Google Search Console और Google Analytics में क्या अंतर है?-2024

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो अपने Google Search Console और Google Analytics का नाम जरूर सुना होगा जो ब्लॉग और वेबसाइट के ट्रैफिक को Analysis करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन दोनों में एक ब्लॉग और वेबसाइट का ट्रैफिक अलग अलग दिखता जिसके कारण नए bloggers को Google Search Console और Google Analytics में क्या अंतर है इसके बारे में समझ नहीं पाते हैं 

Google Search Console और Google Analytics में क्या अंतर है

तो आज इस पोस्ट के माध्यम से जान जायेंगे क्योंकि GSC और GA दोनों गूगल का ही Products हैं और दोनों को ही ब्लॉग और वेबसाइट के ट्रैफिक को ट्रैक करने के लिए Use किया जाता है तो  चलिए अब इस पोस्ट को शुरू करते हैं Google Search Console VS Google Analytics In Hindi के बारे में जानते हैं। 

Google Search Console और Google Analytics में क्या अंतर है?

अगर Google Search Console और Google Analytics में अंतर की बात करें तो सबसे पहला अंतर ये है की अपने ब्लॉग या वेबसाइट को GSC(Google Search Console) से Connect करने के लिए तीन Option देता है जिसमे पहला Option File Upload करके अपने ब्लॉग को Google Search Console से Connect कर सकते हैं 

और दूसरा Meta Tag से अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Google Search Console से Connect कर सकते हैं और तीसरा TXT Record Add करके अपने ब्लॉग को Verification कर सकते हैं लेकिन वहीँ Google Analytics को अपने ब्लॉग और वेबसाइट से Connect करने के लिए JS Code का इस्तेमाल किया जाता है तो ये रहे Google Analytics और Google Search Console के कुछ Basic Difference जो किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को Connect करने के लिए होता है। 

Google Search Console और Google Analytics में Traffic अलग अलग क्यों दिखता है?

अगर आप Google Search Console Aur Google Analytics Me Kya Antar Hai In Hindi इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो चलिए जानते हैं की आखिर Google Search Console और Google Analytics में Traffic अलग अलग क्यों दिखता है सबसे पहले तो मैं आपको बता देता हूँ की Google Analytics को ब्लॉग से जोड़ने के लिए Java Script Code का इस्तेमाल किया जाता है जो की आपके ब्लॉग और वेबसाइट को पूरी तरह से Load हो जाने पर Traffic को Count करता है 

जैसे की अगर कोई यूजर कोई Keyword Google में Search करता है और उसमे आपका ब्लॉग रैंक करता है तो यूजर आपके ब्लॉग पर क्लिक करता है और फिर तुरंत 1 Second में वो आपके ब्लॉग से चला जाता है फिर भी Google Search Console उसको Clicks में उसको Count कर लेता है चाहे आपका ब्लॉग और वेबसाइट पूरी तरह से Load हुआ हो या न हुआ हो 

लेकिन Google Analytics इसको ट्रैफिक में Count नहीं करेगा क्योंकि JS Code के माध्यम से अपने ब्लॉग को Google Analytics से Connect किया था और JS Code जब तब आपकी वेबसाइट अच्छी तरह से Open नहीं होगी तब तक वो आपके ब्लॉग के Traffic को Track नहीं कर पायेगा 

जब कोई यूजर Search करके आपके ब्लॉग पर Visite करता है Search Console में वो Organic Traffic दिखता है और फिर उसी लिंक से वही यूजर डायरेक्ट आपके ब्लॉग पर Visite करता है तो वो आर्गेनिक ट्रैफिक में Count नहीं करता है लेकिन अगर Google Analytics में देखा जाय इन दोनों Traffics को आर्गेनिक ट्रैफिक में दिखायेगा 

जैसे मान लिए आप कोई भी ब्लॉग पोस्ट अपने Mobile में Open करते हैं तभी आपको कुछ काम आता तो उस काम को करने चले जाते हैं और फिर कुछ मिनट बाद उस Post को फिर Open करते हैं तो Google Search Console ऐसे ट्रैफिक को एक ही आर्गेनिक ट्रैफिक दिखायेगा लेकिन गूगल Analytics में दो आर्गेनिक ट्रैफिक दिखायेगा 

और अगर आपकी कोई PDF Website है जिसमे आप PDF File Upload करते हैं और Search में कोई यूजर आपके PDF File को Open करता है तो Google Search Console इसके आर्गेनिक ट्रैफिक में काउंट करेगा लेकिन गूगल एनालिटिक्स काउंट भी नहीं कर पायेगा  उम्मीद है गूगल सर्च कंसोल और गूगल एनालिटिक्स में क्या अंतर है इसके बारे में समझ आ गया होगा। 

Google Search Console Vs Google Analytics In Hindi 

Google Search Console को Search Engine Crawler के Behavior को Analysis करने के लिए होता है जैसे की आपके ब्लॉग और वेबसाइट में कोई Technical Issue तो नहीं है और आपके सभी ब्लॉग पोस्ट और Web Page Google में सही से Index हो रहे हैं की नहीं जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के Technical Issue को सुधार सकते हैं। Google Analytics को User Behavior को चेक करने के लिए होता है जैसे की जो भी यूजर आपके ब्लॉग पर आ रहा है वो आपके ब्लॉग पर कितने समय तक रुक रहा है किस पोस्ट को लोग ज्यादा समय तक रुक रहे हैं और किस पोस्ट पर लोग कम समय तक रुक रहे हैं इस प्रकार से आप यूजर के अनुसार अपने कंटेंट को और भी बेहतर बना सकते हैं।
Google Search Console में किसी भी प्रकार का Data Real Time में नहीं दिखता है।लेकिन Google Analytics में Real Time Data दिखता है जैसे की लास्ट 5 मिनट में आपके ब्लॉग पर कितने यूजर Active हैं और लास्ट 30 में आपके ब्लॉग पर कितने यूजर Actice हैं।
Google Search Console में ट्रैफिक को Clicks में दिखता है। और Google Analytics में ट्रैफिक को Sessions में दिखाता है। 
Google Search Console में केवल Organic Traffic और Discover Traffic को दिखता है। Google Analytics में सभी प्रकार के ट्रैफिक को काउंट करने Session में दिखता है।
Google Search Console Vs Google Analytics

FAQ(Google Analytics VS Google Search Console In Hindi)

Google Search Console का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Search Engien Crawler और ब्लॉग या वेबसाइट के Technical Error को Fix करने के लिए Google Search Console का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Performance को सर्च में और अच्छी बना सकते हैं। 

Google Analytics का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर आने वाले यूजर का Bahevior को Analysis करने लिए Google Analytics का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आप अपने Content 100% User Friendly बना सकते हैं |

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

निष्कर्ष:(Google Search Console और Google Analytics में क्या अंतर है?

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद Google Search Console और Google Analytics में क्या अंतर है इसके बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा जिससे अपने ब्लॉग को GSC और GA Connect करके अपने ब्लॉग को Better रैंक कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं 

अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो तो कमेंट में जरूर बतायें जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा और अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट Google Search Console VS Google Analytics In Hindi को अपने सभी सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment