20+ New Bloggers Common Mistakes In Hindi -2024 

क्या आप भी एक ब्लॉगर हैं या फिर Blogging करने की सोच रहे हैं तो आपको भी New Bloggers Common Mistakes In Hindi के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि बहुत से ब्लॉगर Blogging में बहुत सी गलती करते हैं जिसके कारण वो Blogging में सफल नहीं हो पाते हैं तो इसी के बारे में इस पोस्ट लिखा हूँ जिससे अगर आप भी Blogging किसी प्रकार की गलती कर रहे होंगे तो उसे सुधर पायेंगे 

New-Bloggers-Common-Mistakes-In-Hindi

तो चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं और ब्लॉगर को कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए इसके बारे में जानते हैं। 

New Bloggers Common Mistakes In Hindi 

नए ब्लॉगर Blogging की Jaurny में ये गलतियां करते हैं जिसके कारण वो Blogging में सफल नहीं हो पाते हैं जिनके बारे में मैं निचे इस प्रकार से बताया हूँ। 

सही Niche न चुनना

नये Bloggers सबसे पहले तो यही गलती करते हैं की वो अपने ब्लॉग के लिए सभी Niche का चुनाव नहीं करते हैं क्योंकि नए ब्लॉगर को Blogging के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वो समझ नहीं पाते हैं की किस Niche में कितना Comptetion है जिससे वो गलत Niche का चुनाव कर लेते हैं और उसी Niche पर Blogging शुरू कर देते हैं 

और उस Niche पर Competition High होने के कारण उसकी कोई ब्लॉग पोस्ट SERP(Search Engine Result Page) में रैंक नहीं करती है और Low Competition Niche को Find भी कर लेते हैं तो ऐसे Niche को Find करते हैं जिस Niche में उनको ज्यादा जानकारी नहीं होती है और कुछ पोस्ट लिखने के बाद उनको समझ नहीं आता है की अब किस टॉपिक पर पोस्ट लिखें 

जिसके कारण वो अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना बंद कर देते हैं और इसी के कारण उनका ब्लॉग रैंक नहीं करता है। 

सही Domain Name न चुनना

अब New Bloggers Common Mistakes In Hindi या Blogging Common Mistakes In Hindi की बात करें तो इसमें दूसरे नंबर पर यही आता है की नए ब्लॉगर ब्लॉग के लिए सही Domain का चुनाव नहीं करते हैं क्योंकि Blogging में सफल होने के लिए सही Niche चुनने के बाद आपको सही Domain को भी चुनना होता है 

जब नए Bloggers सही Domain का चुनाव नहीं कर पते हैं और कम पैसे के लिए सही Domain Leval नहीं खरीदते हैं और खरीदते हैं भी हैं तो अपने Domain में अपने ब्लॉग के niche को Add नहीं करते हैं जिसके करने Search Engien आपके ब्लॉग के Topic के बारे में जल्दी समझ नहीं पाते हैं जिसके कारण वो जिस टॉपिक पर अपने ब्लॉग के बनाते हैं 

उसी टॉपिक के कीवर्ड पर उनका ब्लॉग रैंक नहीं है और इसी कारण Bloggers Blogging छोड़ने की सोचने लगते हैं। 

Keyword Research न करना

अगर Blogging में कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए या नये Bloggers को कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए इसके बारे में देखा जाय तो कुछ ब्लॉगर नए गलती करते हैं कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखने के लिए Keyword Research नहीं करते हैं जो की बहुत बड़ी गलती करते हैं क्योंकि नए ब्लॉगर को Keyword Research सही से करना नहीं आता है 

और जिन लोगों को आता भी है तो वो लोग Keyword Research ने ज्यादा समय लगाने के कारण वो Keyword research नहीं करते हैं जिससे उनको Keyword के Search Valume और Competition के बारे में पता नहीं होता है और वो ऐसे कीवर्ड पर कंटेंट लिख देते हैं जिसका Competition high होता है या तो Search Valume ही नहीं होता है 

जिसके कारण उनकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक करती है और वो Blogging छोड़ने की सोचने लगते हैं तो इस तरह की भारी Mistakes आप भी Blogging में कर रहे हैं तो इस सुधारें। 

