Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें?-2024

बहुत से नए ब्लॉगर अपना ब्लॉग तो Start कर देते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है की Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें जो किसी भी ब्लॉग को रैंक करने के लिए बहुत जरूर होता है अगर आपको अपने ब्लॉग अपने ब्लॉग की Advance SEO Setting नहीं की है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इसे पढ़ने के बाद बहुत आसानी से अपने ब्लॉग की Advance SEO Setting कर पायेंगे 

जिससे आपके ब्लॉग का Feature Sneppit अच्छा होगा और आपका ब्लॉग रैंक भी करेगा तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं। 

Blogger Blog में Advance SEO Setting कैसे करें?

Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें?

अपने ब्लॉगर ब्लॉग में एडवांस एसइओ सेटिंग करने के लिए आप मेरे द्वारा बताये इन Steps को Follow करें जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग की Advance SEO Setting कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को रैंक करावा के अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और उससे Earning कर सकते हैं 

Blog में Meta Tag Description Enable करें

जब बात Blogger Blog Ki Advance SEO Kaise kare की बात की जाय तो ब्लॉग का Meta Tag पहले Number पर आता है क्योंकि जब भी कोई यूजर किसी भी Search Engien में आपके ब्लॉग का नाम Search करता है तो Feature Snippet पहले Number पर आता है 

तो इसलिए आप Meta Tag Description को Enable जरूर करें जिससे यूजर को आपका ब्लॉग देखने में बिलकुल Proffessinal लगेगा और वो आपके ब्लॉग को जरूर से पढ़ेगा इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा तो इसके लिए आप इस Steps को Follow करें 

  1. सबसे पहले आप Blogger की Official वेबसाइट पर जायें और उसमे login करें 
  2. login करने के बाद अपने ब्लॉग के Dashboard में चले जायेंगे 
  3. इसके बाद Left Side में निचे Setting वाले Option पर क्लिक करें 
Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें
  1. क्लिक करने के बाद दूसरे नंबर पर आपको Description का मिलेगा उस पर क्लिक करें 
Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें
  1. क्लिक करने के बाद आपके सामने Typing Box खुलेगा जिसमे आप आप अपने ब्लॉग के बारे में लिख सकते हैं 
Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें

वैसे तो Maximum 500 Words में अपने ब्लॉग के लिए Meta Description लिख सकते हैं लेकिन मेरी मानो तो आप 150 Words ही लिखे जिससे Search में आपके ब्लॉग का Description पूरा दिखेगा लेकिन ध्यान रहे की आपको इसमें अपने ब्लॉग का नाम जरूर add करना है जिससे ये SEO Friendly हो जायेगा और Search में आपका ब्लॉग पहले नंबर पर रैंक करेगा 

Custom Redirection चालू करें 

कभी कभी किसी गलती के कारण आपके ब्लॉग से कोई पोस्ट या पेज Delete हो जाता है और वो Page गूगल में इंडेक्स रहता है तो Delete होने के बाद भी Search में दिखाई देता है और उसपर क्लिक करें पर 404 का Error दिखाई देता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के SEO पर बुरा प्रभाव पड़ता है 

तो इसके लिए आप Custom Redirection को Enable करें इससे आप जिस भी पेज पर यूजर को Redirect करेंगे वो उस पेज पर redirect हो जायेगा मतलब जब यूजर Delete किये गए पेज या पोस्ट पर क्लिक करेगा तो उसको 404 का Error नहीं दिखाई देगा बल्कि वो उस पेज पर चला जायेगा जिसपर पर Redirect करेंगे। 

Custom Robots.txt को Enable करें 

जैसा की आपको पता ही होगा की इस पोस्ट में मैं आपसे ब्लॉगर ब्लॉग में एडवांस SEO Setting कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ तो इसकी Important Setting Robots.txt होता है इसमें बहुत ध्यान से आपको Setting करना होता है 

तभी आपकी पोस्ट Fast Index होगी अगर आप इसमें कुछ गलत Setting कर देते हैं तो आपकी कोई Post और Page Index नहीं होंगे और आपका ब्लॉग सर्च में दिखाई नहीं देगा इसको सही करने के लिए आप सबसे पहले Setting वाले Option पर क्लिक करें 

इसके बाद आपको Crawler and Indexing में आपको Robots.txt का Option दिखाई देगा उसको Enable करे इसके बाद Custom Robots.txt पर क्लिक करें और अपने हिसाब से आप Code बनाकर डालें जिससे जिस Page को Index करना चाहेंगे वो Page Index होगा और जिस Page Index नहीं कराना चाहेंगे वो Page Index नहीं होगा।  

Custom Page Not Found को Enable करें 

जब आपके पेज में कोई Change होता है तो या Delete हो जाता है तो कोई यूजर उस Page पर क्लिक करता है तो Page Not Page का Error आता है तो इस Problem को Solve करने के लिए आप Custom Page बनाये और उस Page को Redirect में Add करें 

इससे आपके ब्लॉग में Page Not Found का Error नहीं दिखाई नहीं देगा और आपके ब्लॉग पर बुरा Empact नहीं पड़ेगा। 

HTTPS को Enable करें 

ब्लॉगर ब्लॉग की एडवांस SEO Setting कैसे करते हैं इसका एक भाग है SSL Certificate जो की Blogger के ब्लॉग में https होता है इसको आप अपने ब्लॉग में हमेशा Enable करके रखें जिससे आपकी वेबसाइट और ब्लॉग Secure रहती है और यूजर को भी आपके ब्लॉग और वेबसाइट Trust रहता है और इससे आपके ब्लॉग पर Google Adsense का Aproval भी जल्दी से मिल जाता है

इसके लिए आप ब्लॉग के Dashboard में Setting वाले Option वाले पर क्लिक करें और निचे स्क्रॉल करें और HTTPS वाले Option को Enable करें 

Crawling और Indexing को Set करे 

और अगर Crawling और Indexing की बात करें तो ये भी Advance SEO Setting का ही हिस्सा है इसलिए आप ब्लॉगर ब्लॉग के Dashboard में जाकर Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे स्क्रोल करके Enable Custom Header Rebote Tag को Enable करे 

इसके बाद Home Page Tag पर क्लिक करें इसके बाद आपको बहुत से Option दिखाई देंगे इसमें all वाले Option को On करें ]

और इसके बाद Archive And Search Page पर क्लिक करें इसमें आप No Index और No Archive को Enable करें

अब Defualt Post for Page वाले Option पर क्लिक करें इसमें आप All वाले Option को Enable करें।  

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ(blogger blog ki advance seo setting kaise kare)

क्या Advance SEO Setting करने से ब्लॉग की रैंकिंग बढाती है?

जी है ब्लॉग की Advance SEO Setting करने से ब्लॉग की ranking बढ़ती है और आपके ब्लॉग पॉपुलर भी होता है और आपके ब्लॉग Authority बढ़ती है। 

क्या ब्लॉग Advance SEO Setting करके ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं?

हाँ आप अपने ब्लॉग की Advance Setting करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और अपने ब्लॉग से ज्यादा Earning भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष:(Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा यह आर्टिकल Blogger Blog की Advance SEO Setting कैसे करें जरूर पसन्द आया होगा मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको ब्लॉगर ब्लॉग की एडवांस SEO Setting के बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिश किया हूँ 

अगर फिर भी आपको लगता है की इसमें कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है तो कमेंट में जरूर बतायें जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा 

और इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment