15+ Best WordPress SEO Plugins In Hindi -2024

जब कोई नया ब्लॉगर Blogging की शुरुवात करता हैं तो उसको SEO के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है अगर आपका ब्लॉग WordPress हैं तो मैं इस पोस्ट में Best WordPress SEO Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का बेहतर SEO(search engine optimization) कर पायेंगे 

Best WordPress SEO Plugins In Hindi

अगर आप मेरे द्वारा बताये गए इन Plugins के बारे में अच्छी तरह से जान लेते हैं तो आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट का SEO करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और बहुत आसानी से अपने ब्लॉग का SEO कर पायेंगे तो चलिए अब Best SEO Plugins For WordPress In Hindi के इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

WordPress Plugins In Hindi

WordPress दुनिया का सबसे बड़ा CMS है इंटरनेट पर जितने पर ब्लॉग और वेबसाइट Run करते हैं उसमे से 70% WordPress पर ही बने हैं WordPress में आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को बहुत आसानी से Design कर सकते हैं और इसमें अपने ब्लॉग और वेबसाइटका बेहतर SEO(Search Engien Optimization) भी कर सकते हैं 

जब वर्डप्रेस पर जब आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनते हैं तो कुछ जरूरी Plugins होते हैं जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग का Setup Up और Design कर पाते हैं तो इसीलिए आज हम इस पोस्ट में अच्छी WordPress SEO Plugins कौन सी है इसके बारे में बात करने वाले हैं 

क्योंकि बिना Plugins के आप WordPress Blog में कुछ नहीं कर सकते हैं बस पोस्ट लिखकर उसको जैसे के तैसे Publish कर सकते हैं लेकिन उसको Optimize करने के लिए Plugins की जरूरत पड़ती हैं इस प्रकार से ये कह सकते हैं की WordPress में किसी भी काम को बेहतर करने के लिए Plugins बहुत जरूरी होता है। 

Best WordPress SEO Plugins In Hindi

Plugins के बारे में अपने तो जान लिए है लेकिन इस पोस्ट का Main Point हैं Best SEO Plugins के बारे में जानना है जिससे आप अपने ब्लॉग का और ब्लॉग पोस्ट का सही से SEO(Search Engine Optimization) कर पायेंगे और आपकी सभी पोस्ट पहले Page पर रैंक करेगी 

और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर पायेंगे इसीलिए मैं आपको नीचे कुछ SEO Plugins के बारे में बताया हूँ जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग को बेहतर Customize और SEO कर पायेंगे।  

Rank Math SEO Plugin

Rank Math बहुत ही अच्छा SEO प्लगइन है जो Best WordPress SEO Plugins In Hindi की लिस्ट में पहले नंबर आता है इसे मैं खुद अपने ब्लॉग का SEO करने के लिए Use करता हूँ इसमें आप ब्लॉग का Full SEO कर सकते हैं और अपने Content को SEO Optimize कर सकते हैं ये Plugins Free और Paid दोनों Version में आता है 

जिसमे आपको Free में ही बहुत ज्यादा Feature देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से इसका Paid Version लेने की जरुरत ही नहीं पड़ती है अगर आप नया ब्लॉग बनाये हैं तो उसका SEO(search engien optimzation) करने के लिए Rankmath बहुत अच्छा Plugins हैं मैं इस प्लगइन को शुरू से ही use करता हूँ इसलिए आपको भी Suggest कर रहा हूँ इसके Feature हैं जो इस प्रकार हैं… 

  • ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए Suggestion देता है जिसे आप समझ कर अपने कंटेंट seo friendly बना सकते हैं। 
  • Rank Math की मदद से आप अपनी ब्लॉग पोस्ट या पेज का यूआरएल SEO Friendly बना सकते हैं। 
  • इसमें Ai Feature भी Add हुआ है जिसके माध्यम से आप अपने टॉपिक के According और जानकारी ले सकते हैं और High Quality कंटेंट लिख सकते हैं। 
  • Keyword Density चेक कर सकते हैं। 
  • XML Sitemap फ्री में Generated कर सकते हैं। 
  • Meta Description और Title को SEO Friendly बना सकते हैं। 
  • इसमें आप Keyword Analysis भी कर सकते हैं जिससे आपको कंटेंट कितना seo optimize है ये पता चलता है। 
  • 404 Error को Redirect करने का ऑप्शन मिलता है। 
  • Rank Math प्लगइन आपको Internal Link और External Link करने के लिए भी Suggestion देता है। 
  • इसमें आप Social Media साइट के लिए बेहतर Description लिखने का Option मिलता है। 

तो ये Rank Math Plugin के कुछ Feature जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग को SEO Friendly बना सकते हैं और सर्च में अच्छी रैंक पा सकते हैं। 

Yoast SEO Plugin 

Yoast SEO भी बहुत अच्छा Plugin हैं WordPress पर इसके 5 Millions से भी ज्यादा यूजर हैं यह बहुत ही पुराना एस इ ओ प्लगइन है जितने भी पुराने ब्लॉगर हैं वो इसी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं इसका हर समय Update आता है रहता है जिस प्रकार से आप Rank Math से अपने ब्लॉग और वेबसाइट का SEO करते हैं उसी प्रकार आप Yoast SEO से भी कर सकते हैं 

इस प्लगइन का Free और Paid दो Version है इसमें फ्री वाले version में ही इतने ज्यादा Feature देखने को मिलते हैं की आपको Paid Version लेने की जरूरत ही नहीं होता है जब आपको अपने ब्लॉग या Bussiness वेबसाइट का Advance SEO करना हो तब आप इसके Paid Version ले सकते हैं इस प्लगइन के कुछ Feature हैं जो इस प्रकार हैं… 

  • Yoast में आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट xml sitemap बना सकते हैं। 
  • इसमें आपको पोस्ट और पेज का Meta Description भी Add करने का ऑप्शन देता है। 
  • इसमें URL को SEO Friendly और User Friendly बना सकते हैं। 
  • Yoast Plugin की मदद से आप.htaccess और robots.txt फाइल को बहुत आसानी से Edit कर सकते हैं। 
  • अपने ब्लॉग में Schema लगा सकते हैं। 
  • Search Console से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Connect कर सकते हैं। 
  • इसमें आप अपने Post और Page के Title को Customize कर सकते हैं। 

तो ये रहे yoast plugin के कुछ top feature जो आपको अपनी ब्लॉग और वेबसाइट को SEO Friendly बनाने में बहुत Help करेंगे। 

All In One SEO Plugin 

All In One SEO जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा की इसमें आप सभी प्रकार का SEO कर सकते हैं ये प्लगइन आपको WordPress में बहुत आसानी से मिल जाता है जिसे आप बहुत आसनी से Install और activate कर सकते हैं वर्डप्रेस में इसके 3 Millions + User हैं इससे आप समझ सकते हैं की यह प्लगइन कितना पॉपुलर है 

जिस प्रकार से आप Rank Math और Yoast SEO से अपने ब्लॉग SEO(Search Engine Optimization) कर सकते हैं जब आप अपने Domain को Hosting से Connect करते हैं तो ये Plugin आपके ब्लॉग में ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाता है चलिए अब इसके भी Feature के बारे में जान लेते हैं जो इस प्रकार है 

  • इसमें आप RSS Content बना सकते हैं। 
  • किसी भी Business Website का Local SEO करने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है। 
  • इसमें आप अपने कंटेंट और ब्लॉग का On Page Analysis कर सकते हैं। 
  • इसमें आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के XML Sitemap Create कर सकते हैं। 
  • इसमें आप Videos Sitemap Create करने का भी Option मिलता है। 
  • इससे Woocommerce वेबसाइट का भी seo कर सकते हैं। 
  • इसमें आपको Robots.txt File Edit करने का Option मिलता है। 
  • इससे आप Social Media Integration कर सकते हैं। 
  • इससे आप बहुत आसानी से Google news Sitemap बना सकते हैं। 

The SEO Framework

यह Yost SEO का Alternate प्लगइन है जिस प्रकार से Yoast Plugin के माध्यम से अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार The SEO Framework प्लगइन से भी अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हैं अगर इसका Paid Version लेना चाहे तो Cheap Price में इसका Paid Version खरीद सकते हैं 

इसमें को Keyword Research टूल का भी ऑप्शन मिलता है जिससे अपने ब्लॉग और वेबसाइट का SEO करने के साथ साथ कीवर्ड रिसर्च भी कर सकते हैं इसके कुछ टॉप फीचर हैं जो इस प्रकार हैं.. 

इस प्लगइन से Local SEO कर सकते हैं। 

  • An AMP Integration का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। 
  • इससे आप किसी भी URL को किसी दूसरे Page पर Redirect कर सकते हैं। 
  • इसमें Incognito Mode का भी Option होता है। 
  • Monitoring For SEO And Uptime का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। 
  • इससे आप Spam Comment से भी बच सकते हैं। 
  • Article Enhancement का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। 

तो रहे कुछ The SEO Framework के Top Feature जिसकी हेल्प से आप अपने ब्लॉग को SEO Friendly बना सकते हैं। 

SEO Squarely

SEO Squarely बहुत अच्छा SEO Plugin है अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो ये आपकी Blogging Journey को बहुत आसान बनाने वाला है इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के SEO Friendly आर्टिकल लिख सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं इस प्लगइन के कुछ टॉप फीचर हैं जो इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आप Content Report देख सकते हैं यानी आप अपने कंटेंट की SEO की जाँच कर सकते हैं। 
  • ये प्लगइन आपको Keyword Optimize करने के लिए Suggestion देता है। 
  • और Competitor Analysis करने के लिए भी Suggestion देता है। 
  • इसके आपको बहुत से SEO Tips मिलती है जिससे आप अपने ब्लॉग को कई तरीकों से SEO Friendly बना सकते हैं। 
  • इसमें आपको Canonical URL Create करने का भी Option मिलता है। 
  • ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को Analysis कर सकते हैं। 

WP Meta

यह एक बहुत अच्छा Plugin है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का अच्छे से SEO कर सकते हैं इस प्लगइन में बहुत अच्छे अच्छे Feature दिए हैं इस प्लगइन को Install करने के बाद आपको वर्डप्रेस में इसका Dashboard देखने को मिलेगा जहाँ से आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते हैं इसके कुछ बेहतर फीचर इस प्रकार हैं… 

  • इसमें आपको Canonical Link बनाने का भी Option मिलता है। 
  • 301 Redirect करने का भी Option मिलता है। 
  • Meta Tag ,Title Tag और Meta Description आदि का बेहतर SEO कर सकते हैं। 
  • इस Plugin से HTML और XML दोनों प्रकार के Sitemap बना सकते हैं। 
  • Robots Rule Setting का भी Option मिलता है। 
  • SEO Moniter का भी Option मिलता है जहाँ से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का SEO Health देख सकते हैं। 

SEOPressor

जिस प्रकार से Best SEO WordPress Plugins In Hindi की इस लिस्ट मैं जितने भी प्लगइन के बारे में बताया हूँ उसी प्रकार से SEOPressor है इससे आप भी आप अपने ब्लॉग का बेहतर SEO कर सकते हैं और अपने ब्लॉग की Ranking Improve कर सकते हैं यह Plugin भी आपको Free और Paid दोनों Version में देखने को मिलता हैं 

अगर आप इसका Paid Version लेते हैं तो आप इसे कई वेबसाइट में Use में कर सकते हैं मतलब अगर आपकी दो वेबसाइट हैं तो दोनों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं दुबारा खरीदने की जरूरत नहीं होगी इस प्लगइन में आपको बहुत सी सुविधा मिलती है चलिए इसके Features के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार है 

  • इसमें आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए XML Sitemap Generate कर सकते हैं। 
  • इसमें Google Knowladge Graph का भी Feature दिया गया है। 
  • अपने ब्लॉग के Home Page का भी अच्छे seo कर सकते हैं। 
  • इसमें आप अपने Bussiness का Local SEO भी कर सकते हैं। 
  • Site health moniter का भी Option भी मिलता है। 
  • इससे आप Automatic Linking कर सकते हैं। 
  • इससे में Social Meta Graph भी देख सकते हैं। 
  • इससे आप Rich Snippet भी लगा सकते हैं। 
  • Canonical Tag भी Create कर सकते हैं। 
  • इसमें भी Robot Rule Setting का Option मिलता है। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

Redirection Plugin

Redirection जैसे की नाम से ही पता चल रहा होगा की इस प्लगइन की मदद से आप बेहतर Redirection कर सकते हैं ये प्लगइन Redirection की ही Setting करने के लिए हैं जिससे आप किसी भी प्रकार की redirection setting कर सकते हैं चाहे वो 301 या फिर 404 error हो सभी को Fix कर सकते हैं इसके कुछ बेहतर फीचर इस प्रकार है 

  • यह प्लगइन redirect Manegar का काम करता है। 
  • इसमें आप Permalink को Migrate कर सकते हैं। 
  • इसमें Import और Export भी Option होता है जिससे आप अपने हिसाब से Set कर सकते हैं। 
  • इससे HTTP Header भी Add कर सकते हैं। 
  • इसमें Search Page Compatable होता है। 

All In One Feature Snippet

अगर बेस्ट इस इ ओ प्लगइन कौन सी है की बात करें तो All In One Feature Snippet भी बहुत अच्छा Plugin है जिसकी मदद से आप Search Page में अपनी ब्लॉग पोस्ट को अच्छा Look दे सकते हैं और उसे Atractive बना सकते हैं 

इस प्लगइन की हेल्प से अपने पोस्ट में Star Rating ,Price ,Photos और Writer को भी add कर सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग और भी Proffessional देखने में लगता है इसके कुछ Basic Feature इस प्रकार हैं.. 

  • इसमें आप Website का Reviews Section लगा सकते हैं। 
  • इससे आप Recipe को Add कर सकते हैं। 
  • और Event की जानकारी अच्छे से लिख सकते हैं। 
  • इससे आप Product Details भी Add कर सकते हैं। 
  • इससे आप Videos को भी Add कर सकते हैं। 
  • इसमें में आप People Details भी Add कर सकते हैं। 

W3 Total Cache

W3 Total Cache एक Cache प्लगइन है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग से किसी भी अनचाहे Data को Remove कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की Loading Speed Fast होगी ये भी SEO का ही Part होता है जब आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Loading Speed सही रहेगा तो आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ेगी 

मैं इस प्लगइन को best seo plugins for wordpress in hindi की इस लिस्ट में इसलिए Add किया हूँ की आप इससे अपनी वेबसाइट की Loading Speed को Fast करके SEO को बेहतर बना सकते हैं। 

SEO Image Optimizer

जब आप अपनी ब्लॉग ब्लॉग पोस्ट कोई भी Image Add करते हैं तो उस Image का Size बढ़ा होता है जिसके कारण Website की Loading Speed Slow हो जाती है SEO Image Optimizer Plugin की मदद से आप Image की Size को काम कर सकते हैं जिससे आपकी ब्लॉग की Loading Speed Fast होगी इसके कुछ Features इस प्रकार हैं 

  • इससे आप Image में Title Alt tag Add करके SEO Friendly बना सकते हैं। 
  • Image की Size को Compress करके उसकी Size को काम कर सकते हैं। 
  • इससे आप Image को Resize भी कर सकते हैं। 
  • इससे आपका Image SEO और User Friendly बनता है। 

Site kit 

Site Kit गूगल का ही एक प्लगइन है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को Analysis कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को Google Adsense से कनैक्ट करने का भी Option होता है इस प्लगइन के बहुत अच्छे अच्छे फीचर होते हैं जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को Google Analytics ,Google Tag Maneger ,Page Speed Insight से ब्लॉग को लिंक कर सकते हैं 

फिर उसके बाद इन सभी Feature को आप अपने ब्लॉग के Dashboard में ही देख सकते हैं क्योंकि Site Kit Plugin आपके टूल के Data को बहुत आसानी से Track कर सकता है। 

निष्कर्ष:(Best WordPress SEO Plugins In Hindi)

अगर आप Begginer हैं तो आपको अपने ब्लॉग में Rank Math और W3 Total Cache प्लगइन को इनस्टॉल करना चाहिए से जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट का बेहतर SEO कर सकते हैं मुझे उम्मीद है की Best WordPress SEO Plugins In Hindi की यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी 

अगर आपके पास इस पोस्ट जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने social media साइट पर शेयर जरुर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment