आज के समय में Mobile यूजर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और इंटरनेट से कोई जानकारी लेनी हो तो अपने मोबाइल का ही Browser ओपन करके उसमे सर्च करते हैं जिससे सभी ब्लॉगर के मन में यह सवाल रहता है की आखिर अपनी वेबसाइट या Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें तो अगर आप भी अपने ब्लॉग और वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
इस पोस्ट में मैं अपने ब्लॉग कर वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरा Step by Step बताया हूँ जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं
तो चलिए बिना देर किये ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाते हैं इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
अपनी Website और Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें?
ब्लॉग और वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताया हूँ जो इस प्रकार है…
Mobile Friendly Theme चुनें
अगर आप अपने ब्लॉग को बहुत आसानी से और बहुत काम समय में अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना चाहते हैं तो Blog और Website को Responsive कैसे बनाये इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर ये आता की आप अपने ब्लॉग के Mobile Friendly Theme चुने
जब आप अपने ब्लॉग में कोई अच्छी Mobile Friendly Theme चुन लेते हैं तो आपका आधा काम यहीं हो जाता है क्योंकि Mobile Friendly Theme को चुनने के बाद आपकी ब्लॉग और वेबसाइट लगभग 50% Mobile Friendly हो जाता है
इसके बाद उसे आप उसे अपने हिसाब से Customize करें जिससे जब कोई यूजर आपका ब्लॉग अपने Mobile में Open करें तो बहुत जल्दी से Open हो जाये और ब्लॉग के कंटेंट को अच्छे Read कर सके इसलिए लिए Generatepress या Astra Theme को Install कर सकते हैं।
अपने वेबसाइट और ब्लॉग का Design Simple रखें
ब्लॉग को Mobile Friendly कैसे बनाते हैं इस पोस्ट में आगे बढ़ते हुए अब ब्लॉग के Design की तरफ चलते हैं आप अपने ब्लॉग का Design Simple रखें जिससे आपका ब्लॉग किसी भी Device में बहुत जल्दी Open सके अपने ब्लॉग को आप ज्यादा चमक धमक न बनायें
जिससे आपको ज्यादा CSS Use करने की जरूरत होगी और ज्यादा CSS का इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग की Loading Speed Slow हो जाएगी जिससे User Experience ख़राब होगा और आपके ब्लॉग के रैंकिंग पर बुरा असर पड़ेगा।
Mobile Friendly Plugins को Install करें
अब इसके अलावा बहुत से Plugins आते हैं अगर आपका ब्लॉग WordPress है तो Plugins का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Mobile Friendly बना सकते हैं मैं आपको Suggest करूँगा की आप Wptouch को अपने ब्लॉग में Activate करें
जिसे Activate करते ही आपका ब्लॉग Mobile Device में सही से Open होने लगेगा और इसका बड़ा फायदा ये है की जब किसी Mobile में अपने Device को अपने ब्लॉग को Open करेंगे तभी ये Plugin काम करेगा जिससे आपके ब्लॉग में Mobile Usability का Error नहीं आयेगा।
ब्लॉग Content का Font Size सही रखें
चलिए Blog ko Mobile Friendly Kaise Banaye इस पोस्ट में आगे बढ़ाते हैं जिसमे अब अपने ब्लॉग के Content का Size set करें जिसमे आप Content का Size न तो ज्यादा बड़ा रखें और न तो ज्यादा छोटा रखें क्योंकि जब Font Size ज्यादा बड़ा रहेगा तो Desktop में अच्छा दिखेगा
और Mobile में सही नहीं दिखेगा और जब Font Size ज्यादा छोटा रहेगा तो Mobile में सही दिखेगा लेकिन Desktop में सही नहीं दिखेगा इसलिए आप अपने ब्लॉग के Content का Size 17px या 16px रखे यह ब्लॉग के लिए बहुत ही अच्छा Size है
जो की सभी Device में अच्छा दिखता है जिससे आपके ब्लॉग में Small Text To Read का Error नहीं आयेगा और आपके ब्लॉग की Indexing Fast हो जायेगी।
Image Size सही रखें
Font Size के बाद चलिए अब Content के Image के Size की ओर चलते हैं इसमें भी आप अपने कंटेंट में जो भी image को Use करते हैं उसका साइज आप Normal रखें ताकि Image किसी भी Device में Proper दिखे जिसमे आप Image के Size को 650*350 रख सकते हैं जो की Image के लिए बहुत Better Size है
और किसी Device में सही से Open होगी जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और ट्रैफिक भी बढ़ेगा।
AMP Plugin को Install करें
इस पोस्ट को इतना पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग को mobile Friendly कैसे बनाया जाता है इसके बारे में जान लिया अब आप अपने ब्लॉग में AMP Plugin को Install करें जिससे Mobile Device में आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast हो जायेगी
क्योंकि कोई भी ब्लॉग Desktop में बहुत Fast Open होता है लेकिन Mobile Device के लिए आपको AMP Plugin या कोई Catch Plugin को Install करने की जरूरत होती है जिससे Mobile या किसी भी Device में आपका ब्लॉग बहुत Fast Open होगा।
Mobile Verson में अलग से Customize करें
इस पोस्ट में मेरे द्वारा बताये गये स्टेप को फॉलो करने के अलावा आप चाहे तो अपने ब्लॉग को Mobile Device के लिए अलग से Customize कर सकते हैं लगभग सभी वर्डप्रेस थीम में अलग अलग Device के लिए Customize करने का Option होता है
जिससे आप अलग अलग Device के लिए Customize कर सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग किसी भी Device में अच्छा दिखेगा।
अच्छा Content लिखें
अपने ब्लॉग के लिए अच्छा कंटेंट लिखें जिसमे आप Bullet Point और Short Paragraph में कंटेंट लिखें जिससे आपकी पोस्ट और भी सुन्दर दिखेगी और कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकेगा और आपकी पोस्ट को पूरा पढ़ेगा
और जब कोई आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकता है तो ब्लॉग का Bouns Rate कम होता है जिससे SERP(Search Engien Result Page) में आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढाती है।
Image को Compress करें
आप अपने ब्लॉग में जिस भी Image को use करें उसे Compress करें जिससे आपके Image की Size कम हो जायेगी और काम Size होने के कारण आपका ब्लॉग Mobile Device में अच्छे से खुलेगा और आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी।
Blog और Website Mobile Friendly कैसे चेक करें
अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनायें इसके बारे तो अपने जान लिया लेकिन अब बात आती है की आपका ब्लॉग और वेबसाइट Mobile Friendly है की नहीं कैसे चेक करें तो इसके लिए आप इन Steps को Follow करें
- सबसे पहले आप किसी भी Browser को Open करें और उसमे Mobile Friendly Test लिख कर Search करें अब पहले नंबर पर जो Website आएगी उस पर क्लिक कीजिये या इस लिंक पर क्लिक कीजिये
- आप आप उस Website के Mobile Frienldy Cheker टूल पर चले जायेंगे अब इसमें आप अपने ब्लॉग का डोमेन नाम या फिर अपने ब्लॉग का Link Paste कीजिए
- इसके बाद Test URL पर क्लीक कीजिये उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का Result दिखाई देगा जिसमे आपको पता चलेगा की आपका ब्लॉग Mobile Friendly है की नहीं अगर आपका ब्लॉग और वेबसाइट Mobile Friendly रहेगा तो आपको उसका Reason भी पता चल जायेगा।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- International Blogging क्या है और कैसे करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- 5 Best Blogging Platforms In Hindi
- किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है?
- Bloggers के लिए सबसे अच्छा SEO टूल कौन सा है
ब्लॉग और वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना क्यों जरूरी है
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद अपने तो जान लिया की अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Mobile Friendly कैसे बनाते हैं लेकिन अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की ब्लॉग और वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना क्यों जरूरी होता है
तो आपको पता ही होगा की दुनिया में टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से फ़ैल रही है और आज के समय में लगभग सभी के पास एक Smartphone होता है यानि Mobile के यूजर बहुत ज्यादा हो गये हैं और जब किसी को किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेनी हो तो अपने फ़ोन के Browser में उस Quary को Search करता हैं
और आपका ब्लॉग और वेबसाइट Mobile Friendly रहेगा तभी किसी Mobile में Open होगा और Mobile Device से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा इस किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना जरूरी होता है।
Blog को Mobile Friendly बनाने के फायदे
Blog को Mobile Friendly कैसे बनाये ये जानने के बाद चलिए अब इसके फायदे के बारे में जानते हैं इस प्रकार हैं
- इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर मोबाइल से भी ट्रैफिक आता है जिसके कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहती है।
- जब आपके ब्लॉग ज्यादा ट्रैफिक आता है तो ब्लॉग से आपकी कमाई भी ज्यादा होती है।
- जब ब्लॉग और वेबसाइट Mobile Friendly रहता है तो आपका कंटेंट पढ़ने में अच्छा लगता है जिससे आपकी कोई भी ब्लॉग पोस्ट यूजर पूरा पढ़ेगा।
- यूजर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकेगा जिससे आपके ब्लॉग का Bouns Rate कम होगा।
- ब्लॉग और वेबसाइट का Mobile Friendly होने के कारण आपके आपके ब्लॉग का Design काफी अच्छा दिखता है
- SERP(Search Engien Result Page) में आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है।
- ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होने से ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल बहुत जल्दी मिलता है।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- Blog Niche कैसे चुने?
- Blogging करके पैसे कैसे कमायें?
- हिंदी में SEO Friendly Article कैसे लिखें?
- नए Bloggers के लिए(50+ Best Blogging Tips in Hindi)
- Blogging के कितने फायदे हैं?
- हिंदी ब्लॉग का SEO कैसे करें?
- WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनायें?
- अपने Blog पर ट्रैफिक कैसे लायें?
- Successful Blogger कैसे बने?
FAQ:(blog ko mobile frienldy kaise banaye)
क्या ब्लॉग और वेबसाइट का Mobile Friendly होने से रैंकिंग बढ़ती है?
जी हाँ जब आपका ब्लॉग या वेबसाइट Mobile Friendly रहेगा तो आपके ब्लॉग की रैंकिग बढ़ेगी जिससे आपके ब्लॉग Earning भी ज्यादा होगी।
क्या Adsense का अप्रूवल लेने के लिए ब्लॉग का Mobile Friendly होना जरूरी होता है?
हाँ अगर आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Aproval लेना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग का Mobile Friendly होना बहुत जरूरी है।
निष्कर्ष:(Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें)
दोस्तों मैं आसा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें इसके बारे में पूरा विस्तार से और बिलकुल आसान भाषा में बताने की कोशिस किया हूँ
अगर फिर आपको लगता है की मेरे इस आर्टिकल में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है और ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाते हैं इससे related कोई Dout हो तो कमेंट में जरूर पूछे जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने का मौका मिलेगा
इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने में Help मिली हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।