जब कोई व्यक्ति Blogging करता है तो उसका सवाल यही रहता है की ब्लॉग पर पोस्ट पोस्ट कैसे करें अगर आपको नहीं पता की ब्लॉग पोस्ट पोस्ट कैसे करते हैं या फिर ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखते हैं तो कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना सिख जायेंगे
क्योंकि मैं इस पोस्ट में इसके बारे Step By Step पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे अगर आपका ब्लॉग Blogger और WordPress किसी भी पर हो तो भी आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू कर सकते हैं।
Blog Post कैसे लिखें?
ब्लॉग पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आप एक High Quality और SEO Friendly पोस्ट लिखें ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप Notepad का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Google द्वारा बनाया Google Docs में अपनी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं
Google Docs गूगल का ही Product है जिसमे आप अपनी पोस्ट को अच्छा तरह से लिख सकते हैं और अपनी ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बना सकते हैं क्योंकि जब आपकी पोस्ट SEO Optimize रहेगी तभी गूगल में रैंक करेगी
और आपके ब्लॉग पर Orgeniqe ट्रैफिक आयेगा अगर आपको SEO Friendly पोस्ट लिखने में कोई प्रॉब्लम हो तो आप मेरे SEO Friendly पोस्ट कैसे लिखें इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं क्योंकि इस मैं आपको Blog Par Post Kaise kare इसके बारे बताने वाला हूँ
ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें?
अब बारी आती है की ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करते हैं इसके बारे में जानने की वैसे आपका ब्लॉग किसी भी Plateform हो सकता हैं जिसमे आप पोस्ट कर सकते हैं और अगर आपका ब्लॉग WordPress या Blogger है तो बहुत अच्छी बात क्योंकि मैं इस पोस्ट में blogger और wordpress पर ही बने ब्लॉग पर पोस्ट करने बताने वाला हूँ
जिससे आप अगर आपका ब्लॉग Blogger पर हो तो भी आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं और अगर WordPress है तो भी अपने ब्लॉग पोस्ट करना सिख सकते हैं तो चलिए सबसे पहले ब्लॉगर ब्लॉग पर पोस्ट करना सिखाते हैं।
Blogger ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें?
ब्लॉगर पर बने ब्लॉग पर पोस्ट करने लिए आप इन Steps को Follow करें जो इस प्रकार हैं…
- सबसे पहले आप Blogger की Website पर जायें और Id Password डालकर Log In करें और अपने ब्लॉग के Dashboard में जायें
- अब इसके बाद आपको Left Side में New Post वाले Option पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपके सामने के Page Open होगा जिसमे आप अपनी पोस्ट को लिख सकते हैं और उसमे किसी भी प्रकार की Formationg कर सकते हैं
- लेकिन अगर अपने अपनी पोस्ट को पहले की Google Docs में लिख लिया है तो उसे Copy करके इस पेज पर Paste करें
अपनी पोस्ट को इस पेज में लिखने या फिर Paste करने के बाद आप इसमें कुछ Formating करें जो जरूरी होता है तो इस प्रकार से आप Formating करें
- सबसे पहले आपको Title का का Box दिख रहा होगा उसमे आप अपनी पोस्ट का Title लिखें
- Title को निचे आपको Tool Bar दिख रहा होगा जहाँ से किसी भी Words को Bold Italic आदि कर सकते हैं
- इसके बाद आपको ऊपर Preview का Option दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी पोस्ट को देख सकते हैं
जब अपनी पोस्ट को अच्छे Formating कर लें तो Publish Button पर क्लिक करके अपनी पोस्ट को Publish करें तो इस प्रकार से आप Blogger पर बने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं।
Blogger में पोस्ट Customize कैसे करें?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढने के बाद आपको ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें या फिर ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करते हैं इसके बारे में आप जान चुके होंगे चलिए अब आपको Blogger के कुछ Option के बारे में बताते हैं जिससे आप अपनी पोस्ट को Customize कर सकते हैं
मैं आपको जिस भी Point के बारे में बताऊंगा वो सभी Option को Post वाले Dashboard में Right Side में देखने को मिलेंगे जहाँ से आप अपनी पोस्ट को Customize करके उसे सुन्दर बना सकते हैं
- Level इस Option के माध्यम से आप अपने Post को अलग अलग Categary में Devide कर सकते हैं यानि की हम यह कह सकते हैं की Level का इस्तेमाल में अपने Blogger के Blog में Categary बनाने के लिए किया जाता है जिससे आप अपने ब्लॉग में अलग अलग प्रकार की Categary बना सकते हैं जैसे मान लीजिये आप Blogging Niche पर काम करते हैं उसमे आप SEO और Blogging दोनों टॉपिक के बारे में बताते हैं तो SEO की अलग और Blogging की अलग Categary बना सकते हैं।
- Publish On इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Publish कर सकते हैं या तो Schedule कर सकते हैं यानि की अगर आपको अपनी पोस्ट को Scedule करना है किसी Right Time पर तो आप इस Option पर Click करके अपनी पोस्ट को Schedule कर सकते हैं जिस समय पर आप अपनी पोस्ट को Schedule किये रहेंगे उस समय अगर आप Online नहीं रहेंगे या फिर उस समय अपना कोई काम कर रहे होंगे तो भी अपनी पोस्ट Automatic उस समय Publish हो जाएँगी।
- Permalink अब इसके बाद आपको ये Option देखने को मिलेगा जिसे Post का URL कहा जाता है Blogger की Setting में जाकर आपको Permalink के Option को Enable करना होता है इसके बाद आप अपनी पोस्ट का URL SEO Friendly बना सकते हैं मतलब अपने मन चाहे Custum URL सेट कर सकते हैं।
- Location इसके माध्यम से आप अपनी Address Set कर सकते हैं जिससे आपकी पोस्ट के साथ साथ आपका Address भी पता चल जायेगा और आपकी Audiance जान जाएगी की आप कहाँ के रहने वाले हो इससे आपकी पोस्ट देखने में बहुत ज्यादा Proffessinal लगाती है।
- Search Description इस हम Meta Description भी कहते हैं जब कोई User गूगल में किसी भी Keyword को Search करता है तो पोस्ट का Title URL और Meta Description दिखाई देता है तो इस Option पर क्लिक करके आप अपनी Post का Meta Description सेट कर सकते हैं जिससे Search में आपकी पोस्ट का Snippet अच्छा दिखता है।
- Custom Robots Tag इस Option से आप जिस भी पेज और पोस्ट को Index करवा सकते हैं इसके इस्तेमाल Indexing के लिए किया जाता है मेरे हिसाब से आप इस ऑप्शन को Defalte ही रहने दें तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि हो सकता है की इसमें कुछ गलत Setting होने से आपकी पोस्ट गूगल में Index न हो और जब पोस्ट Index नहीं होगी तो Google में रैंक भी नहीं करेगी तो इस इसलिए आप Robots Tag को Defulte ही रहने दें तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
WordPress ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें?
इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको Blogger के ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें इसके बारे में आपको पता चल गया होगा तो चलिए आप WordPress के ब्लॉग पर पोस्ट करना सिखाते हैं तो WordPress के ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए इन Steps को Follow करें जो इस प्रकार हैं…
- सबसे पहले आप अपने WordPress ब्लॉग के Dashboard में जायें
- अब इसके बाद आपको Left Side में Post का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप Add Post पर क्लिक करें
- अब इसके बाद आप WordPress के Editer में चले जायेंगे जहाँ से आप अपनी पोस्ट को Otpimize कर सकते हैं
WordPress में बहुत से Editer Plugins आते हैं जहाँ से आप अपनी पोस्ट को Edit कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपने WordPress ब्लॉग कोई भी Editer Plugin का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो Blog Editer Defult रहता है जिससे आप अपनी पोस्ट को Edit कर सकते हैं आप चाहे Classic Editer का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Block Editer से ही अपनी पोस्ट को Edit कर सकते हैं
क्योंकि Block Editer में आपको ज्यादा Option देखने को मिलेगा जहाँ से आप अपनी में ज्यादा अच्छे से Formating कर सकते हैं अपनी पोस्ट में Formating करने के बाद आप Publish Button पर क्लिक करें इस प्रकार से आप अपनी WordPress के ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं।
WordPress में पोस्ट Customize कैसे करें?
अब आप ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखें इसके बारे में जान गए हैं चलिए अब आपको WordPress में अपनी पोस्ट को Customize करना सिखाते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट में SEO की Setting कर पायेंगे तो इसके लिए आप अपने ब्लॉग में Rankmath SEO Plugin को Install करें
Summary सबसे पहले आपको right side में इसका Option दिखाई देगा जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको ये तीन Option दिखाई देंगे जो इस प्रकार हैं
- Visibility इस Option को आपको Public ही रहने देना है अगर आपके ब्लॉग में आपकी टीम भी काम करती है तो आप Private सेट कर सकते हैं अन्यथा आप इसे Plublic ही रहने दें तो ज्यादा बेहतर होगा।
- Publish इस पर क्लिक करने के आप अपनी पोस्ट तुरंत ही Public कर सकते हैं या फिर आप अपने पोस्ट को किसी निश्चित समय के लिए Schedule भी कर सकते हैं
- URL इससे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल Set कर सकते हैं जिसमे आप अपनी पोस्ट के Focus keyword को Add करें जिससे आपकी पोस्ट का URL SEO Friendly हो जायेगा।
Categories इससे आप अपनी सभी पोस्ट को अलग Cetegories में Add कर सकते हैं जैसे मान लीजिये 10 पोस्ट SEO पर और 10 पोस्ट Blogging पर लिखें हैं तो blogging वाली पोस्ट आपको Blogging की Categary में Add करनी होगी और SEO वाली पोस्ट SEO की Categary Add करनी होगी।
Tag जिस भी कीवर्ड पर आप पोस्ट लिखें है उस कीवर्ड को आप Tag में Include करें इससे जब उस पोस्ट कोई यूजर पढ़ेगा तो उसके निचे उस पोस्ट से Ralated पोस्ट दिखाई देंगी।
Feature Image जिस प्रकार से Youtube वीडियो का Thumbnail लगाते हैं उसी प्रकार ब्लॉग पर हम Feature image लगाते हैं जो की आपकी पोस्ट का Thumbnail होता है।
Discussion इससे आप चाहे तो किसी भी पोस्ट का Comment Disable कर सकते हैं और किसी भी पोस्ट का कमेंट Enable भी कर सकते हैं मेरे हिसाब से आप अपनी सभी पोस्ट पर कमेंट का Option रखें तो ज्यादा बेहतर होगा इससे जब किसी यूजर को कोई सवाल पूछना रहेगा तो वो कमेंट के माध्यम से पूछ लेगा।
Layout इससे आप अपने पोस्ट के लेआउट को चेंज कर सकते हैं मतबल पोस्ट के Side bar Footer Bar आदि को Enable और Disable कर सकते हैं।
Save Draft अगर आप WordPress के Editer में ही अपनी पोस्ट लिख रहे हैं तो अगर आप पोस्ट आधी लिखने के बाद आपको किसी काम से कही जाना पड़े तो save draft के Option पर क्लीक कर सकते हैं और फिर वही से अपनी पोस्ट को लिख सकते हैं।
Preview अपनी पोस्ट को पूरा लिखने के बाद आप Preview वाले Option पर क्लिक करके आप देख सकते हैं।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- हिंदी भाषा में Blogging कैसे करें?
- गूगल के Ranking Factors कितने हैं?
- Google Search Console और Google Analytics में क्या अंतर है?
- Rank Math SEO Plugin का Setup कैसे करें?
- Website की Domain Authority कैसे बढ़ाएं?
- ब्लॉग का Technical SEO कैसे करें?
- सबसे अच्छा Ad Network कौन सा है?
पहली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?
नए Blogger के मन में हमेश ये सवाल जरूर रहता है की पहली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें तो इसके बारे में आपको थोड़ा सा बताते हैं जिससे आप अपनी पोस्ट लिख पायेंगे तो अपने ब्लॉग पर पहली ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप इन Steps को follow करें
- पोस्ट के टाइटल में Focus keyword को Add करें।
- अपनी पोस्ट को छोटे छोटे पैराग्राफ में लिखें जिससे आपकी पोस्ट User Friendly होगी।
- Meta Description में Focus keyword को add करें
- First और Last Paragraph में Focus keyword का इस्तेमाल करें
- Alt tag में Focus keyword को डालें
- पोस्ट में Feature Image लगायें
- Heading और Subheading का इस्तेमाल करें
- SEO Friendly Permalink सेट करें
इस प्रकार से आप अपनी ब्लॉग के लिए SEO Friendly पोस्ट लिख सकते हैं।
FAQ(ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखें)
क्या Blogger पर बना ब्लॉग रैंक करता है?
हाँ Blogger पर बना ब्लॉग रैंक करता हैं लेकिन ध्यान रहे की आपका कंटेंट High Quality और SEO Friendly होना चाहिये तब आप Blogger के ब्लॉग पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।
क्या ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं?
जी है आप चाहे तो WordPress पर ही अपनी ब्लॉग पोस्ट को लिख सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि मैं आपको इस पोस्ट में WordPress और Blogger दोनों पर पोस्ट लिखना बताया हूँ।
निष्कर्ष(ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट में आपको ब्लॉग पर पोस्ट कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने की कोशिस किया हूँ जिससे अगर आपका ब्लॉग Blogger हो या फिर WordPress पर हो दोनों पर पोस्ट कर सकते हैं
अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है तो कमेंट जरूर बतायें जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को Social media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।