सही Format में Content लिखना

लगभग सभी नए ब्लॉगर Blogging करते समय ये गलती जरूर करते हैं की वो Content को सही Format में नहीं लिखते हैं जिससे यूजर को उनका कंटेंट पढ़ने में अच्छा नहीं लगता है और यूजर उस पोस्ट को पूरा नहीं पढ़ते हैं जिसके कारण उनके ब्लॉग का Bouns Rate बढ़ जाता है और उसके Blogs की Ranking Down हो जाती है 

सही Format मतलब कंटेंट को छोटे छोटे Paragraph में नहीं लिखते हैं और उसमे Bullet Point का इस्तेमाल नहीं करते हैं और Heading और Sub Heading का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिससे उनका Content User Friendly नहीं रहता है।  

Search Intent को न समझाना 

और कुछ ब्लॉगर तो बिना सर्च इंटेंट को समझे अपने कंटेंट में कुछ भी लिखना शुरू कर देते हैं और उसे Publish भी कर देते हैं जिससे यूजर उस आर्टिकल को पढ़कर संतुस्ट नहीं होता है यानि उसको उस Quory के बारे में सही Answer नहीं मिलता है 

जिससे वो उस ब्लॉग  ब्लॉग को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर चले जाते हैं और इसके कारण दसरे ब्लॉग की पोस्ट टॉप पर रैंक करने लगाती है और उस ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो जाती है जो बिना Search Intent को समझे कंटेंट को लिखते हैं। 

SEO सही से न करना 

कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट अच्छा लिखते हैं लेकिन वो SEO(Search Engien Optimization) पर ध्यान नहीं देते हैं जबकि किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए उस ब्लॉग और वेबसाइट का SEO करना बहुत जरूरी होता है तभी वो गूगल में रैंक में रैंक करते हैं गूगल खुद SEO को Ranking Factors को अलग अलग करने की सोच रहा है 

और फिर भी SEO बहुत बड़ा Ranking Factors होता है जो लोग अपने कंटेंट को SEO Friendly नहीं बनाते हैं उनका गूगल में रैंक करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि Google की कई Updates आने के बाद भी SEO काम करा है तो अगर आप भी SEO पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो ऐसी गलती न करें। 

ब्लॉग पोस्ट का URL बार बार Change करना 

कुछ Blogging में एक Mistakes ये भी करते हैं की वो अपने ब्लॉग पोस्ट या वेब पेज का URL बार बार बदलते रहते हैं जो की Google के algorithm के खिलाफ है ऐसा करने से ब्लॉग spam में चला जाता है जिससे उस ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो जाती हैं क्योंकि एक बार जो यूआरएल गूगल में इंडेक्स हो जाता है उसे बार बार चेंज करने से गूगल को ये Spam लगाने लगता है 

जिससे गूगल उस कंटेंट को सर्च में बहुत निचे कर देता है और नए ब्लॉगर इसके बारे में समझ नहीं पाते हैं जिससे उनके ब्लॉग की Ranking Improve नहीं हो पाती है। 

कंटेंट में पूरी जानकारी न देना 

कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट में पूरी जानकारी नहीं देते हैं ऐसी गलती नए ब्लॉगर के साथ साथ पुराने ब्लॉगर भी गलती हैं जो किसी Keyword पर आर्टिकल लिखते हैं तो वो उस कीवर्ड के अनुसार उस पोस्ट में पूरी जानकारी नहीं देते हैं जिससे अगर कोई यूजर उनके ब्लॉग पर आता है तो वो उनके पोस्ट देखता है उस ब्लॉग पोस्ट में पूरी जानकारी न होने के कारण वो उस पोस्ट को छोड़कर दूसरे पोस्ट पर चला है 

जिससे वो यूजर जिस ब्लॉग पोस्ट पर जाता है उस ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है और पहले वाले ब्लॉग की रैंकिंग डाउन होने लगती है। 

कंटेंट की Quality पर ध्यान नहीं देना 

अब New Bloggers Common Mistakes In Hindi की इस लिस्ट अब आता है कंटेंट की Quality पर ध्यान न देना नए ब्लॉगर की यह बहुत बड़ी गलती होती है की वो अपने कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान नहीं देते हैं और बहुत से Low Quality Content अपने ब्लॉग पर लिख देते हैं जिसके बाद वो Google Adsense के अप्रूवल के  Apply करते हैं 

तो उसको Low Value Content का Error देखने को मिलता है और उनके ब्लॉग पर Google Adsense का Aproval नहीं मिलता है और कंटेंट की Quality Low होने के कारण उनकी पोस्ट गूगल में रैंक भी नहीं करती है तो अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो आज से और अभी से बंद कर दें। 

ब्लॉग के डिज़ाइन पर ध्यान न देना 

अगर नए ब्लॉगर कौन सी गलती करते हैं जिससे उनका ब्लॉग रैंक नहीं करता है इसकी बात करें तो नए ब्लॉगर सबसे पहले अपने ब्लॉग की डिज़ाइन पर ध्यान नहीं देते हैं और केवल पोस्ट लिखते हैं और ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर पैसे कमाने की सोचते हैं जो उनकी बहुत बड़ी भूल होती है सबसे पहले उनको अपने ब्लॉग को अच्छे से Customize करना चाहिए 

ताकि जब भी कोई यूजर उनके ब्लॉग पर आये तो वो उस ब्लॉग का Customization देख कर उस ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुके और उसकी ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें और जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग का डिज़ाइन सही नहीं रखता है तो उनके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक नहीं रुकता है जिसके कारण उसके ब्लॉग की रैंकिंग Down हो जाती है। 

लगातार काम न करना 

नए ब्लॉगर जब Blogging की शुरुवात करते हैं तो शुरू में उनके पास पैसे नहीं हैं जिसके कारण वो पैसे कमाने के कोई और काम करते हैं और Part Time में Blogging कर रहे होते हैं जिसके कारण वो Blogging में अपना पूरा समय नहीं दे पाते हैं और अपने ब्लॉग पर लगातार काम नहीं कर पाते हैं

अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं आपको एक सलाह देता हूँ जिससे आप कम समय में भी अपने ब्लॉग पर लगातार काम कर पायेंगे अगर एक हफ्ते में अपने ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते हैं तो कोई एक दिन चुन लीजिये उसी दिन पोस्ट पब्लिश कीजिये और अगर आप एक महीने में एक पोस्ट लिख सकते हैं तो कोई एक Date चुन लीजिये और उसी Date हमेश पोस्ट पब्लिश करें 

इस प्रकार से आप कम समय में भी अपने ब्लॉग पर लगातार काम कर पायेंगे और एक Successful Blogger बन पायेंगे। 

पैसे के लिए ब्लॉग बनाना 

अगर Blogging Mistakes In Hindi में देखा जाय तो नए ब्लॉगर यह गलती जरूर करते हैं की वो पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनांते हैं जिसके कारण वो अपने ब्लॉग पर कम और पैसे कमाने पर ध्यान बहुत ज्यादा देते हैं जिससे वो अपने ब्लॉग पर सही से काम नहीं कर पाते हैं और एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाते हैं तो अगर आप भी इसी प्रकार से सोचते हैं तो मैं आपको बता दूँ की आप सबसे पहले अपने ब्लॉग के बारे में सोचे और अपने ब्लॉग के लिए Audiance बनायें 

और आप Audiance बना लेंगे तो ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई कमी नहीं रहेगी जिसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा और आप अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा पायेंगे। 

पुरानी पोस्ट Update न करना

कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग की पुरानी पोस्ट को Updates नहीं करते हैं जिसके कारण अगर उनकी पोस्ट रैंक भी कर रही होती है तो उसी टॉपिक पर अगर कोई दूसरा ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर नया Updated Content लिखकर पोस्ट कर देता है तो उसकी पोस्ट रैंक करने लगती है क्योंकि गूगल हमेशा Updated Content को Ranking देता है 

और वो Blogger अपने ब्लॉग के पोस्ट को अपडेट करता रहता है तो उसकी ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग कभी भी डाउन नहीं होती है। 

Enternal और External Link न करना

कुछ ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं  लिखने के तुरंत बाद वो उसे Publish कर देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए किसी भी पोस्ट को Publish करने से पहले उस पोस्ट से related Enternal और External Link करना चाहिए जिससे यूजर उस पोस्ट के साथ साथ उस पोस्ट रिलेटेड पोस्ट को भी पढ़ता है जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है। 

Copy Paste करना 

कोई भी ब्लॉगर सुरुवात में Copy Paste जरूर करता है क्योंकि उसको Blogging के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है इसलिए वो Copy Paste करके Blogging करने लगते हैं और वो Blogging में सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि गूगल केवल High Quality कंटेंट को रैंकिंग देता है तो आप ऐसी गलती न करें अपने ब्लॉग के लिए खुद से High Quality Content लिखें या तो किसी Writer से भी कंटेंट लिखवा सकते हैं। 

Multi Niche पर काम करना 

नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए और पैसे कमाने के लिए एक से ज्यादा टॉपिक पर पोस्ट लिखने लगते हैं और के समय 2024 में Blogging में इतना ज्यादा Competition बढ़ गया है की Multi Niche ब्लॉग को रैंक कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है तो अगर आप भी Multi Niche बनाये हैं या बनाने की सोच रहे हैं तो मेरी आपसे गुजारिश है आप Micro Niche ब्लॉग पर काम करें क्योंकि Multi Niche की तुलना में Micro Niche ब्लॉग रैंक करने में बहुत कम समय लगता है। 

Backlinks न बनाना 

कुछ blogging में सब कुछ सही करते हैं लेकिन Backlinks नहीं बनाते हैं क्योंकि Backlinks गूगल के लिए बहुत ही Important Ranking Factor है जब आप अपने ब्लॉग के लिए backlinks बनाते हैं तो आपके ब्लॉग की Indexing और Ranking दोनों Fast हो जाती है और आप एक Successful Blogger बन पाते हैं 

तो इसलिए आप Blogging में सफल होने के लिए Backlinks जरूर बनायें जिससे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ला पायेंगे और अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा पायेंगे। 

Image को SEO Friendly न बनाना

Content के साथ साथ Image का भी SEO Friendly होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि गूगल सर्च में एक Image का भी Section होता है अगर आप अपने ब्लॉग के Image का SEO(Search Engien Optimization) सही से करते हैं तो Image वाले Section में आपकी Image रैंक करती है जहाँ से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है 

इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं और अपने ब्लॉग को पॉपुलर बना सकते हैं। 

Comment का Reply न देना

अपने Audiance के कमेंट का Reply न देना बहुत बड़ी गलती होती है जब कोई अपने यूजर के कमेंट का रिप्लाई नहीं देता है तो यूजर को लगता है की इस ब्लॉग का Owner Active नहीं रहता है या तो घमण्डी है जिसके कारण वो उस ब्लॉग पर जाना बंद कर देते हैं जिससे उस ब्लॉग की Audiance भी चली जाती है और ट्रैफिक भी कम हो जाता है तो आप ऐसी गलती कभी न करें कमेंट कर reply जरूर दें। 

Patience न रखना 

अब New Bloggers Common Mistakes In Hindi कि इस लिस्ट में सबसे लास्ट में आता है Patience न रखना क्योंकि Blogging में काम के साथ साथ Patience भी रखना बहुत जरूरी होता है कुछ लोग कुछ दिन तक Blogging करते हैं और Response न आने के बाद Blogging छोड़ देते हैं तो आप ऐसी गलती बिलकुल न करें Blogging में सफल होने के लिए Patience रखने की जरूरत होती है। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

निष्कर्ष:(New Bloggers Common Mistakes In Hindi)

अगर आप इस पोस्ट में मेरे द्वारा बताई गयी New Bloggers Common Mistakes In Hindi की सभी गलती को सुधारते हैं तो आपको Blogging में सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है क्योंकि नए ब्लॉगर इन गलतिओं को जरूर करते हैं तो अगर आप इस में से किसी गलती को कर रहे थे तो उसको सुधारिये और अच्छे से Blogging कीजिये 

अगर इस पोस्ट से कोई सवाल आपको पूछना है या Blogging में कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए इसके बारे में कुछ पूछना है तो कमेंट में पूछ सकते हैं और साथ में आप इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment