ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनायें – पूरी जानकारी 

दोस्तों, क्या आप ब्लॉग के बारे में जानते हैं? यह एक ऑनलाइन डायरी होता है, जिसमें कोई व्यक्ति अपने अनुभव को लिखित कंटेंट के माध्यम से शेयर करता है। जब ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है, तो उससे आप पैसा भी कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपको ब्लॉग कैसे बनाएं, इसके बारे में नहीं पता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप ब्लॉग बनाना सीख जाएंगे।

ब्लॉग कैसे बनायें

क्योंकि इसमें मैं ब्लॉग बनाने के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताई हूँ, तो चलिए अब बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं। blog kaise banaye step by step सिखाते हैं।

ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग एक ऑनलाइन डायरी की तरह वेबसाइट होती है जिसमें किसी एक टॉपिक से संबंधित कंटेंट लिखा जाता है। ब्लॉग में सभी कंटेंट को कैटेगरी के अनुसार रखा जाता है। जिसको जिस भी टॉपिक से संबंधित कंटेंट पढ़ना होता है, वह उस टॉपिक से संबंधित कंटेंट पढ़ता है। ब्लॉग में हमेशा कंटेंट लिखे जाते हैं और उसे समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है।

ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग पर कंटेंट लिखने तक का प्रोसेस जो भी व्यक्ति करता है, उसे ब्लॉगर कहते हैं। ब्लॉग बनाने के बाद जब आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखते हैं, तो आपका ब्लॉग गूगल में रैंक भी करता है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। तो अपने ब्लॉग से आप कमाई भी कर सकते हैं।

ब्लॉग वेबसाइट की तरह ही होता है, लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की सर्विस नहीं बेची जाती है। बस केवल किसी एक टॉपिक से संबंधित कंटेंट लिखा जाता है। तो चलिए अब ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

ब्लॉग कैसे बनाएं?

ब्लॉग बनाने के लिए नीचे मैं आपको कुछ स्टेप के माध्यम से बताऊंगा, जिससे आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग बनाने के वैसे तो बहुत से प्लेटफॉर्म हैं और सभी प्लेटफॉर्म में ब्लॉग बनाने का प्रोसेस थोड़ा अलग-अलग होता है, लेकिन इसमें हम WordPress पर ब्लॉग बनाना सीखेंगे।

Step1. डोमेन चुनें

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आप डोमेन चुनें। डोमेन आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है। तो पहले आप अपने ब्लॉग के लिए नाम चुनें, फिर किसी भी कंपनी से अपने डोमेन को खरीदें। अपने डोमेन को आप Bigrock या Godaddy वेबसाइट से खरीद सकते हैं। अगर आप Godaddy से डोमेन खरीदना चाहते हैं, तो इस स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले Godaddy वेबसाइट में जाएं और उसमें sign up करके अपना अकाउंट बनाएं।
  • जो डोमेन आप खरीदना चाहते हैं, उसे इसमें सर्च करें। अगर वह डोमेन Available रहेगा, तो आपको मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
  • उस डोमेन को खरीदने के लिए आपको पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा। तो आप पेमेंट करें और डोमेन को अपना बनाएं।
  • जैसे ही आप उस डोमेन को खरीदेंगे, वह डोमेन आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।

Step2. होस्टिंग चुनें

अब अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग चुनें। होस्टिंग एक ऑनलाइन स्टोरेज होता है, जिसमें आपके ब्लॉग या वेबसाइट का पूरा डाटा स्टोर होता है। होस्टिंग आपको किसी भी कंपनी से खरीदना होता है, तभी ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। तो होस्टिंग आप Hostinger और Bluehost किसी भी कंपनी से ले सकते हैं। होस्टिंग में आपको ज्यादा पैसा देना होता है।

इसमें समय की अवधि के अनुसार पैसे लगते हैं। अगर आप ज्यादा समय के लिए पैसे लेते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे देने होते हैं और कम समय के लिए लेते हैं, तो आपको कम पैसे देने होते हैं। Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें…

  • सबसे पहले आपको होस्टिंगर की वेबसाइट पर जाएं और उसमें Sign Up करके अकाउंट बनाएं।
  • अकाउंट बना लेने के बाद उसमें आपको बहुत से होस्टिंग प्लान दिखाई देंगे। तो जिस भी प्लान को आप खरीदना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी, फिर पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा। जैसे ही आप पेमेंट करेंगे, होस्टिंग आपको मिल जाएगी।

Step3. ब्लॉग सेटअप करें

अब आप ब्लॉग का सेटअप करें। इसके लिए पहले आपको अपने डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट करना पड़ेगा, जिसके लिए आप Hosting का DNS Server डोमेन में जोड़ें। इतना करने के बाद डोमेन और होस्टिंग आपस में जुड़ जाएंगे। तो ब्लॉग का सेटअप करने के लिए आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की जरूरत होगी, जिसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप होस्टिंग के Cpanel में जाएं। वहां आपको Add New Website का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो उसमें आप WordPress को चुनें।
  • अब इसके बाद आपको WordPress का यूजर और पासवर्ड बनाने का ऑप्शन दिखेगा। तो जो भी आप यूजर पासवर्ड बनाना चाहते हैं, उसे बनाएं।
  • अब डोमेन कनेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जो आपका डोमेन नाम है, उसे डालें। फिर आपको TXT फाइल मिलेगी, जिसे डोमेन की TXT फाइल में paste करना होगा। तो उसे आप paste करें, फिर कनेक्ट बटन पर क्लिक करें।
  • कनेक्ट करने के बाद आपका ब्लॉग बन जाएगा। इस प्रकार से आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Step4. जरूरी प्लगइन इंस्टॉल करें

