अगर आप इंटरनेट यूजर होंगे तो अपने ब्लॉग और वेबसाइट का नाम जरूर सुना होगा वेबसाइट और ब्लॉग देखने में एक समान होते हैं जिसके कारण बहुत से लोग समझ नहीं पते है कौन सा ब्लॉग है और कौन सा वेबसाइट हैं क्योंकि उनको ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अन्तर है इसके बारे में कुछ पता ही नहीं होता है
क्योंकि यहाँ सवाल ही ऐसा है कोई जल्दी समझ ही नहीं पता है मैं भी Blogging में नया था में मुझे भी ब्लॉग और वेबसाइट के अंतर के बारे में समझ नहीं आ रहा था लेकिन धीरे धीरे अब समझ आ गया है तो मैं सोचा क्योंकि या जनकारी आप लोगों को भी शेयर करूँ तो चलिए बिना देर किये Blog vs website in hindi के इस पोस्ट को शुरू करते हैं
Blog क्या होता है?
ब्लॉग के डिजिटल डायरी होता है जिसमे Blogger अपने अनुभव को ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने Audiance तक पहुँचता है पहले को जिस भी किसी टॉपिक के Experts होते थे तो वो अपने Expiriance को Note Book के माध्यम से लोगों तक शेयर करते थे
लेकिन अब के जिस भी किसी टॉपिक के Expert होते हैं वो अपने Expiriance को ब्लॉग के माध्यम से शेयर करते हैं जिसमे वो एक ब्लॉग पोस्ट तैयार करते हैं और फिर उस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर Publish करते हैं और फिर जब किसी यूजर को उस टॉपिक से related किसी जानकारी की जरूरत होती है तो उस ब्लॉग पर जाकर ब्लॉगपोस्ट के माध्यम से जानकारी ले लेता है
अगर आसान भाषा में कहें तो आप जो अभी ये पोस्ट पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग पोस्ट है जिसमे मैं ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अन्तर है इसके बारे में एक ब्लॉग पोस्ट लिखा हूँ और उसे अपने ब्लॉग पर Publish किया हूँ।
ब्लॉग के फायदे
चलिए अब ब्लॉग के कितने फायदे हैं इसके बारे में जान लेते हैं ब्लॉग के बहुत से फायदे हैं जो इस प्रकार है…
- ब्लॉग और आप daily पोस्ट शेयर करके और उस पर ट्रैफिक लेकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आप किसी भी प्रकार की Coding Languadge के बारे में नहीं जानते हैं तो भी आप CMS के माध्यम से बड़ी आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं।
- ब्लॉग के माध्यम से आप अपने को Business का Online प्रचार कर सकते हैं।
- ब्लॉग के माध्यम से आप किसी प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते जिससे सभी लोगों की Help होती है।
- ब्लॉग से आप Affiliate Marketing कर सकते हैं।
Website क्या होती है?
Website भी ब्लॉग की तरह ही होता है लेकिन इसके बहुत से Web Pages होते हैं वेबसाइट को किसी कंपनी की ऑनलाइन सर्विस देने के लिए बनाया जाता है वेबसाइट में किसी भी प्रकार के बार बार कोई Updates नहीं किये जाते हैं वेबसाइट में जो भी पेज बनता है वो किसी लम्बे समय के लिए बनता है और उसमे कुछ Change नहीं किये जाते हैं
वेबसाइट को किसी के विशेष काम के लिए बनाया है जैसे Blog,Business Site ,Ecommers Site Personal Website इत्यादि को अलग अलग कामो के लिए बनाया जाता है आप चाहे अपनी वेबसाइट में एक Blog का पेज बनाकर उस पर ब्लॉग पोस्ट Add कर सकते हैं
यानि की अगर आप चाहे तो वेबसाइट से भी Blogging कर सकते हैं लेकिन मैं आपको यही Reconmend की आप ब्लॉग बनाकर ही blogging करें वेबसाइट किसी भी प्रकार की Online Service देने के लिए Best होता है।
Website के फायदे
जिस प्रकार से ब्लॉग के कई फायदे होते हैं उसी प्रकार से वेबसाइट के भी बहुत फायदे होते हैं जो इस प्रकार हैं….
- वेबसाइट के माध्यम से आप अपने Business को ऑनलाइन ला सकते हैं
- अगर आप चाहे तो वेबसाइट पर एक ब्लॉग का पेज बनाकर उस पर Daily पोस्ट लिख सकते हैं यानि वेबसाइट से Blogging कर सकते हैं।
- वेबसाइट के माध्यम से हम अपने कस्टमर के Data को Save करते हैं।
- वेबसाइट के माध्यम से हम किसी भी Service क ऑनलाइन दे सकते हैं।
- वेबसाइट के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को बहुत काम समय में बढ़ा सकते हैं।
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अन्तर है?
अब चलिए इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं यानि Blog Aur Website me Kya Antar Hai इसके बारे में जानते हैं बहुत रिसर्च करने के बाद ये वेबसाइट और ब्लॉग में कुछ अंतर मिले हैं जो इस प्रकार हैं….
ब्लॉग को Daily Updates करते हैं जबकि वेबसाइट को नहीं
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपको पता नहीं है की वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है तो मैं आपको बता दूँ की ब्लॉग हम Daily पोस्ट लिखते हैं और हमेशा कुछ न कुछ Updates करते रहते हैं लेकिन वेबसाइट में ऐसा नहीं होता है
जैसे की आपको पहले ही बता दिया हूँ की वेबसाइट पर बहुत सरे Pages होते हैं और Pages कोई Updates नहीं होते हैं अगर होता भी है तो बहुत लम्बे समय के अन्तराल में होता है यानि जब तक कंपनी अपने नियम में कोई बदलाव नहीं करती है तब तक Web Page में भी कोई बदालव नहीं किया जाता है।
ब्लॉग ब्लॉगर और वेबसाइट वेब डेवलपर द्वारा बनाया जाता है
ब्लॉग को ब्लॉगर द्वारा बनाया जाता है और वेबसाइट को वेब डेवलपर द्वारा बनाया जाता है मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की ब्लॉग को Blogging करने के लिए बनाया जाता है इसलिए जिस भी व्यक्ति को blogging करनी होती है वो ब्लॉग को बनाते हैं
और जो लोग Blogging करते हैं उन्हें हम ब्लॉगर कहते हैं तो इसलिए हम कहते हैं की ब्लॉग को ब्लॉगर के द्वारा बनाये जाते हैं और वेबसाइट किसी भी Bussiness के लिए बनाई जाती है और जरूर नहीं है की जो Business करता हो वो Web Devloper हो इसलिए लोग वेबसाइट को Web Devloper से बनवाते हैं
मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की वेबसाइट पर आप ब्लॉग का पेज बनाकर उस पर Daily Post लिख सकते हैं तो ये जरूरी नहीं है की केवल ब्लॉगर ही ब्लॉग को बनाते हैं लेकिन जो Proffessional तरीके से Blogging करते हैं वो एक Specific Blog बनाते हैं।
ब्लॉग को Blogging के लिए बनाया जाता है जबकि वेबसाइट को ऑनलाइन सर्विस देने के लिए
blog को Blogging करके पैसे कमाने के लिए बनाया जाता है और वेबसाइट को किसी भी Personal Business के लिए बनाया जाता है वेबसाइट के माध्यम से आप अपने Business यानि की Product की Information ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं
और ब्लॉग बनाकर Blogging करना भी एक प्रकार का Business है लेकिन यह एक ऑनलाइन business जिससे आप पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं।
देखने में दोनों के समान है लेकिन नहीं हैं
ब्लॉग और वेबसाइट देखने में दोनों एक सामान लगते हैं लेकिन एक समान नहीं हैं क्योंकि वेबसाइट बनाने के लिए Hosting और Domain की जरूरत होती है और ब्लॉग बनाने के लिए Hosting और Domain की जरूरत होती है
मैं ब्लॉग और वेबसाइट दोनों को एक सामान इसलिए बताया हूँ क्योंकि मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की वेबसाइट पर ब्लॉग का पेज बनकर उस पर आर्टिकल लिख कर आप Blogging कर सकते हैं।
ब्लॉग में कमेंट कर सकते हैं लेकिन वेबसाइट में नहीं कर सकते हैं
जब कोई Blogger ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर Publish करता है तो आप उस पोस्ट को पढ़ने के साथ उस पर कमेंट भी कर सकते हैं लेकिन वेबसाइट पर बहुत से Page बने होते हैं और Page उस Business की Guidlines लिखी होती है जिस पर कमेंट ऑप्शन नहीं होता है और आप कमेंट नहीं कर सकते हैं।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- International Blogging क्या है
- किस तरह के ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिलता है?
- Bloggers के लिए सबसे अच्छा SEO टूल कौन सा है
- सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है?
- WordPress पर ब्लॉग कैसे बनायें?
- Blog कितने प्रकार के होते हैं?
- वेबसाइट की Loading Speed कैसे बढ़ायें?
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या समानताये हैं
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या Difference है ये जानने के बाद चलिए अब ब्लॉग और वेबसाइट की कुछ समानतायें हैं जिसके बारे में जानते हैं और इस समानताओं के कारण कोई भी ब्यक्ति जल्दी समझ नहीं पता है ब्लॉग और वेबसाइट के बिच क्या अन्तर है
चलिए अब ब्लॉग और वेबसाइट की समानताओं के बारे में जानते हैं जो इस प्रकार हैं..
- जब कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाता है तो भी Domain और Hosting की जरूरत होती है और जब कोई Web Devloper वेबसाइट बनता है तो Domain और Hosting की जरूरत होती है।
- ब्लॉग में भी कुछ Important Pages(About,Contact,disclaimer, etc) होते हैं और वेबसाइट में भी बहुत सरे pages होते हैं।
- ब्लॉग में भी IP Address यानि यूआरएल होता है वेबसाइट में यूआरएल होता है।
- ब्लॉग में भी SSL Certificate देखने को मिलता है वेबसाइट में भी SSL Certificate देखने को मिलता है।
- आप ब्लॉग पर भी Ads चल सकते हैं और वेबसाइट पर Ads चला सकते हैं।
- ब्लॉग में भी आपको Text Video Image देखने को मिलता है और वेबसाइट में text Videos और Images देखने को मिलता है।
- ब्लॉग और वेबसाइट दोनों को बनाने के Proccess समान हैं।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- Blogging से कितना पैसा मिलता है?
- 20+ New Bloggers Common Mistakes In Hindi
- Website की Domain Authority कैसे बढ़ाएं?
- ब्लॉग का Technical SEO कैसे करें?
- Blog Niche कैसे चुने?
- Blogging करके पैसे कैसे कमायें?
- SEO Friendly Article कैसे लिखें?
FAQ(Blog Aur Website Me Kya Antar Hai)
ब्लॉग और वेबसाइट में अन्तर कैसे पता करें?
अगर आप इंटरनेट पर किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट के बारे पता करना चाहते हैं की ये ब्लॉग या वेबसाइट है तो इसके लिए आप कमेंट सेक्शन में जाएं जिसमे कमेंट देखने को मिलेगा वो ब्लॉग रहेगा और जिसमे नहीं देखने को मिलेगा वो वेबसाइट रहेगा
क्या वेबसाइट बनाकर Blogging कर सकते हैं?
जी हाँ आप वेबसाइट बनाकर उसमे ब्लॉग का एक Page बनाकर उसमे आर्टिकल लिखकर Blogging कर सकते हैं।
- Blog का Title कैसे लिखें?-7 Secret Tips
- ब्लॉग का Sitemap कैसे बनायें? और Google Search Console में कैसे जोड़ें?
- ब्लॉग को Design कैसे करें?-2023 Step By Step
- Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें?
- ब्लॉग को Search में कैसे लायें?-2023
निष्कर्ष:(ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है?)
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अन्तर है इसके बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिस किया मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको Website और Blog में क्या अन्तर है इसके बारे में पता चल गया होगा
अगर आपको इस पोस्ट Related कोई सवाल या सुझाव मतलब अगर आपको लगता है की पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर कारन चाहिए तो कमेंट में जरूर बताएं मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा
अगर आपको पोस्ट आपको पसन्द आयी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।