Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें?-2024 (Step By Step Guide)

दोस्तों जब आप WordPress एक ब्लॉग बनाते हैं और जब उस ब्लॉग का SEO(search engine optimization) करने की बात की जाती है तो Rank math seo प्लगइन का नाम जरूर आता है क्योंकि WordPress में Rank Math बहुत पॉपुलर SEO Plugin लेकिन कुछ लोगो को Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें इसके बारे में पता नहीं होता है 

Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें

अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से Rank math का Setup करना सिख जायेंगे क्योंकि इस पोस्ट में मैं इसके बारे में पूरा Step by Step बताया हूँ तो चलिए अब rank math seo plugin ka setup kaise karen in hindi इसके बारे में जानते हैं 

Rank Math SEO Plugin क्या है?

Rank Math एक SEO Plugin जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट का SEO कर सकते हैं गूगल में अच्छी Ranking पा सकते हैं Rank Math SEO प्लगइन Free और Premium दोनों Version में आता है लेकिन आप इसके Free वाले Version से अपने ब्लॉग का Better SEO(Search Engien Optimization कर सकते हैं 

Rank Math SEO प्लगइन आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट में Focus Keyword,Internal Link और External Link करने के लिए Suggest करता है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO करते हैं ढेर सारा Orgnanic Traffic लाते हैं 

क्योंकि जब आप WordPress पर एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में कुछ पता नहीं होता है जिससे गूगल आपके ब्लॉग को सर्च में नहीं दिखता है तो इसके लिए आपको ब्लॉग एक SEO(Search Engien Optimization) Setting करना होता है और Rank Math SEO Plugin की मदद से आप बेहतर SEO कर सकते हैं। 

Website और Blog में Rank Math SEO Plugin कैसे Install करें?

अब चलिए आखिर अपने ब्लॉग में Rank Math SEO Plugin कैसे इनस्टॉल करें इसके बारे में जानते हैं ब्लॉग और वेबसाइट में Rank Math प्लगइन इनस्टॉल करना बहुत आसान होता है आप भी अपने ब्लॉग में बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग और वेबसाइट में Rank Math SEO Plugin को Install कर सकते हैं इसके लिए आप इन steps को Follow करें 

  1. सबसे पहले आप अपने WordPress Blog के Dashboard में Log In करें
  2. अब निचे Left Side में Plugins वाले Option पर क्लिक करके Add New वाले Option पर क्लिक करें 
  3. अब ऊपर आप Right Side में Search Box में Rank Math लिख कर सर्च करें 
  4. इसके बाद आपको Rank Math SEO Plugin दिख जायेगा इसके बाद आप Install बटन पर क्लिक करें।
  5. इनस्टॉल करने के बाद आप उसको Activate करें 

अब अपने अपने ब्लॉग में Rank Math SEO Plugin को इनस्टॉल कर लिया है चलिए अब Rank Math SEO Plugin Setup In Hindi इसके बारे में जानते हैं। 

Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें?

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग Rank Math SEO Plugin क्या होता है और इसको अपने ब्लॉग और वेबसाइट में कैसे Install करें इसके बारे में जान लिया है चलिए अब इस आगे बढ़ते हैं और इसके Main Point ब्लॉग में Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें इसके बारे में जानते हैं 

ब्लॉग में rank math seo plugin install करने के बाद blog के Dashboard में Rank Math का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद इसमें आपको सबसे पहला Option Dashboard पर क्लिक करें अब आपके सामने एक Page Open होगा इसमें आप Setup Wizard पर क्लिक करें क्लिक करने बाद आपको Rank Math SEO Plugin का Setup करने के लिए कुछ Option दिख जायेंगे चलिए इन सभी के बारे में Details से जानते हैं 

1. Getting Started 

Rank Math SEO Plugin का सेटअप करने के लिए सबसे पहले आपको Getting Started का ऑप्शन दिखाई देगा इसके अंदर आपको तीन ऑप्शन Easy, Advance और Custom mode  देखने को मिलेंगे

rankmath-seo-plugin-complete-setup-in-hindi
  • Easy ये Option उन लोगों के लिए होता है जिसे SEO के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वो Blogging की Field में बिल्कुल नए होते हैं
  • Advance ये Option उन लोगों के लिए होता है जिसक SEO कर बारे में थोड़ा बहुत जानकारी होती है और Blogging के बारे में भी थोड़ा बहुत जानकारी होती है 
  • Advance Mode ये उन लोगों के लिए होता है जिनकी कोई Bussiness Website होती है और उन्हें Adavnce Leval का SEO करना होता है 

लेकिन इसमें आप Advance वाले Option को Select करें और Start Wizard पर क्लिक करें अब अगले ऑप्शन की तरफ चलते हैं। 

2. Your Site

अब इसके बाद आपको Your Site का Option दिखेगा इसमें आपको तीन Readwes is a, Logo For Google और Default Social Share Image ऑप्शन देखने को मिलेंगे 

your-site-option-setup-in-rankmath
  • Readwes Is A आपका ब्लॉग और वेबसाइट किस प्रकार का है इसमें आपको Select हैं अगर आप ऐसा ब्लॉग बनाये बनाये जिसमे आप खुद ही ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं और उसका SEO करते हैं तो ऐसे में आपको इसमें Personal Blog का Option को Select करना चाहिए। 
  • Logo For Google इसमें आपको अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा Logo बनाना है और उसका JPEG File इसमें अपलोड कर देना है जिससे जब कोई यूजर गूगल में आपके ब्लॉग का नाम सर्च करता है तो आपके ब्लॉग का साथ साथ उसका Logo भी दिखाई देता है। 
  • Default Social Share Image जब कोई यूजर या आप अपने ब्लॉग किसी भी Social Media Site जैसे Facebook ,Twitter Linkdin आदि पर शेयर करते हैं तो उस समय कौन सही Image दिखानी चाहिए उसको यहाँ Upload करें 

इतना करने के बाद आप save & Continue पर क्लिक करें या तो चाहे तो इसके Skip भी कर सकते हैं लोगो और Social share Image बना लेने के बाद इसके फिर से Complete कर सकते हैं। 

3. Analytics 

Analytics में आपको Google Search Console और Google Analytics का Option दिखाई देगा यहाँ से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Google Search Console और Google Analytics से Connect कर सकते हैं अगर अपने पहले से अपने ब्लॉग को Connect कर रखा है तो आप इस Option को Skip कर सकते हैं 

Rankmath-Analytics-Option-details-in-hindi

और अगर आप इस समय ब्लॉग को Google Search Console नहीं जोड़ना चाहते हैं तो भी आप इसको Skip कर सकते हैं फिर बाद में आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से जोड़ सकते हैं। 

4. Sitemap 

नए Bloggers के लिए ये Option बहुत अच्छा होता है मुझे भी Rank Math SEO Plugin में ये ऑप्शन बहुत अच्छा लगा है इस ऑप्शन को Enable करने से Rank Math Automatic आपके ब्लॉग और वेबसाइट Sitemap Generate कर देता है जिसे आप Google Search Console में Add कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट जल्दी ही Google में Index होंगी 

Sitemap-option-setup-in-rankmath

इसको Enable करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार है 

  • Include Image इसको आप Enable कर दें जिससे Image का भी Sitemap Generate हो जायेगा। 
  • Public Post Type इसमें आप Post और Page दोनों पर चेक मार्क कर दें जिससे पोस्ट और पेज का अलग अलग Sitemap generate हो जायेगा। 
  • Public Taxonomies इसको आप Categories को चेक मार्क करें जिससे अगर आप कोई ऐसी Categarey Create करेंगे जिसमे कोई पोस्ट नहीं रहेगी तो category गूगल में Index नहीं होगी। 

5. Optimization 

इसमें SEO Tweaks मिलेगा जिसमे आपको तीन Option देखने को मिलेंगे इसमें से किसको Enable करना है और किसको Disable करना है इसके बारे में Details में जानते हैं 

rankmath-optimization-option-setup-in-hindi
  • No Index Empty Categories And Tag Archive इस ऑप्शन को Enable करने से जो खाली Categories होंगी मतलब जिसमे Post नहीं होगी उसमे Noindex Tag लग जायेगा जिससे वो Categories गूगल में Index नहीं होगी इसको आप Enable कर दें। 
  • Nofollow External Links इसको Enable करने के बाद जब आप किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट का Link अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज में Add करते हैं तो आपके ब्लॉग से वो Backlinks Nofollow होगी इसको आप अपने हिसाब से Enable करें अगर Dofollow Backlinks देना चाहते हैं तो Disable कर दें। 
  • Open External Link in New Tab जब आप इसको Enable कर देंगे तो आप जिस वेबसाइट को backlinks दिए रहेंगे उस पर क्लिक करने के बाद वो New Tab में Open होगा जिससे आपके ब्लॉग का Bouns Rate कम होगा और आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी। 

6. Ready 

rankmath-ready-option-setup-in-hindi

इस Proccess को यहाँ तक करने के बाद rank math का Setup हो गया है अब इसके बाद आप Auto Updates वाले Option को Enable कर दें जिससे जब भी कोई नया Update आएगा तो Rank Math SEO Plugin Automatic Update हो जायेगा अब इसके बाद आप Save And Advance Option पर क्लिक करें। 

Rank Math Setup Advance Option Setup In Hindi 

जब आप Save And Advance Option पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने ब्लॉग में कुछ Advance Setting करने का Option मिलता है चलिए अब इसके बारे में अच्छे से समझते हैं 

Roll Manager 

इसमें पहले नंबर पर आपको Roll Manager का Option दिखेगा अगर आपके ब्लॉग और वेबसाइट आपके अलावा भी कोई Employe काम करता हैं तो इस Option के माध्यम से सबको अलग अलग Roll दे सकते हैं जैसे अगर आप Content Writters को अलग दे सकते है Web Delpoment को अलग Roll दे सकते हैं 

rankmath-role-manager-option-setup-in-hindi

इसमें आप जिसको जो Roll दोगे वो वही काम कर पायेगा उसके अलावा कुछ नहीं कर पायेगा जैसे अगर आप किसी को Content Writter बनाये हैं तो वो केवल आपके ब्लॉग पर Content लिख पायेगा और कुछ नहीं कर पायेगा इसी प्रकर से आप सकबको आप अलग अलग Roll दे सकते हैं। 

404+ Redirection 

अब दूसरे नंबर 404 Redirection आता है बाकि के SEO प्लगइन में Premium होता है लेकिन Rank Math SEO plugin में ये Free वाले Version में ही मिलता है इससे अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए backlinks बनाये रहेंगे तो फिर उस पोस्ट को किसी कारण Delete कर देंगे तो जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा तो Error नहीं दिखायेगा वो आपके home page पर Redirect हो जायेगा 

404redirection-option-setup-in-hindi

सीधे सीधे कहे तो किसी भी Broken Link किसी दूसरे URL पर Redirect कर सकते हैं किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट का SEO(Search Engein Optimization बेहतर बनाने के लिए Redirection वाले Option को Enable करें। 

Schema Markup 

rankmath-schema-markup-option-setup-in-hindi

Schema Markup बहुत प्रकार के होते हैं इसके आप Enable रखें Rank Math के Default में पहले से सही होता है इसको Enable करने और Enable करने के बाद जैसा है उसको वैसा ही रहने दें फिर उसके बाद Save & Continue पर क्लिक करें इससे Search में आपके ब्लॉग का बेहतर Snippet अच्छा दिखेगा। 

Rank Math SEO Plugin का महत्त्व  

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद रैंक मैथ एसईओ प्लगइन का सेटअप कैसे करते हैं इसके बारे में जान चुके हैं चलिए अब Rank Math SEO Plugin के बारे में जानते हैं जब आपका ब्लॉग बनाते हैं तो केवल आपको अपने ब्लॉग के में पता होता है और Search में आपका ब्लॉग नहीं दिखता है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का SEO करना पड़ता है 

और जब अपने ब्लॉग में Rank Math SEO Plugin को इनस्टॉल करते हैं तो Install करने के बाद आपको बहुत SEO Setting करनी होती है जिसके बारे में हम पहले ही ऊपर जान चुके हैं इसके बाद आपका ब्लॉग गूगल में Index होता है 

Index होने के बाद जब कोई पोस्ट अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं तो वो पोस्ट भी गूगल में होती है जिससे आपका Rank करता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाते हैं ये आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट SEO Friendly बनाने के लिए बहुत suggestion देता है जैसे (Permalink ,Focus keyword, Keyword Density,SEO title आदि )जिससे माध्यम से आप एक SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिख पते हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

Rank Math SEO Plugin के फायदे 

Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें  इसके बारे में जानने के बाद चलिए अब Rank Math SEO Plugin क्या फायदे हैं इसके बारे में जानते हैं वैसे तो इसके बहुत से फायदे हैं चलिए इसके कुछ मुख्य फायदे के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार हैं 

  • इससे आप अपने ब्लॉग का बेहतर SEO कर सकते हैं। 
  • Rank math Easy To use है जिससे बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • Free में आप 404+ Redirection Enable कर सकते हैं। 
  • किसी भी यूआरएल को दूसरे यूआरएल पर Redirect कर सकते हैं। 
  • अपने ब्लॉग को Google Search Console और Google Analytics से जोड़ सकते हैं अपने ब्लॉग को Analysis कर सकते हैं। 
  • अगर आप ब्लॉग पोस्ट में Meta Discription नहीं लिखते हैं तो Automatic 60 Character का Meta Description Add कर देता है। 
  • फ्री में Sitemap बना सकते हैं और उसे Google Search Console में Submit कर सकते हैं। 
  • अपनी ब्लॉग पोस्ट को Seo Optimize कर सकते हैं। 
  • अपने हिसाब से Peramlink Set कर सकते हैं। 
  • किसी दूसरे SEO Plugin को Import कर सकते हैं। 

FAQ(Rank Math SEO Plugin Ka Setup Kaise Kare)

क्या हम Rank Math SEO Plugin से Image का SEO कर सकते हैं?

हाँ आप Rank Math प्लगइन की मदद से Image में Alt Tag लगाकर उसका SEO कर सकते हैं।

क्या हम Rank math Plugin से अपने ब्लॉग एक Meta Discription लीख सकते हैं?

जी हाँ इससे आप अपने ब्लॉग के लिए Meta Description Set कर सकते हैं जिससे Search में जब आपका ब्लॉग दिखाई देगा तो उसके साथ में Meta Description भी दिखाई देगा जिससे आपके ब्लॉग एक दम Professional लगेगा।

निष्कर्ष:(Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें?)

उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट में मैं Rank Math SEO Plugin का Setup करने के बहुत आसान Steps बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग में बहुत आसानी से Rank Math SEO Plugin का Setup कर सकते हैं 

अगर आपको लगता है की इस पोस्ट कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करना चाहिए तो आप Comment में जरूर बतायें अगर इस पोस्ट के माध्यम से आपको अपने ब्लॉग में Rank Math Plugin का सेटअप करने मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment