15+ Best Chrome Extensions for Bloggers in Hindi

क्या आप भी एक Blogger हो तो मैं आपके लिए कुछ ऐसे Chrome Extension के बारे में बताया हूँ जिससे आपका काम बहुत आसान हो जायेगा और आप एक Successful blogger बना पाएंगे इसके लिए आप Best Chrome Extension For Blogger In Hindi पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें 

Best Chrome Extensions for Bloggers in Hindi

अगर आप Content Research करते हैं Keyword Research करते हैं या फिर SEO करते हैं इसमें ये Chrome Extension आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करने वाले हैं चलिए अब Best Chrome Extension In Hindi के इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Best Chrome Extension For Bloggers In Hindi

मैं निचे कुछ Chrome Extension के बारे में बताया हूँ जो आपको Blogging की Field में बहुत ज्यादा काम आने हैं जिससे आप अपने काम को और भी आसान कर सकते हैं चलिए अब इनको देखते हैं। 

Moz Bar 

अगर हम ब्लॉगर के लिए Best Chrome Extension कौन सा है इसके बारे में बात करें तो Moz Bar Chrome Extension पहले नंबर पर आता क्योंकि इस Chrome का इस्तेमालनए पुराने सभी ब्लॉगर करते हैं इसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की DA (Domain Authority) और PA(Page Authority) चेक कर सकते हैं 

Mozbar-chrome-extension-in-hindi

इसका Free और Paid दोनों Version आता है अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप इसका Free Version भी use कर सकते हैं इसके कुछ पॉपुलर Feature इस प्रकार हैं.. 

  • इससे आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का DA और PA चेक कर सकते हैं। 
  • इससे किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के Backlinks को भी Analysis कर सकते हैं। 
  • इससे आप बहुत आसानी से Spamy Backlinks को Find कर सकते हैं। 
  • इससे आप क्सिसि भी ब्लॉग और वेबसाइट का Spam Score चेक कर सकते हैं। 

SEO Quack

SEO Quack भी एक बहुत अच्छा Chrome Extension हैं जिससे आप किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट का On Page SEO को Analysis कर सकते हैं यह Semrush का Product है जिसके कारण ये Semrush से Data को Collect करता और यूजर को दिखता है 

seoquake-chrome-extension-in-hindi

इस Chrome Extension का भी बहुत बड़े बड़े Blogger इस्तेमाल करते हैं और अगर अभी तक आपको इसके  बारे में नहीं पता था तो आप भी इसके बारे में जान जाईये और इसका इस्तेमाल करिये इसके कुछ बेहतरीन Features इस प्रकार हैं.. 

  • SEO Quack Chrome Extension से आप किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के कितने Pages सर्च इंजन(Google, Bing, Yahoo,) पर Index हैं इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। 
  • इससे आप अपने Competiter की Website की पूरी Details देख सकते हैं। 
  • किसी भी ब्लॉग और Web Page पर कितने Backlinks बने हैं इसके बारे में चेक कर सकते हैं। 
  • इससे किसी भी वेबसाइट के Domain age और उसकी Alexa रैंक चेक कर सकते हैं। 
  • जब अपने Chrome Browser में किसी भी Keyword को Search करते हैं तो ये आपको उसकी KD(Keyword Difficulty) भी बताता है। 

Similar Web

Similar Web भी बहुत अच्छा Chrome Extension है जिसकी मदद से आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के आने वाले ट्रैफिक को Analysis कर सकते हैं और ये आपको उस वेबसाइट का Alexa Rank भी दिखता है लेकिन अगर कोई वेबसाइट नयी बानी है तो ये उसका Data नहीं दिखायेगा इसके भी कुछ खास Features हैं जो ये हैं.. 

similarweb-chrome-extension-in-hindi
  • किसी भी वेबसाइट के ट्रैफिक की आपको पूरी जानकारी देता है। 
  • किस वेबसाइट किस Country से कितना Traffic आ रहा है इसके बारे में जान सकते हैं। 
  • इसके आपको ब्लॉग और वेबसाइट के ट्रैफिक का ग्राफ भी दिखता है जिससे उस वेबसाइट पर कौन से महीने में कितना ट्रैफिक आया था इसके बारे में जान सकते हैं। 
  • इससे किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट का Bouns Rate भी चेक कर सकते हैं। 
  • किस वेबसाइट की Competiter Website कौन सी है इसके बारे में जान सकते हैं। 

Scan Wp

अगर आप अपना ब्लॉग WordPress बनाये हैं या फिर बनाना चाहते हैं तो ये Chrome Extension आपके बहुत काम आने वाला हैं इससे आप किसी भी WordPress ब्लॉग और वेबसाइट को बनाने के लिए किस Plugins और Theme का इस्तेमाल किया गया है इसके बारे में जान सकते हैं 

scanwp-chrome-extension-in-hindi

जिससे अगर आपको किसी ब्लॉग का Design अच्छा लगता है आप Scan Wp Chrome Extension की मदद से आप उसके use की गयी थीम के बारे में जान सकते हैं फिर उसे अपने ब्लॉग में भी Install कर सकते हैं इसके Feature जो इस प्रकार हैं… 

  • किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के Theme को आसानी से Detect कर सकते हैं। 
  • किस वेबसाइट को बनाने में किस किस Plugins का इस्तेमाल किया गया है इसके बारे में पता कर सकते हैं। 

लेकिन कोई Website या Blog WordPress के अलावा किसी और Plateform बने हैं तो आप उसके बारे में कुछ नहीं जान सकते हैं और WordPress ब्लॉग की Security high level की है तो भी आप इसके बारे में जान नहीं सकते हैं। 

URL Rander

अगर Best Chrome In Hindi की बात करें तो URL Rander बहुत ही अच्छा Chrome Extension हैं जिसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के Design और उसके Content को बिना उस वेबसाइट को Open किये ही Preview Pop Up के रूप में देख सकते हैं ये Chrome Extension आपको Research करने में बहुत ही ज्यादा Help करता है। 

Buffer

Buffer एक बहुत ही अच्छा Chrome Extension है इससे आप अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट को Social Media जैसे Facebook,Twitter और Linkdin आदि ऑटोमेटिक शेयर कर सकते हैं इसका Free और Paid दोनों Version आता है अगर इसक Paid Version लेते हैं 3 से ज्यादा Social Site पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं नहीं तो केवल 3 ही Site पर शेयर कर सकते हैं इसके कुछ Features इस प्रकार हैं-

buffer-best-chrome-extension-in-hindi
  • किसी भी Word के बारे में Details से जान सकते हैं। 
  • अपनी ब्लॉग पोस्ट को Social Media साइट पर Automatic Share कर सकते हैं। 

Font Finder

Best Chrome Extension For Blogger की List में Font Finder आता है जिससे आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के Font को पता कर सकते हैं और उस ब्लॉग के Color, Size, Margin, Spacing आदि को पता कर सकते हैं और फिर उसे अपने ब्लॉग में भी Use कर सकते हैं 

font-finder-chrome-extensioni-in-hindi

इससे किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को डिज़ाइन करने में आपकी बहुत ज्यादा हेल्प होने वाली है जिससे आप बहुत कम समय में किसी ब्लॉग और वेबसाइट को बहुत कम समय में Design कर सकते हैं।

Grammarly

grammarly-chrome-extension-in-hindi

अगर आप English भाषा में Blogging करते हैं तो Grammerly Chrome Extension आपको Install जरूर करना चाहिए इसमें किसी Country के Languadge आपको Set करना होता है फिर उसी हिसाब से  आपको Suggession देता है इससे बहुत आसानी से अपने कंटेंट के Grammer को सुधर सकते हैं अपने कंटेंट को बेहतर बना सकते हैं। 

Keyword Everywhere

Keyword Everywhere आपकी Keyword Research करने में बहुत हेल्प करता है अगर इसको आप अपने Browser में Install करते हैं तो उसके बाद अगर कोई कीवर्ड अपने ब्राउज़र में सर्च करते हैं तो आपको उस कीवर्ड का Search Valume और Keyword Defficulty बताता है और साथ उस वेबसाइट का Age भी दिखता है 

keywords-everywhere-chrome-extension-in-hindi

अगर कोई नया ब्लॉग बनाये हैं तो आप बहुत आसानी से Long Tail Keyword को Find कर सकते हैं और साथ में LSI keyword भी Find कर सकते हैं इस Extension का भी Free और Paid दोनों Version में आता है अगर आप इसका Paid Version लेते हैं तो इससे आप और भी अच्छे से Keyword Research कर सकते हैं इसके कुछ Features इस प्रकार हैं-

  • इससे आप Long Tail Keyword के साथ साथ LSI Keyword भी Find कर सकते हैं। 
  • इससे आप किसी भी Keyword का Search Valume और Defficulty को पता कर सकते हैं। 
  • किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट की Domain Age चेक कर सकते हैं। 

Tell Me More

यह एक बहुत ही अच्छा Chrome Extension है ये आपको अपने ब्लॉग के Content Research करने में बहुत Help करता है जब अपने ब्लॉग के लिए Content Research करते हैं तो किसी न किसी ब्लॉग के कंटेंट को पढ़ते हैं उस कंटेंट को पढ़ते समय अगर आपको किसी Words के बारे में समझ नहीं आता है तो आप उस Words पर Right Button क्लिक करते हैं तो आपको उस ब्लॉग के Words के बारे में wikipedia पर ले जाता है जहाँ से आप उस Words के बारे में पूरा Details में जान सकते हैं। 

Ubersuggest

Ubersuggest भी बहुत अच्छा प्लगइन ये भी Free और Paid दोनों Version में आता है इसकी मदद से आप बहुत आसानी से Keyword को Find कर सकते हैं इसको अपने Chrome Browser में Install करने के बाद जब कोई भी Keyword Chrome Browser में Search करते हैं तो उस Keyword का Search Valume और उसकी KD(Keyword Defficulty) बताता है 

ubersuggest-best-chrome-extension-in-hindi

जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छा Keyword Research कर पाते हैं आप जो Keyword Research करते हैं तो उस Keyword Related जितने भी Keyword होते हैं वो सभी दिखते हैं और उसके भी Search Valume और Keyword Difficulty बताते हैं इसके कुछ Feature इस प्रकार हैं-

  • इससे आप किसी भी Keyword का Search Valume और Defficulty पता कर सकते हैं। 
  • इससे आप LSI Keyword भी Find कर सकते हैं। 

Keyword Surfer

ये भी Ubersuggest की तरह ही है इसकी मदद से भी आप Keyword Research कर सकते हैं और किसी भी Keyword का Search Valume पता कर सकते हैं मतलब किस Keyword को महीनो या साल में कितनी बार Search किया जा रहा है इसके बारे में पता है 

keyword-surfer-chrome-extension-for-bloggers

अगर Free keyword resarch की बात करे तो यह बहुत ही अच्छा Extension जिसकी मदद से आप Free में Unlimited Keyword Find कर सकते हैं। 

Color Pick Eyedropper

Color Pick Eyesdropper बहुत अच्छ Chrome Extension अगर आप Designer हैं तो ये आपकी बहुत ज्यादा Help करने वाला हैं इसकी मदद से आप अपने काम को बहुत आसानी से और बहुत कम समय में कर सकते हैं इससे अगर आप कोई ब्लॉग या अपने Browser में Open करते हैं 

eyedropper-chrome-extension-in-hindi

और उसमे कोई भी color आपको पसंद आता है तो आप उस पर क्लिक करके उस Code Copy कर सकते हैं अपने वेबसाइट में भी लगा सकते हैं इस प्रकार से Web designing में आपका काम और भी आसान हो जाता है। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

Conclusion(Best Chrome Extension For Bloggers In Hindi)

तो ये रहे कुछ Best Chrome Extension For Blogger In Hindi ये Chrome Extension कही न कही आपके जरूर काम आने वाले हैं इससे आप अपने काम को बहुत कम समय में और बहुत आसानी से कर सकते हैं मुझे उम्मीद हैं आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी 

अगर आपको Best Chrome Extension कौन सा है इस पोस्ट से सवाल या फिर सुझाव हो तो आप Comment में जरूर बताएं अगर आपको मेरे इस पोस्ट से कुछ अच्छी जानकारी मिली है जिससे आपकी Blogging की Field में Help हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media Plateform पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment