Profile Backlinks कैसे बनायें ?-2024 

अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो अपने ब्लॉग Profile Backlinks का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि किसी नए ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए Profile Backlinks की जरूरत होती है लेकिन कुछ लोगों को Profile Backlinks कैसे बनायें इसके बारे में पता नहीं होता है तो मैं सोचा की क्यों न इसके बारे में आपको बता दूँ 

Profile Backlinks कैसे बनायें

ताकि आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा Profile Backlinks बना सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग पॉपुलर हो सकते तो चलिए अब Profile Backlinks Kaise Banaye In Hindi इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Profile Backlinks क्या होता है ?

जब हम किसी भी बड़ी वेबसाइट पर जिसका DA(Domain Authority)और PA(Page Authority) ज्यादा हो उस वेबसाइट पर Account Create करके या फिर Sing Up करते हैं और उसमे Website के ऑप्शन में अपने ब्लॉग और वेबसाइट का Link Add करते हैं तो उसे ही हम Profile Backlinks कहते हैं 

किसी भी नए ब्लॉग या वेबसाइट को Search में रैंक करने के लिए Profile Backlinks बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब कोई नया ब्लॉग बनाते हैं तो Google को उसके बारे में पता नहीं होता है और जब हम Profile Backlinks बनाते हैं तो ब्लॉग और वेबसाइट का DA(Domain Authority) बढ़ने लगती है 

जिससे गूगल आपके ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च में दिखाने लगता है जिससे लोग आपके ब्लॉग के बारे में जानने लगते हैं और ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है जिससे आप अपने ब्लॉग से कमाई कर पाते हैं लेकिन मैं आपको बता दूँ की आपको अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनानी है। 

Profile Backlinks कैसे बनायें ?

अब चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और High Quality Profile Backlinks Kaise Banaye इसके बारे में जानते हैं इसके लिए मैं आपको निचे कुछ Steps को बताया हूँ जिसे आप Follow करें और अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनाए 

High DA, PA वाली वेबसाइट को Find करें

Profile Backlinks बनाने के लिए सबसे पहले आप Profile के लिए High DA और PA वाली Website रिसर्च करें अगर आप Best Profile Backlinks Site In Hindi लिखकर सर्च करते हैं तो आपको Profile Backlinks बनाने के लिए बहुत से Site मिल जायेंगे उसमे से आप जिस Website का DA(Domain Authority)और PA(Page Authority) 80 से ज्यादा हो और Spam Score 10% से कम हो आपको ऐसी ही वेबसाइट को Select करना है। 

अब उसके बाद उसमे Account Create करें 

Profile Backlinks के लिए High Authority वाली वेबसाइट Find करने के बाद आप उसमे Account Create करें या फिर Sign Up करने इसके लिए आपको Gmail, Mobile No, Name Password की जरूरत होती है लगभग सभी वेबसाइट में इसी की जरूरत होती है 

लेकिन उसमे Sigh Up का Proccess अलग अलग हो सकता है जैसे किसी वेबसाइट में Sign Up करना होता है तो किसी वेबसाइट में resgister करना होता है तो आप अपने हिसाब से सभी वेबसाइट में Account Create कर सकते हैं।  

Profile में अपने ब्लॉग का Link Add करें 

Account Create करने के बाद आप उस वेबसाइट के My Profile वाले Section में जायें और Edit Profile पर क्लिक करने अब इसमें आपको बहुत से Details भरनी होती है जैसे Contact Details और Website आदि तो इसमें आपको Website वाले Section में अपनी Website का URL या Link Add कर देना है 

जिसके बाद आपके ब्लॉग और वेबसाइट का लिंक उस वेबसाइट में Add हो जायेगा और Add होते ही आपके ब्लॉग के लिए एक Profile Backlinks Create हो जायेगा तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Profile Backlinks बना सकते हैं। 

Profile backlinks के फायदे 

High Quality Profile Backlinks कैसे बनायें इसके बारे में आपने से जान लिया है तो चलिए अब Profile Backlinks के क्या क्या फायदे हैं इसके बारे में जानते हैं Profile Backlinks के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं.. 

  • इससे आपका ब्लॉग का DA(Domain Authority)और PA(Page Authority बढ़ती है। 
  • Profile Backlinks बनाने से आपका ब्लॉग और वेबसाइट गूगल में दिखने लगता है। 
  • Profile Backlinks बनाने से आपका ब्लॉग पॉपुलर होता है। 
  • Profile Backlinks बनाने से सर्च में आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ती है। 
  • High Quality Profile Backlinks बनाने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और आप Earning करते हैं। 

किस तरह की Profile Backlinks बनानी चाहिए 

जब कोई नया ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए Profile Backlinks बनाने के बारे में सोचता है तो उसके मन में ये विचार जरूर आता है की हमें किस तरह की Profile Backlinks बनानी चाहिए तो मैं आपको बता दूँ की Profile Backlinks आपको ऐसी Website पर बनानी चाहिए जिस Website का DA और DA High हो और Spam Score कम हो 

क्योंकि जब High DA PA वाली वेबसाइट पर Profile Backlinks बनाते हैं तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट का DA और PA बढ़ता है और अगर आप ज्यादा Spam Score वाली वेबसाइट पर Profile Backlinks बनाते हैं तो आपके ब्लॉग का भी Spam Score बढ़ जाता है जो गूगल की नजर में अच्छा नहीं होता है 

Spam Score बढ़ने से आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking Down हो सकती है तो इसलिए आप आप कम Spam Score वाली वेबसाइट पर अपना Profile Backlinks बनायें। 

किस तरह की Profile Backlinks नहीं बनानी चाहिए

अब सवाल उठता है की हमें किस तरह की Profile Backlinks नहीं बनानी चाहिए तो मैं आपको बता देता हूँ की आपको ऐसी वेबसाइट पर Profile Backlinks नहीं बनाना चाहिये जिस वेबसाइट का DA,PA कम हो और Spam Score ज्यादा हो अगर आप ऐसी वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए backlinks बनाते हैं तो वो Low Quality Backlinks बनेगा 

जिससे आपके ब्लॉग का स्पैम स्कोर बढ़ जायेगा और आपके ब्लॉग की Ranking Down हो जायेगी तो ऐसी ही वेबसाइट पर अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स बनाये जिस वेबसाइट की Domain Authority ज्यादा हो तो इस प्रकार से आपके ब्लॉग की भी Domain Authority बढ़ेगी।  

Profile Backlinks क्यों जरूरी होता है?

प्रोफाइल कैसे बनाते हैं इसके बारे में तो अपने जान लिया है तो चलिए प्रोफाइल बैकलिंक क्यों जरूर होता है इसके बारे में जान लेते हैं जब कोई ब्लॉगर New Blog बनता है तो गूगल को उसके बारे में पता ही नहीं होता है जिससे Google आपके ब्लॉग को Index नहीं है क्योंकि गूगल में करोड़ों वेबसाइट इंडेक्स है जो अच्छा अच्छा कंटेंट बनाते हैं 

इसलिए गूगल नए ब्लॉग पर उतना ध्यान नहीं देता है लेकिन जब अपने ब्लॉग के लिए Profile Backlinks बनाते हैं तो बड़ी बड़ी वेबसाइट से आपके ब्लॉग के लिए Backlinks मिलता है तो आपके ब्लॉग की Authoriy बढ़ने लगाती है जिससे गूगल आपके ब्लॉग को Index करता है 

और फिर Search में आपका ब्लॉग दिखने लगता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है उम्मीद है Profile Backlinks इतना Important क्यों है इसके बारे में पता चल गया होगा। 

Profile Backlinks को Google में कैसे Index करें?

Profile Backlinks कैसे बनाते हैं इसके बारे में तो आपने अच्छी तरह से जान लिया है लेकिन केवल Backlinks बनाने से ही काम नहीं चलता है उसको गूगल में इंडेक्स भी होना जरूरी होता है क्योंकि जब तक आपकी Backlinks गूगल में इंडेक्स नहीं होगी तब तक आपके ब्लॉग को Backlinks नहीं मिलेगा 

तो अपनी Profile Backlinks को Index करने के लिए उस वेबसाइट पर High Quality Content लिख सकते हैं जब उस वेबसाइट पर High Quality Content लिखेंगे तो गूगल आपकी पोस्ट को इंडेक्स करेगा और साथ में आपकी Backlinks को Index करेगा 

इसके अलावा आप Ping Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे अगर किसी भी लिंक को उस टूल में Paste करके Ping करते हैं तो उस लिंक वाली पोस्ट बहुत जल्दी Index होती है इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality Profile Backlinks बना सकते हैं और उसे Index भी कर सकते हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ(Profile Backlinks Kaise Banaye In Hindi)

क्या Profile Backlinks बनाने से ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है?

जी हाँ Profile Backlinks बनाने से ब्लॉग का DA और PA बढ़ता है जिसके कारण सर्च में आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी बढ़ती है। 

क्या Profile Backliniks से ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ाई जा सकती है?

हाँ जब Profile Backlinks बनाते हैं तो आपके ब्लॉग Ranking बढाती है जिसके कारण गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की Authority भी बढ़ती है। 

निष्कर्ष:(Profile Backlinks कैसे बनायें?)

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट Profile Backlinks कैसे बनायें जरूर पसंद आयी होगी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Profile Backlinks बनाने से लेकर Profile Backlinks कैसे Index करते हैं इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ 

अगर फिर भी आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या फिर इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है तो कमेंट में जरूर बतायें और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment