Best WordPress Page Builder Plugins In Hindi
अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आपको ब्लॉग और वेबसाइट की डिज़ाइन का Value जरूर पता होगी अगर आप WordPress अपना ब्लॉग बनाये हैं तो मैं आपको 4 Best WordPress Page Builder Plugins In Hindi के बारे में बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में किसी भी प्रकार का Page बहुत आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं
उसको Responsive भी बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं।
Best WordPress Page Builder Plugins In Hindi
मैं निचे चार Best WordPress Builder Plugin के बारे में बताया हूँ जो Web Page बनाने में आपकी हेल्प करेंगे।
Elementor
इसमें सबसे पहले में Elementor Plugin को रखा हूँ क्योंकि मैं खुद इस Plugin का इस्तेमाल करता हूँ यह एक बहुत ही अच्छा Page Builder Plugin हैं इसे आप बहुत आसानी से Use कर सकते हैं इसका Free और Premium दोनों Version आता है लेकिन अगर आपको कोई छोटा ब्लॉग और वेबसाइट है या फिर आपके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं हैं
तो आप इसका Free Version इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसके Free वाले Version में भी आपको बहुत Options मिल जाते हैं जिससे आप Page को सूंदर Design कर सकते हैं इस प्लगइन को इनस्टॉल करना भी बहुत आसान है Elementor Easy To Use Plugin है जिसके कारण यह Elementor Plugin किसी भी Page को डिज़ाइन करने के लिए Best Option हो सकता है
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट बहुत पॉपुलर है और आप High Level का पेज डिज़ाइन करना चाहते हैं तो आप इसका Premium Version ले सकते हैं जिसके बाद आपको इसके Advance Option देखने को मिलेंगे जिससे आप और भी अच्छा Page Design कर पाएंगे
Elementor Plugin में आपको बहुत से Pre Made Templates मिल जाते हैं जिससे आप एक क्लिक में Import करके बेहतर डिज़ाइन कर सकते हैं फिर उसे आप अपने हिसाब से Customize भी कर सकते हैं और इसमें आपको Unique Icons,Widgets,और 500+ Google Fonts मिल जाते हैं इसके कुछ बेहतरीन Feature इस प्रकार हैं..
- इसको बहुत से Pre Made Templates मिलते हैं जिससे आप किसी भी पेज को एक क्लिक में Design कर सकते हैं।
- इसमें Custom CSS का Option मिलता है जिससे आप Custom CSS Add करके अपने Web Page को और भी अच्छा डिज़ाइन कर सकते हैं।
- इससे आप अपने Page को Mobile Friendly बना सकते हैं।
- इसमें आपको Live Editing का Option मिलता है जिससे आप किसी भी पेज को Edit करके तुरंत देख सकते हैं।
- इसमें आपको Widgets का भी Option मिलता है जिससे आप अनेको प्रकार के Widgets Add कर सकते हैं।
- इसको आपको Comunity And Support का Option मिलता है।
Divi (Page Builder Plugin)
Divi Page Builder Plugin आता है यह भी एक पॉपुलर पेज बिल्डर प्लगइन है इसमें आपको Drag And Drop का ऑप्शन दिया गया है जिसके कारण किसी भी पेज को Drag And Drop करके Easily बना सकते हैं
Elementor की तरह इसमें भी आपको कुछ Templates मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप एक क्लिक में किसी भी पेज को बना सकते हैं और Edit करने के बाद तुरंत आप इसका Preview भी देख सकते हैं इसका Preview देखने के लिए आपको Save करने की जरूरत नहीं होती है बिना Save किये ही देख सकते हैं
इस प्लगइन मे आपको कुछ Content Module मिल जाते हैं जिससे आप Drag And Drop करके बहुत आसानी से अपने Page को डिज़ाइन कर सकते हैं और अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं इस प्लगइन का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार Page Create कर सकते हैं
यह एक Theme का भी काम करता है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Responsive बना सकते हैं Divi एक Premium Plugin है जिसको आप 89$ में खरीद सकते हैं जब आप इसका Premium Version ले लेते हैं दुबारा आपको लेने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह आपको Lifetime तक मिल जाता है इसके कुछ Features इस प्रकार हैं..
- यह एक Drag And Drop Page Builder Plugin है जिससे आप किसी भी Page को बहुत आसानी से बना सकते हैं।
- इसमें आपको बहुत से Pre Made Layout मिलते हैं जिससे आप एक क्लिक में किसी भी Page को बना सकते हैं।
- इस प्लगइन से एक Responsive Page बना सकते हैं जो सभी Device मे अच्छे से Open होगा।
- इसमें Advance Design का भी Option दिया गया है जिससे आप किसी भी पेज को Better Design कर सकते हैं।
- इसमें Custom CSS का भी Option मिलता है जिससे आप Coding करके भी अपने पेज को डिज़ाइन कर सकते हैं।
Visual Composer Website Builder
Visual Composer भी एक Drag And Drop Page Builder Plugin है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में कोई भी Page बहुत आसानी से बना सकते हैं यह एक बहुत पॉपुलर Page Builder Plugin है जिसके WordPress पर करीब 80000+ Active User हैं इसमें भी आपको कुछ Elements मिल जाते हैं जिसे आप एक क्लिक में अपने ब्लॉग पेज में Import कर सकते हैं
इस प्लगइन से आप अपने ब्लॉग के Logo,Navigation Menu,Header,Footer को Edit कर सकते हैं इसमें Advance Feature का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को और भी अच्छे से Customize कर सकते हैं और इससे Page के Background में कोई भी Image या video लगा सकते है चलिए अब इसके कुछ अच्छे Features के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार है..
- इसमें Drag And Drop का Option देखने को मिलता है।
- इसमें Revision History का Option देखने को मिलता है जिससे अपने Page को एक क्लिक में पहले जैसा बना सकते हैं।
- बाकि प्लगइन की तरह इसमें भी आपको Custom CSS का Option देखने को मिलता है।
- इससे आप एक Resonsive Design Create कर सकते हैं।
- इसमें भी Pre Build Templates देखने को मिलते हैं।
- इसको आप दूसरे प्लगइन के साथ Intigrate कर सकते हैं।
Beaver Builder
Beaver Page Builder भी बहुत अच्छा प्लगइन है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट में अच्छा सा Page Create कर सकते हैं इसके WordPress में करीब 300000+ Active User हैं यह एक Lightweight प्लगइन है जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है
इस प्लगइन की मदद से Sliders,Carousaul, Background के अलावा और भी बहुत ज्यादा Advance Features देखने को मिलते हैं इसमें आप Custom CSS के माध्यम से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को और भी अच्छा Design कर सकते हैं इस प्लगइन का Free और Paid दोनों Version आता है अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप इसका Free Version भी Use कर सकते हैं इसके कुछ अच्छे Features ये हैं..
- इससे आप के Responsive ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं।
- इसमें भी Drag And Drop का Option देखने को मिलता है।
- इसमें बहुत से Content Modules देखने को मिलते हैं।
- इसमें Theme Compatibility का ऑप्शन देखने मिलता है।
- इसमें आपको बहुत सरे Pre Made Templates देखने को मिलते हैं।
FAQ – सबसे अच्छा Page Builder Plugin कौन सा है
क्या Page Builder Plugin से अपने ब्लॉग को डिज़ाइन कर सकते हैं?
जी हाँ आप Page Builder Plugin की मदद से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Design कर सकते हैं जिससे अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking बढ़ती है आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।
सबसे अच्छा Page Builder Plugin कौन सा है?
मुझे Elementor Page Builder Plugin बहुत ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि इसमें आपको Free Version में बहुत सारे Feartures देखने को मिलते हैं।
निष्कर्ष – Best WordPress Page Builder Plugins In Hindi
मैं अपने ब्लॉग में Elementor Plugin का इस्तेमाल करता हूँ क्योंकि इससे किसी भी Page को Edit करना बहुत आसान होता है लेकिन आप अपने हिसाब से किसी भी प्लगइन को सेलेक्ट कर सकते हैं उम्मीद है की आपको Best WordPress Page Builder In Hindi यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी
अगल इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।