15+ Best Keyword Research Tools For Bloggers In Hindi-2024

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो अपने Keyword Research Tools का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि जब On Page SEO की बात करें तो Keyword Research का नाम सबसे पहले आता है लेकिन जो नए Blogger होते हैं उसको Keyword research टूल के बारे में पता नहीं होता है तो आज इसीलिए Best Keyword Research Tools For Bloggers In Hindi इस पोस्ट को लिखा हूँ 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

जिसमे मैं 20 Best Keyword Research Tools In Hindi के बारे में बताया हूँ हो सकता है की आप इसमें से किसी Tool के बारे में पहले से ही जानते हैं और कुछ टूल के बारे में नहीं जानते होंगे तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बेस्ट टूल कौन सा है इसके बारे में जानते हैं। 

Keyword Research Tools क्या होते हैं?

इंटरनेट पर ये ऐसे Tools होते हैं जिसकी मदद से हम गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर सर्च किये जाने वाले Keyword का Search Valume और उसकी CPC ,Keyword Defficulty आदि को जानते हैं उसे हम Keyword Research Tools हैं जिससे हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बेहतर Keyword Research करके उस पर कंटेंट लिखकर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं 

पहले Keyword Research करने के लिए ज्यादा Tools इंटरनेट पर मौजूद नहीं थे लेकिन जब से Blogging की Field में ज्यादा लोग आ रहे हैं और Blogging करके पैसे कमा रहे हैं तब से Keyword Research करने के लिए Tools भी हो गए हैं 

अगर आपको आज के समय में Blogging में सफल होना है तो आपको Keyword Research Tools की हेल्प जरूर लेनी चाहिए जिससे आप Low Competition वाले Keyword को Find कर पायेंगे और उस Keyword पर पोस्ट लिख कर रैंक करके Blogging की Jaurny को सफल बना पायेंगे। 

Best Keyword Research Tools For Bloggers In Hindi

अब चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और Best Keyword Research In Hindi के बारे में जानते हैं Keyword Research करने के कुछ इस प्रकार हैं जिससे अपने Niche से Related Best Keyword Find कर सकते हैं.. 

Google Suggest 

Best Keyword Research Tools की लिस्ट पहले Number पर Google Suggest आता है इससे आप बहुत आसनी से Long Tail Keyword Find कर सकते हैं जब आप गूगल में कोई भी Keyword लिखकर Space बटन Press करेंगे तो आपको बहुत सारे Keyword उससे Related दिखाई देंगे 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

जिसको अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो Google Suggest कोई Keyword Research टूल नहीं है लाये Bloggers के लिए बहुत फायदेमंद हैं जिससे Long Tail Keyword Find करके अपने ब्लॉग को टॉप पर रैंक करा सकते हैं। 

Google Keyword Planner 

अब दूसरे नंबर पर Google Keyword Planner आता है इससे आप किसी भी Keyword का Search Valume,CPC,Competition आदि के बारे में जान सकते हैं यह एक Ads Publiser टूल हैं लेकिन इसको आप Keyword Research करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं 

यह एक Free Keyword Research टूल है जिससे Free में जितने चाहे उतने Keyword Find कर सकते हैं यह Google का ही Product हैं जिसको गूगल Ads Champian चलाने के लिए बनाया है पहले इसका नाम Google Adword था लेकिन इसको अब Google Ads कहा जाता है 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

इसमें जब किसी भी Keyword को लिखकर Search करते हैं तो उससे Related आपको बहुत से Keyword दिखाई देते हैं जिससे आप बहुत कम समय में बहुत से Keyword Find कर सकते हैं। 

Google Trends 

Google Trends भी Google का ही Product है यह भी एक बहुत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है इसकी मदद से आप अपने Niche से Related Trending Keyword Find कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर Instent Traffic आयेगा और इसमें आप किसी Keyword का Graph भी देख सकते हैं 

जिससे किस  कीवर्ड को कब कितनी बार सर्च किया जा रहा है इसके बारे में ग्राफ के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते हैं और अगर आप News Blog बनाये हैं या फिर बनाने की सोच रहे हैं तो ये टूल आपकी बहुत हेल्प करेगा आपके ब्लॉग के लिए टॉपिक रिसर्च करने में जिससे ट्रेंडिंग टॉपिक पर लिखकर जल्दी ही अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं। 

Semrush

यह भी एक बहुत अच्छा Keyword Research टूल हैं इस टूल का इस्तेमाल बहुत से बड़े बड़े Bloggers करते हैं यह Free और Paid दोनों है इसमें आप Free में केवल एक दिन में 3 Searches ही कर सकते हैं अगर आप इससे बहुत से Keyword Research करना चाहते हैं तो आपको Paid Version लेना पड़ेगा 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

इसमें आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Audit भी कर सकते हैं अपने ब्लॉग के SEO(Search Engine Optimization) को बेहतर बना सकते हैं SeMrush Keyword Tool आपकी Keyword Research करने के साथ साथ आपकी ब्लॉग को रैंक कराने में भी मदद करता है। 

Ahref Keyword Generator 

अब Best Keyword Research Tools कौन सी है इसकी लिस्ट में Ahref टूल आता है यह भी Semrush की तरह ही है इसका भी Free और Paid दोनों Version ले सकते हैं अगर Best Keyword Research For Bloggers In Hindi की बात करें तो Ahref Tool सबसे पहले आता है इससे आप Free में Unlimited Keyword Research कर सकते हैं 

जब आप इसका Free वाला Version इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको Keyword का Search Valume और उसकी KD(Keyword Defficulty) और उससे Related बहुत से Keyword और सभी कीवर्ड की KD और Search Valume दिखता है 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

लेकिन अगर आप इसका Paid Version लेते हैं आपको ये भी पता चलता है की कौन से Keyword पर कौन सी वेबसाइट किस Position पर रैंक कर रही है और वो Website कितनी पुराणी है और उसक DA (Domain Authority),PA(Page Authority) कितनी है ये सब पता चलता है 

जिससे आप अनुमान लगा पाते हैं की आपको उस Keyword पर कंटेंट लिखना चाहिए या नहीं लिखना चाहिए और लिखते हैं भी है तो आपकी पोस्ट रैंक करेगी की नहीं तो इस हिसाब से इससे Best Keyword Find कर सकते हैं अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप इसका Free Version भी use कर सकते हैं। 

Ubbersuggest 

Ubbersuggest भी एक बहुत अच्छा Keyword Research है इस टूल को SEO Expert Neel Pateil जी ने बनाया है इसको आप Free और Paid दोनों Version में Use कर सकते हैं लेकिन इसमें आप Free में एक दिन में केवल 3 Searches ही कर सकते हैं इसमें आपको Keyword की Defficulty,Search Valume,CPC आदि दीखता है 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

अगर इससे Unlimited Keyword Find करना चाहते हैं तो इसका Paid Version लें जिसके बाद आप Unlimited Keyword Research कर पायेंगे इसका Chrome Extension भी आता है अगर इसको अपने Chrome Browser में Install करते हैं तो इससे आप एक दिन में 40 Searches कर सकते हैं तो इस प्रकार से बेहतर Keyword Find कर सकते हैं। 

Keysuggest 

Keysuggest भी एक बहुत ही अच्छा Keyword Tool है जिसकी मदद से आप इसमें जब कोई Keyword Search करते हैं तो आपको उस Keyword का Search Valume,Keyword Defficulty,CPC ,Graph आदि दिखता है जिससे आप बेहतर Keyword Research कर पते हैं 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

मैं खुद अपने ब्लॉग के लिए Keyword Research करने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करता हूँ पहले इसको आप फ्री में use कर सकते थे लेकिन ये बिलकुल paid हो गया है लेकिन 100 रुपये में एक महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इस प्रकार से यह एक best keyword research tool है। 

Keyword Tool io 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

अगर आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भासा में Blogging करते हैं तो आप इस टूल के माध्यम से दोनों भासा में Keyword Research कर सकते हैं इस टूल में आपको Amazon,Bing,Google,Youtube आदि के लिए Keyword Research कर सकते हैं 

जैसा की आप ब्लॉग के लिए Keyword Research कर रहे हैं तो Google को Select करें और कोई Keyword लिखकर सर्च करें इसके बाद आपको उससे रिलेटेड आपको बहुत से कीवर्ड दिखाई देंगे साथ में उसका Search Valume भी दिखाई देगा 

और अगर आप हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर रहे हैं तो Country में India को Select करें जिससे आप हिंदी ब्लॉग के लिए हिंदी में Keyword Research कर पायेंगे। 

KW Finder 

बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल्स की लिस्ट में एक यह भी है इससे आप Keyword Research करने के साथ साथ किसी भी वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं इस टूल को Mangools ने बनाया था यह भी Free और Preamium दोनों टूल है इसमें आपको अपने Google Account से Sing Up करना होता है फिर उसके बात इसमें आप Free में 3 सर्च कर सकते हैं 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

इसमें जब आप किसी भी Domain को डालते हैं तो आपको ये उस वेबसाइट का पूरा analysis करके रिपोर्ट दिखता है जिसमे आपको पता चलता है इस वेबसाइट पर कौन से Keyword से ज्यादा Traffic आ रहा है ये टूल आपको Long tail Keyword find करने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है 

जिससे आप अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं अगर आप बिना लोग इन किये कुछ सर्च करते हैं तो आपको Log In करने के लिए एक Pop up खुलता है जहाँ से आप डायरेक्ट लोग इन कर सकते हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

Keyword Revealer

यह keyword research करने के लिए बहुत Fast Keyword Research Tool है इसमें जब कोई भी कीवर्ड टाइप करते हैं तो इसमें आपको Ok या Search Button पर क्लिक नहीं करना होता है Automatic ही उसके नीचे आपको बहुत सरे Keyword दिखने लगते हैं 

यह बहुत अच्छा Keyword Resarch टूल जो आपको बताता है कौन सा Keyword Ranking के लिए बेहतर जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए Ranking Keyword Find कर लेते हैं इसमें आपको Keyword का CPC(Cost Per Click) भी दीखता है जिससे आप ये भी पता कर पाते हैं किस कीवर्ड पर ज्यादा Earning होने वाली है।  

Soovle 

यह के Customizable Search Engine है जिसमे आपको Google,Amazon, Youtube,Bing का ऑप्शन दिखता है जिससे आप अलग अलग Search Engien के लिए Keyword Research कर सकते हैं इसमें जब आप कोई भी कीवर्ड लिखेंगे तो उससे Related आपको बहुत से Keyword दिखाई देंगे और साथ में उसका अच्छा टाइटल भी suggest करेगा 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

जिससे आप Keyword Research करने के साथ साथ एक बेहतर टाइटल भी Generate कर पाएंगे। 

अगर अभी नए हैं तो यह टूल आपके लिए बहुत बढ़िया है जिसको आप बहुत आसानी से Use कर सकते हैं Begginer इससे बहुत आराम से Keyword Research कर सकते हैं। 

Answer the Public 

Answer The Public भी एक बहुत अच्छा Keyword Research Tool है जिसमे अगर आप एक Word भी लिखते हैं तो आपको उससे Related बहुत से Qustion वाले Keyword Show होते हैं जिसे लोग गूगल में सर्च करते हैं जैसे अगर आप केवल blogging लिख कर सर्च करते हैं तो आपको Blogging से Related बहुत से Keyword Generate करके देगा 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

यह टूल बाकि सभी टूल से बहुत अलग है इसमें आपको बिलकुल अलग तरीके से Keyword दिखता है जिसे आप अपने हिसाब से Select कर सकते हैं। 

Cognitive 

Keyword Research Tool की इस लिस्ट में Cognitive भी आता है यह एक SEO टूल है लेकिन उसके साथ में यह Keyword Exploler भी जिससे आप अपने ब्लॉग का SEO चेक करने के साथ साथ Keyword Research भी कर सकते हैं इसमें आप हिंदी भासा के अलावा बहुत से से भासा में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

Kparser

Congnative टूल के बाद अब Kparser आता है जिस प्रकार से अन्य टूल से कीवर्ड रिसर्च सकते हैं उसी प्रकार इस टूल से Country वाइज कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं इससे अगर आप अपने ब्लॉग में किसी country को टारगेट करते हैं आप उसी कंट्री के हिसाब से कीवर्ड रिसर्च भी कर सकते हैं। 

Wordtracker Scout

Wordtracker भी एक बहुत अच्छा Keyword Research टूल है यह Paid टूल है लेकिन इसमें Sing Up करने के बाद आप 7 दिन तक Free Trial के लिए Use कर सकते हैं इससे आप किसी टॉपिक से Related बहुत से Keyword और उसका Search Valume,CPC भी देखने को मिलता है 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

सात दिन Trial के बाद इसमें आप Daily के 10 Search कर सकते हैं जिससे आप CSV File में अपने Computer में Save कर सकते हैं। 

Keysearch 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

Keysearch भी एक बहुत अच्छा Keyword Research टूल है यह एक Paid Tool है इसको भी आप एक महीने तक Free Trial के रूप में use कर सकते हैं इसका Trial Totaly Free हैं इसके लिए आपको Credit Card की भी जरूरत नहीं पड़ती है और अगर आप इसका Preamium Version लेना चाहे तो यह बाकि टूल की तुलना बहुत सस्ता पड़ता है। 

Keyword Tool Dominator

Keyword Tool Dominator Free और Paid दोनों Version में आता है इससे आप Free में Keyword Research कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसके ज्यादा Feature का इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके लिए आपको इसका Paid Version लेना पड़ेगा। 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

Keyword Everywhere 

Best Keyword Research Tools For Bloggers In Hindi की लिस्ट में एक यह भी Tool है जिससे आप Keyword Reserach कर सकते हैं इसका Chrome Extension भी आता है जिससे जब कोई कीवर्ड अपने Chrome Browser में सर्च करते हैं तो जीतनी भी ब्लॉग और वेबसाइट सर्च में दिखाई देती है सभी Domain age भी दिखता है 

जिससे आप Keyword research करने के साथ साथ ये भी चेक कर सकते हैं किस Keyword पर आप Rank कर सकते हैं। 

Keyword Intent Io 

Best Keyword Research Tools For Hindi Blogger In Hindi

यह भी Keysuugest की तरह ही Keyword Research टूल है जिसमे आप जब कोई Keyword सर्च करते हैं तो उस Keyword का CPC ,Competiton,search valume और Graph भी दिखता है जिससे आप अनुमान लगा पाते हैं की किस कीवर्ड पर कंटेंट लिखना चाहिए और किस कीवर्ड पर नहीं लिखना चाहिए। 

FAQ(Best Keyword Research Tools कौन से हैं?)

Free Keyword Research Tool कौन सा है?

Google Keyword Planner एक बहुत अच्छा Keyword Research Tool है इसको गूगल द्वारा बनाया गया है इससे Free में Unlimited Keyword Research कर सकते हैं।

क्या Ahref से फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं?

जी हाँ आप Ahref से Free में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं इसके लिए आप गूगल में Ahref Free Keyword Generater लिख कर सेर्च करें जिसके बाद आप इसके Free वाले टूल पर चले जायेंगे अब इसमें आप Free में Keyword Research कर सकते हैं। 

निष्कर्ष:(Best Keyword Research Tools For Bloggers In Hindi)

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको Google Auto Suggest और Ahref Free Keyword Generater का इस्तेमाल कर सकते हैं फिर इसके बाद जब Blogging से पैसे कमाने लगे फिर उसके बाद Paid Tools की और जा सकते हैं मुझे उम्मीद है की आपको Best Keyword Research Tools For In Hindi यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी 

अगर इसमें से आपको कोई Keyword पसंद आया होगा या फिर मेरी इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताये अगर इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो Keyword Research करने में Help हुई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

2 thoughts on “15+ Best Keyword Research Tools For Bloggers In Hindi-2024”

Leave a Comment