ब्लॉग बन जाने के बाद आप वर्डप्रेस में लॉगिन करें। अपने ब्लॉग के Dashboard में जाएं। उसमें कुछ जरूरी प्लगइन इंस्टॉल करें, क्योंकि वर्डप्रेस ब्लॉग में जो भी काम होता है, वह प्लगइन के माध्यम से ही होता है। तो काम में लगने वाले प्लगइन को इंस्टॉल करें। इसके लिए आप प्लगइन के सेक्शन में जाएं और जिस प्लगइन को इंस्टॉल करना चाहते हैं, उसे सर्च करें।

फिर वह प्लगइन आपको दिख जाएगा। उसमें इंस्टॉल और Activate करें। Activate हो जाने के बाद वह प्लगइन काम करना शुरू कर देगा।

Step5. जरूरी पेज बनाएं

प्लगइन इंस्टॉल कर लेने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए कुछ जरूरी पेज बनाएं, जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy आदि पेज को बनाएं। जब इन पेज को बना लेंगे, तो आपका ब्लॉग देखने में प्रोफेशनल लगेगा और गूगल आपके ब्लॉग को रैंक भी करेगा।

इसके लिए आप पेज के सेक्शन में जाएं और Create New Page के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर पेज का टाइटल लिखें और उसमें अपने अनुसार कुछ कंटेंट लिखें और पब्लिश करें।

Step6. कंटेंट लिखें

ब्लॉग बना लेने के बाद उसमें कंटेंट लिखने की जरूरत होती है, क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखेंगे, तभी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा और ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, जिससे आपकी कमाई होगी। तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर SEO Friendly और User Friendly कंटेंट लिखें, ताकि आपकी सभी पोस्ट गूगल में रैंक करें।

और जब भी कोई यूजर आपकी पोस्ट को पढ़े, तो उसे आपकी पोस्ट पढ़ने में मजा आए और वह यूजर बार-बार आपके ब्लॉग पर आएगा, जिससे आपके ब्लॉग की Ranking Improve होगी।

Step7. पैसे कमाएं

अब अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू करें। इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense की Ads लगाएं। Ads लगाने के लिए आप Google Adsense के लिए Apply करें। अगर आपके ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल मिलता है, तो आपके ब्लॉग पर ads चलने लगती हैं और ब्लॉग से कमाई शुरू हो जाती है। फिर जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Blog kaise banaye

ब्लॉग बनाने के फायदे!

ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग कैसे बनाते हैं, इसके बारे में तो आपने जान लिया, तो चलिए अब ब्लॉग बनाने के कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं, जो नीचे इस प्रकार हैं।

  • ब्लॉग बनाने के बाद आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की जानकारी मिल जाती है, फिर किसी भी प्रकार की वेबसाइट बहुत आसानी से बना सकते हैं।
  • जब आप अपने ब्लॉग पर किसी एक टॉपिक से संबंधित कंटेंट लिखते हैं, तो आपको उस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।
  • ब्लॉग बनाने से आपको बहुत सी स्किल्स जैसे कंटेंट राइटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, वेबसाइट डिज़ाइन आदि सिखने को मिलती हैं।
  • ब्लॉग बनाने के बाद जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, तो आप अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं।
  • जब कोई व्यक्ति Blogging करता है, तो उसे रिसर्च करने की प्रक्रिया और टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है।
  • इंटरनेट में आपको बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं, जिससे आप इंटरनेट के माध्यम से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है?

जब कोई व्यक्ति ब्लॉग बनाने के बारे में सोचता है या Blogging शुरू करने के बारे में सोचता है, तो उसमें मन में यह सवाल जरूर आता है कि ब्लॉग बनाने में कितना खर्चा आता है। वैसे तो फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन फ्री वाला ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक नहीं करता है, इसलिए लोग डोमेन और होस्टिंग लेकर WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं।

जिसके लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत होती है। अगर आप डोमेन और होस्टिंग अलग-अलग कंपनी से लेते हैं, तो एक साल की होस्टिंग लेने में करीब 3000 रुपये लगते हैं और डोमेन के 700 रुपये लगते हैं। अगर आप Hostinger से होस्टिंग खरीदते हैं, तो आपको एक डोमेन फ्री में मिलता है।

निष्कर्ष – ब्लॉग कैसे बनायें?

तो दोस्तों, आपको ब्लॉग कैसे बनायें, इसके बारे में जानकर कैसा लगा? इसके लिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताया हूँ, जिससे आप बहुत आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं और अपने ब्लॉग का सेटअप भी कर सकते हैं। तो अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो इसे आप अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें।

FAQ – Website Kaise Banaye

Q1. फ्री ब्लॉग कैसे बनायें?

अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आप फ्री में ही अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए Blogger.com बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप फ्री में ही अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसके लिए Blogger.com वेबसाइट पर जाएँ और उसमें Sign Up करें। फिर ब्लॉग बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा, वहाँ से आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं।

Q2. ब्लॉग बनाने में क्या लगता है?

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले ये तय करें कि आप किस प्रकार का ब्लॉग बनाना चाहते हैं। वैसे तो आप मोबाइल से ही ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन अगर आप पैसे कमाने के लिए एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top