Content Research कैसे करें?(10 Pro Tips)

क्या आपको भी कंटेंट रिसर्च करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है या आप अपने ब्लॉग के लिए Content Research नहीं कर पा रहे हैं तो कोई इस पोस्ट में मैं अपने ब्लॉग के लिए Content Research कैसे करें इसके बारे में बताया हूँ 

जिससे आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट रिसर्च कर पायेंगे और अपने ब्लॉग के लिए Best कंटेंट लिख पायेंगे तो जल्दी से इस पोस्ट को शुरू करते हैं कंटेंट रिसर्च कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

अपने ब्लॉग के लिए Content Research कैसे करें

Content क्या होता है?

जब आप Search Engien में कोई Quory सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत से Result दिखाई देते हैं जो की Videos,Text,Images ,Audio जैसे बहुत से Format में होते हैं तो इसको आप देखते हैं या जो ब्लॉग पोस्ट होती है उसे पढ़ते हैं उसे ही हम Content कहते हैं 

या फिर आप कोई किसी टॉपिक के गूगल में सर्च किये हैं तो आपको Search Result में कोई Videos दिखाई देती है और आप उस Video पर क्लिक करके देखते हैं तो आप जो वीडियो देखते हैं उस वीडियो को भी हम Content कहते हैं 

इसके अलावा अगर आपको किसी चीज या किसी जगह की Image चाहिये तो आप उस Image को Google में Search करते हैं और सर्च में जो Image दिखाई देती है उस Image को भी Content कहते हैं

और जब आप किसी गाने को गूगल में सर्च करते हैं तो उसमे बाद आप आपको वो गाना Search में दिखाई देता है तो उस गाने को भी हम कंटेंट कहते हैं और आज समय में Reels बहुत Populer हो गया है तो अगर आप Reels देखने के शौकीन हैं तो मैं आपको बता दू की Reels को भी Content कहा जाता हैं। 

Content Research क्या होता है?

Content Research Kaise Kare इसके बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की आखिर Content Research क्या होता है जब आप किसी के topic या keyword पर Content लिखने के लिए उस टॉपिक और कीवर्ड के बारे में जानकारी लेते हैं तो उस Proccess को हम Content Research कहते हैं

जैसे मान लीजिये अपने किसी एक टॉपिक पर एक Blog या Yt Channel बनाये हैं और फिर उस टॉपिक से related कंटेंट लिखने के लिए या videos बनाने के लिए उस टॉपिक के बारे में बेहतर से बेहतर जानकारी इकठ्ठा करते हैं तो उस Proccess को हम Content Research कहते हैं। 

Content Research कैसे करें?

कंटेंट के बारे में इतना जानकारी लेने के बाद चलिए आप इस पोस्ट के Main Point पर चलते हैं और Content Research कैसे किया जाता है इसके बारे में जानते हैं तो मैं आपको 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताया हूँ जिसके माध्यम से आप Content Research कर पायेंगे 

Youtube से 

Youtube के बारे में कौन Mobile User नहीं जनता हैं लगभग सभी लोग Youtube के बारे में जानते हैं जो सबसे बड़ा Video Plateform है तो कंटेंट रिसर्च करने के लिए आप सबसे पहले Youtube का सहारा लें आपको जिस भी टॉपिक के बारे में कंटेंट बनाना है 

उस टॉपिक के आप Youtube में जाकर Search करें और उससे टॉपिक से Related सभी videos को देखें जिससे Video देखने के बाद आपको उस टॉपिक के बारे में बहुत अच्छी जानकारी हो जायेगी फिर उसके बाद आप उस टॉपिक के बारे में अच्छा कंटेंट बना पायेंगे

और तो और आपको जो Video बहुत ज्यादा अच्छी लगती है आप Video को अपने ब्लॉग पोस्ट में Add भी कर सकते हैं जिससे आपकी Audiance वीडियो के माध्यम से और Atractive होगी जिससे आपके हिंदी ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहेगी। 

Google से 

आप तो ये जरूर जानते होंगे की गूगल बड़ा सब कुछ जानते हैं तो आप अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट रिसर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल जरूर करें इसके लिए आप जिस भी टॉपिक के बारे में कंटेंट रिसर्च करना चाहते हैं उस टॉपिक को आप गूगल में सर्च करें 

और उसके बाद आप टॉप 10 में जीतनी भी पोस्ट दिखाई देती है उन सभी पोस्ट को पढ़ें जिससे आपको उस टॉपिक के बारे में जानकारी मिलाने के साथ साथ आप उन सभी पोस्ट को Analyze भी कर पायेंगे और फिर उसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए उनसे बेहतर कंटेंट लिख सकेंगे। 

अपने Competiter से 

कंटेंट रिसर्च करने के लिए आप अपने Competiter का सहारा जरूर लें जिस टॉपिक पर आपका ब्लॉग और वेबसाइट है उस टॉपिक से रिलेटेड सभी बड़े बड़े ब्लॉग और वेबसाइट के कंटेंट को पढ़ें जिससे आपको उस टॉपिक के बारे में और भी ज्यादा जानकारी जायेगी 

और आप अपने ब्लॉग के लिए और भी अच्छा कंटेंट बना पायेंगे चलिए अब आपको Example के माध्यम से बताता हूँ जैसे मान लीजिये आपका ब्लॉग Blogging Niche पर है तो ऐसे जितने भी Blogging Niche पर बड़े बड़े ब्लॉग हैं 

उन सभी ब्लॉग को आप पढ़ें जिससे आप उन्हें Analyze कर पायेंगे और अपने ब्लॉग के लिए उनसे भी High Qality Content बना पायेंगे। 

Social Media से

आज के समय में सबसे ज्यादा इंटरनेट का Use Social Media पर हो रहा है क्योंकि Social Media पर बहुत से Content भरे पड़े हैं ऐसे में आप कंटेंट रिसर्च करने के लिए Social Media का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपको अपने टॉपिक से related अच्छी और Uniqe जानकरी मिलेगी 

जैसे Facebook पर आप अपने टॉपिक से Related बहुत से Group Join करें लोग हमेशा कुछ न कुछ उस टॉपिक से Related Question पूछते हैं और कुछ लोग उसका उत्तर भी देते हैं जिससे आपको अपने Niche से Related टॉपिक भी मिलते हैं और टॉपिक के बारे में कंटेंट लिखेने के लिए Content Ideas भी मिलते हैं।  

Google Question Hub से 

Google Question Hub गूगल का ही Product है जो की खास करके Creater के लिए ही बनाया गया है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत से Content Idea मिलेंगे जिससे आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए टॉपिक ढूढ़ने की जरूरत नहीं होगी 

इससे आप बेहतर Content Research कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए High Quality और SEO Friendly Article लिख सकते हैं और अपने टॉपिक से related Question को इसमें पूछ सकते हैं जिसका Answer बहुत जल्दी आपको मिल जायेगा। 

Quara से 

Quara एक Forum Website है जिस पर बहुत से टॉपिक पर  Question Answer Publish होते हैं तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग के लिए Content Research इससे कर सकते हैं जिस टॉपिक पर आपको कंटेंट रिसर्च करना हैं उस टॉपिक को आप quara पर सर्च करें 

इसके बाद आपको उसी टॉपिक के बहुत से Answer  मिल जायेंगे तो आप उन सभी Answer को पढ़ें जिससे आपको उस टॉपिक के बारे में गहरी Knowladge हो जायेगी जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए Best Post लिख पायेंगे। 

Content Research Tools का इस्तेमाल करें

Content Research In Hindi की इस लिस्ट में ये भी है की जब आप मेरे द्वारा बताये गए सभी तरीकों से Content Research का लेते हैं फिर भी उसके बाद अगर आपको Content बनाने में कोई Problem होती है या फिर आपको लगता है की इस टॉपिक के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप कुछ Content Research टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं 

जिससे आपको Content Research करने में आसानी भी होगी और आप किसी भी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी हासिल सकेंगे और फिर उसके बाद कंटेंट लिख पायेंगे इसके लिए आप गूगल या किसी भी Search Engien में Content Generator Tool लिख कर सर्च करते हैं तो आपको बहुत से टूल मिल जायेंगे जिनसे आप कंटेंट लिखवा सकते हैं।  

अपने Expiriance से 

अगर अपने ब्लॉग के लिए Content कैसे ढूढें की बात की जाय तो इसका सबसे बेहरीन तरीका है की आप अपने Experiance को अपने कंटेंट में Include करें जिससे आपका Content बिलकुल High Quality का रहेगा और आप अपने ब्लॉग पर जो भी जानकारी देंगे वो बिलकुल सही होगी 

जैसे मान लिए आप Tech के बारे में ज्यादा जानकारी हैं और उसी टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग बना लेते और फिर अपने Experiance को ब्लॉग के माध्यम से शेयर करते हैं तो आपका Content High Quality का रहेगा जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई नहीं रहेगी। 

Google Trend से 

Google Trend भी गूगल का ही टूल जिसके माध्यम से आप Trending Topic को Find कर सकते हैं और फिर उस टॉपिक पर Content Find कर सकते हैं अगर आप इस प्रकार से कंटेंट लिखते हैं तो आपके ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक भी करेगा और आपके ब्लॉग पर भर भर के ट्रैफिक आयेगा 

लेकिन ध्यान रहे की आपको अपने ब्लॉग के Niche से related ही Content Research करना है तभी आपका ब्लॉग रैंक करेगा अगर किसी और टॉपिक पर कंटेंट लिखते हैं तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं करेगा। 

Wikipedia से

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपने Wikipedia का नाम जरूर सुना होगा इस वेबसाइट पार बहुत से टॉपिक पर और बहुत से भाषा में आर्टिकल देखने को मिलता है जिससे आप अपनी भाषा को Select करने के बाद अपने टॉपिक को Search करें जिससे आपको बहुत आर्टिकल देखने को मिलेंगे 

और उनके द्वारा अपने ब्लॉग के लिए भी कंटेंट बना सकते हैं और अपने ब्लॉग को पॉपुलर बना सकते हैं और उस ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

Content Research करने पहले कुछ जरूरी बातें 

हिंदी ब्लॉग के लिए Content Research कैसे करें इसके बारे में तो अपने जान लिया चलिए लेकिन कंटेंट रिसर्च करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए बेहतर कंटेंट रिसर्च करे पायेंगे। 

अपनी Audiance को समझें 

जब आप ब्लॉग बनाये बनाये हैं तो आपके ब्लॉग कोई न कोई टॉपिक होगा या फिर आपकी audiance किस प्रकार का कंटेंट पढ़ना पसंद करती है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपनी Audiance को समझे की आपकी Audiance किस प्रकार का कंटेंट पसन्द कराती है फिर उसके बाद उसी प्रकार का कंटेंट रिसर्च करें 

या फिर जिस टॉपिक पर आपकी audiance पोस्ट पढ़ना पसंद करती है उसी टॉपिक पर कंटेंट रिसर्च करें और अपनी Audiance के लिए बेहतर कंटेंट लिखें। 

अपने ब्लॉग के Niche से Related Keyword Research करें 

Content Research करने से पहले आप अपने ब्लॉग के Niche से related Keyword Research करें क्योंकि जब तो आप Keyword Research नहीं करेंगे तब तक Content Research किस प्रकार से करते हैं इसके बारे में जानने से कोई फायदा नहीं होगा 

तो इसलिए सबसे पहले आप अपने Niche से Related keyword research करें और फिर उसी Keyword के Acording Content Research करें जिससे आप अपनी Audiance के लिए अच्छा कंटेंट और अपने ब्लॉग के High Quality Content लिख पायेंगे। 

अपने टॉपिक से Trending Topic को Find करें 

आप चाहे जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये लगभग सभी टॉपिक में कोई न कोई नयी चीज आती रहती है जिससे लोग गूगल में ज्यादा सर्च करते हैं तो ऐसे में अगर आप अपने Niche से Related Trending टॉपिक Find करते हैं 

और फिर उस टॉपिक पर कंटेंट लिखते हैं तो आप हमेशा अपनी Audiance से Connect रहेंगे जिससे आपके ब्लॉग और वेबसाइट की Ranking कभी भी Down नहीं होगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता रहेगा इस प्रकार से आप अपनी Audiance के जरूरत के कंटेंट उन्हें दे सकते हैं। 

अपने Competiter की Content Techniqe समझें 

इसके बाद अपने competiter की Content Techniqe को समझें यानि की आपके ब्लॉग Niche से रिलेटेड जितने भी बड़े बड़े ब्लॉग हैं उनके Content Techniqe को समझे और फिर फिर उसके बाद आप उनसे बेहतर कंटेंट रिसर्च करके लिखें 

जिससे लोग आपके ब्लॉग को पढ़ना पसन्द करेंगे और आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा और आपके ब्लॉग की Authority भी बढ़ेगी। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ:(Content Research कैसे करते हैं?)

Content कितने प्रकार के होते हैं?

कंटेंट मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं (Text, Image, Videos) वो आपके Audiance पर Depend करता है की आपकी Audiance किस प्रकार का कंटेंट पसंद करती हैं

Content Research कैसे करें?

इस पोस्ट के माध्यम से आप कंटेंट रिसर्च करना सिख सकते हैं जिससे मैं आपको कंटेंट रिसर्च करने के 10 तरीकों के बारे में बताया हूँ।

निष्कर्ष:(Content Research कैसे करें?)

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट अपने ब्लॉग के लिए Content Research कैसे करें जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट मैं कंटेंट रिसर्च करने के बारे में बिलकुल आसान में बताने की कोशिस किया हूँ जिससे आप 10 तरीकों से कंटेंट रिसर्च कर सकते हैं 

अगर फिर आपको मेरे इस पोस्ट में कोई कमी नजर आयी हो या आपको लगता है इसमें कुछ छूट गया या फिर इसमें कुछ सुधार करना चाहिये तो कमेंट में जरूर बतायें जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा और आपके लिए और भी अच्छा कंटेंट ला सकूंगा 

इस से आपको कंटेंट रिसर्च करने में मदद मिली है या फिर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने सभी social media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

2 thoughts on “Content Research कैसे करें?(10 Pro Tips)”

  1. आपका Post मैने आज पहली बार Read किया बहुत अच्छी Information मिला
    Sir आपसे उम्मीद हैं की इसी तरह इन्फॉर्मेशन भविष्य में मिलता रहेगा

    Thanks you
    Narendra Patel

    Reply

Leave a Comment