Example के माध्यम से बताता हूँ 

मान लीजिये आपके ब्लॉग में Mobile Responsive,Loading Speed,Canonical Tag आदि Error देखने को मिलता है फिर उसके बाद आप उन सभी Error को Fix करते हैं तो इस Technical Error को Fix करने के Process को ही Technical SEO कहते हैं अब चलिए टेक्निकल एस इ ओ कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Technical SEO Checklist

अब मैं आपको निचे Technical SEO के Checklist के बारे में बताने वाला हूँ जो ब्लॉग का Technical का बहुत Important Parts होते हैं… 

  • SSL Certificate 
  • Domain Name 
  • XML Sitemap 
  • Blog Design 
  • Robots.txt 
  • Blog Loading Speed 
  • Mobile Friendly 
  • Brocken Links 
  • Schema Markup 
  • Cononical Tag 
  • Spam Score 
  • Google Search Console Error 
  • Indexing 
  • AMP  

Technical SEO कैसे करें?

अब चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और Technical SEO कैसे करें इसके बारे में जानते हैं इस पोस्ट मैं आपको ब्लॉग के लगभग 12 से 13 Technical के बारे में बताया हूँ जिसको Fix करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Technical SEO को बेहतर कर सकते हैं। 

SSL Certificate 

SSL का पूरा नाम Secure Socket Layer होता है SSL Certificate आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Secure रखता है जिससे आपके पर किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है यह एक Google का Ranking Factor भी होता है जिस ब्लॉग या वेबसाइट में SSL Certificate इनस्टॉल या Activate होता है तो उस ब्लॉग का यूआरएल https से शुरू होता है 

और अगर जिस ब्लॉग में SSL Certificate इनस्टॉल नहीं होता है तो उस ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल http से शुरू होता है अगर तो अगर ब्लॉग में SSL Certificate इनस्टॉल नहीं है तो इसको इनस्टॉल करके Activate कीजिये क्योंकि जिस ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल https से शुरू होता है गूगल उन्ही blogs और Websites पर Trust करता है और Ranking में ऊपर करता है 

जब आप किसी कंपनी से Hosting खरीदते हैं तो उस होस्टिंग कंपनी आपको फ्री में Unlimited SSL Certificate देती है या तो आप चाहे तो अलग से भी SSL Certificate खरीद के अपने ब्लॉग में Activate कर सकते हैं। 

Domain Name

Technical SEO की नजर में किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का Domain Name बहुत जरूर होता है नए ब्लॉगर जिनको Blogging के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो वो Domain Select करते समय गलती कर देते हैं जिनके कारण उनका ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करता है तो मैं आपको देता हूँ आप जब Domain खरीदें तो ऐसा Domain खरीदें 

www के साथ और www के बिना भी Access हो जाये और अगर इस इन दोनों का Access आपके Domain को नहीं मिलता है तो आपके ब्लॉग के Technical SEO पर गलत Impect पड़ सकता है। 

XML Sitemap

अब Technical SEO Kaise Karen In Hindi इसमें XML Sitemap आता है जो ब्लॉग पोस्ट की Indexing के लिए बहुत जरूरी होता है जब आपके ब्लॉग में XML Sitemap सबमिट होता है तो जब भी कोई नयी पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं तो उसका Notification Search Engien Crawler के पास जाता जिसके बात क्रॉलर आपके पोस्ट को क्रॉल करते हैं और उसको Index करते हैं 

अपने ब्लॉग का XML Sitemap को Generate करने के लिए किसी Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अगर आपका ब्लॉग WordPress है तो Rank Math SEO Plugin को इनस्टॉल करके XML Sitemap Generate कर सकते हैं। 

Blog Design 

किसी भी ब्लॉग का Technical SEO बेहतर करने के लिए या उसकी Ranking बढ़ने किये उस ब्लॉग का बेहतर डिज़ाइन होना बहुत जरूरी है अगर आपके ब्लॉग का Design अच्छा नहीं है और जब यूजर आपकी पोस्ट आता है तो उसको आपकी ब्लॉग का Design अच्छा नहीं लगता है तो यूजर आपके ब्लॉग को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है 

तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग का Bouns Rate बढ़ जाता है जिससे आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जाती है तो इसलिए आप अपने ब्लॉग का Design अच्छे से करें जिससे जब यूजर आपके ब्लॉग पर आये तो उसको आपके ब्लॉग का डिज़ाइन अच्छा लगे और वो आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपके ब्लॉग का Bouns Rate कम होगा जिससे गूगल में आपके ब्लॉग की Ranking Improve होगी। 

Robots.txt 

ब्लॉग और वेबसाइट पर कुछ ऐसे पोस्ट या वेबपेज होते हैं जो गूगल में इंडेक्स करने की जरूरत नहीं होती है जैसे मान लीजिये आप अपने वेबसाइट पर ऐसे Page बनाते हैं तो जो केवल आपके Employee के लिए होता है तो आप इस प्रकार के Page को Private करना चाहेंगे तो इसी प्रकार जो भी ब्लॉग पोस्ट या पेज इंडेक्स करने की जरूरत नहीं होती है 

और फिर वो पेज गूगल में इंडेक्स हो जाते हैं और सर्च में दिखने लगते हैं तो ऐसे आपके ब्लॉग पर बुरा असर पड़ता है तो ऐसे आप Robots.txt फाइल का इस्तेमाल जरूर करें जिससे जिस पेज या पोस्ट को इंडेक्स करना चाहे उसको इंडेक्स कर सकते हैं 

और जिस भी ब्लॉग पोस्ट या पेज इंडेक्स नहीं करना चाहते हैं उसको इंडेक्स होने से रोक सकते हैं अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट का technical seo kaise karen इसके बारे में पढ़ रहे हैं तो अपने ब्लॉग में robots.txt फाइल का जरुर करें क्योंकि यह Technical SEO बेहतर करने के लिए बहुत जरूरी होता है। 

Blog Loading Speed 

अब How To Improve Technical SEO In Hindi की इस लिस्ट में ब्लॉग का लोडिंग स्पीड आता है एक Research के द्वारा पता चला है की जब कोई यूजर कोई भी Quory को गूगल पर सर्च करता है तो जो भी पोस्ट या पेज SERP(Search Engine Result Page) रैंक रहे होते है और यूजर उन पोस्ट पर क्लिक करता है और वो पोस्ट 5 सेकंड के अंदर Open नहीं होती है तो वो उस पोस्ट को छोड़कर दूसरे पोस्ट पर चला जाता है 

जिससे पहले वाली ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग डाउन हो जाती है तो अगर चाहते हैं की आपके किसी भी पोस्ट की Ranking Down न हो तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Improve करें ताकि जब कोई यूजर आपकी ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करे तो आपकी ब्लॉग पोस्ट 5 सेकंड से कम समय में ही open हो जाये जिससे आपकी सभी ब्लॉग पोस्ट Ranking बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। 

Mobile Friendly

आज समय में Mobile User बहुत ज्यादा हो गए हैं जिसके कारण सभी ब्लॉग या वेबसाइट पर 90% से ज्यादा ट्रैफिक मोबाइल से ही आता है और गूगल भी Mobile Friendly ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking Improve कर रहा है तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग का भी Mobile Friendly होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपका ब्लॉग Mobile Frienldy रहेगा 

तो आपकी सभी ब्लॉग पोस्ट फ़ास्ट Index होगी Ranking भी बढ़ेगी और आपके ब्लॉग ट्रैफिक की भी कोई कमी नहीं रहेगी और ब्लॉग का Responsive होना Technical SEO के अंतर्गत ही आता है।  

Broken Links

Broken Links ऐसे Links होते हैं जिस लिंक पर क्लिक करने पर 404 ,301 या Page Not Found का Error आता है जिससे आपके ब्लॉग की Ranking पर बहुत बुरा असर पड़ता है तो अगर आपके ब्लॉग में ऐसे Broken Links हैं तो आप उनको Remove कर दो 

क्योंकि जब आपके ब्लॉग Broken Links रहेगी तो आपके ब्लॉग का Technical SEO सही नहीं रहेगा जिससे जिससे सर्च में आपके ब्लॉग की Ranking डाउन हो जाएगी अपने ब्लॉग के Broken Link Find करने के लिए आप Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Schema Markup

Technical SEO Kaise karen In Hindi में Schema Markup भी आता है जो SERP(Search Engine Resulte Page) में आपके ब्लॉग पोस्ट का Page का अच्छा Feature Snippet दिखता है जिससे आपके ब्लॉग का CTR बढ़ता है सर्च में आपके ब्लॉग की Ranking इम्प्रूव होती है Schema Markup लगाने से यूजर और सर्च इंजन दोनों आपकी पोस्ट के बारे में बेहतर समझ पते हैं 

Schema Markup कई प्रकार के होते हैं जिससे आप जित टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये हैं उस टॉपिक पर के अनुसार आपके ब्लॉग का Schema Generate करके अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं और रैंकिंग में ऊपर ला सकते हैं। 

Cononical Tag 

कभी कभी एक ब्लॉग पोस्ट के एक से ज्यादा यूआरएल बन जाते हैं जिसके कारण Search Engien Crawler समझ नहीं पाते हैं की इस पोस्ट का कौन सा Main URL है जिससे वो सही यूआरएल को गूगल में इंडेक्स नहीं कर पता है तो इसी के लिए Cananical Tag का इस्तेमाल किया जाता है 

Search Engien आपके पोस्ट के सही यूआरएल को गूगल में इंडेक्स करते हैं जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर आपके सही ब्लॉग पोस्ट पर पहुँचता है जिससे आपके ब्लॉग एक Techncial SEO बेहतर होता है। 

Spam Score

अपने ब्लॉग का Technical SEO Improve करने के लिए आप अपने ब्लॉग Spam Score चेक करते रहें और ब्लॉग का Spam Score कम करने की कोशिस करें क्योंकि जब किसी भो ब्लॉग या वेबसाइट का Smap Score बढ़ता है तो गूगल को लगता है की आपके ब्लॉग का अच्छा कंटेंट नहीं लिखा गया है जिसके कारण आपके ब्लॉग Spam Score बढ़ा है 

स्पैम स्कोर कम करने के लिए आप हाई अथॉरिटी और कम स्पैम स्कोर वाली वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स बनाये जिससे आपके ब्लॉग का DA(Domain Authority) भी बढ़ेगी और आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर भी कम रहेगा। 

Google Search Console Error

अब How Improve Technical SEO In Hindi की इस पोस्ट में मैं आपको बता दूँ की अपने ब्लॉग का Technical SEO बेहतर करने के लिए आप Google Search Console के Error को चेक करते रहें और जब किसी भी प्रकार का Error दिखे उसको आप तुरंत Fix करने जिससे आपके ब्लॉग की Ranking Improve होगी। 

Indexing 

अब इसके बाद आप अपने  ब्लॉग की Indexing चेक करें की आप जो भी ब्लॉग पोस्ट Publish कर रहे हैं वो गूगल में इंडेक्स हो रही है की नहीं क्योंकि नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते रहते हैं लेकिन उनकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स नहीं होती है जिसके कारण उनकी पोस्ट रैंक भी नहीं करती है 

तो इसलिए जब आपकी पोस्ट रैंक न करे तो सबसे पहले आप उसकी Indexing चेक करें और अगर पोस्ट इंडेक्स न हो तो आप उसको इंडेक्स करें जिसके बाद आपकी सभी पोस्ट गूगल में रैंक करने लगेंगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। 

AMP

AMP का पूरा नाम Accelerated Mobile Page होता है जो की मोबाइल डिवाइस आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast करने में मदद करता है जिसके मोबाइल यूजर भी बहुत आसानी से आपके ब्लॉग पर विजिट कर पते हैं और आपके ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ता है। 

ब्लॉग में Technical SEO क्यों जरूरी होता है?

Technical SEO कैसे करें इसके बारे में जानने के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर Technical SEO ब्लॉग के लिए क्योंकि जरूरी होता है क्योंकि आप अपने ब्लॉग पोस्ट का कितना भी अच्छे से SEO(Search Engien Optimization) कर लें लेकिन जब तक आपके ब्लॉग का Technical SEO सही नहीं रहेगा तब तक आपकी पोस्ट गूगल में रैंक नहीं कर सकती है 

तो चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताते हैं मान लीजिये आप एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखते जो की User और SEO Friendly दोनों है और उसको आप अपने ब्लॉग पर Publish भी कर दिए हैं लेकिन वो गूगल में इंडेक्स नहीं हुई है तो वो पोस्ट गूगल में रैंक नहीं करेगी क्योंकि गूगल अभी भी आपके ब्लॉग पोस्ट देखा नहीं है 

तो वो कैसे आपकी पोस्ट को सर्च में दिखा सकता है इसलिए पहले आप अपने ब्लॉग का Technical SEO सही से करें जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स होगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा। 

FAQ(Technical SEO Kaise Karen In Hindi)

Technical SEO की परिभाषा क्या होती है?

जब अपने ब्लॉग में Indexing,Loading Speed,Sitemap आदि Error को Fix किया जाता है तो इस Proccess को Technical SEO कहते हैं जब तक आपके ब्लॉग का Technical SEO सही नहीं रहेगा तब तक आपके ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं करेगा।

Technical SEO कैसे करते हैं?

Technical SEO कैसे करते हैं इसके बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में मैं Technical SEO कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ।

निष्कर्ष:(Technical SEO कैसे करें?)

मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Technical SEO कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया जिसके सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की Indexing को Fast करना है क्योंकि जब आपका ब्लॉग गूगल में इंडेक्स रहेगा ही नहीं तो सर्च में आपका ब्लॉग दिखेगा भी नहीं मुझे उम्मीद है की अब Technical SEO Kaise Karen इसके बारे में सिख गए होंगे 

अगर फिर भी आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या फिर इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत हो तो आप कमेंट में जरूर बताये मैं आपके लिए और अच्छी अच्छी पोस्ट लिख सकूंगा और अगर इस पोस्ट से आपको अपने ब्लॉग का Technical SEO सही करने में हेल्प मिली हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment