एक Website और Blog बनाने में कितना पैसा लगता है?-2024

क्या आप ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं और आपके मन सवाल चल रहा है की Blog बनाने में कितना पैसा लगता है या वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते हैं तो इसी सवाल के जवाब देने के लिए मैं इस पोस्ट लिखा हूँ जिसे पढ़ने के बाद blog banane me kitana paisa lagata hai in hindi के बारे में जान जायेंगे 

Blog बनाने में कितना पैसा लगता है?

क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति ब्लॉग्गिंग करने की सोचता है तो उसके बताया जाता है की ब्लॉग बनाये फिर उसके बाद Blogging करें और ब्लॉग बनाने के लिए पैसे लगते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और देखते हैं ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है?

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिये?

ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है इसके बारे में जानने से पहले चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं की हमें ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए क्योंकि इसको ब्लॉग के पैसे में नहीं जोड़ा जायेगा ब्लॉग बनाने के लिए उपकरण होने के बाद जो पैसा लगेगा उसको हम जोड़ेंगे तो ब्लॉग बनाने के लिए इन उपकरण की जरूरत होती है 

  • Computer/Laptop 
  • Mobile 
  • Internet Connection 

ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होती है जिससे आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो अपने Mobile से हो Blog बना सकते हैं इससे आपको थोड़ा परेशानी होगी लेकिन फिर भी आप मोबाइल से Blogging करके पैसे कमा सकते हैं। 

ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लगते हैं?

ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए इसके बारे में जानने के बाद चलिए अब जानते हैं की Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं तो चलिए पहले मैं आपको बता दूँ की ब्लॉग बनाने में किस चीज के पैसे लगते है जिससे आप बहुत आसानी से समझ जायेंगे की ब्लॉग बनाने में कितने पैसे लग सकते हैं 

  • Domain 
  • Hosting 
  • Theme 
  • Plugins 

ब्लॉग या वेबसाइट Create करने के लिए इन चार चीजों के पैसे लगते हैं इनमे पैसे Invest करने के बाद ही आप एक बेहतर Blog बना सकते हैं। 

Blog बनाने में कितना पैसा लगता है?

Blog Website बनाने के लिए किस चीज के पैसे लगते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिए है चलिए अब इन चारों के बारे में Details में जानते हैं जिससे आपको Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं इसके बारे अच्छे से जान पायेंगे।

Domain खरीदने का पैसा 

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain की जरूरत होती है Domain Name से ही आपके ब्लॉग और वेबसाइट को जाना जाता है मतलब ब्लॉग और वेबसाइट के नाम को ही Domain Name कहते हैं इसके भाग होते हैं 

एक (.) के पहले और . के बाद जो होता है वो Domain Extention होता है अलग अलग Domain Extention के अलग अलग Price होते हैं और दोनों  (.) के बीज आप अपनी मर्जी से कोई भी Words रख सकते हैं और जो words को रखेंगे वही आपके ब्लॉग और वेबसाइट का नाम होगा जैसे मैं अपने ब्लॉग का www.bkblogging.com रखा हूँ 

सभी ब्लॉग और वेबसाइट का domain अलग अलग होता है मतलब एक नाम से दो ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बन सकते हैं जैसे मेरे ब्लॉग का नाम bkblogging.com है तो इसी नाम से अपना ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बना सकते हैं 

अगर आप कोई Top Level Domain जैसे  .com .org .net इस प्रकार के Extention लेते हैं तो इसके आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं जिसमे आपके एक साल के लगभग 1200 या 1300 रुपये लग सकते हैं लेकिन अगर Country Code का Top Level Domain जैसे  .in .uk .us खरीदते हैं तो इसके 700 या 800 लग सकते हैं 

Domain खरीदने से पहले दो तीन कंपनी के Price के चेक करें जिसमे आपको कम पैसे देने पड़े उसी कंपनी से डोमेन खरीदें डोमेन खरीदने के लिए कुछ Populer Company इस प्रकार हैं 

  • Godaddy 
  • Name cheap 
  • Big rock 
  • Hostinger 

अगर आप जल्द ही Blogging शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप इन कम्पनयों से डोमेन खरीद सकते हैं। 

Hosting खरीदने के पैसा 

Hosting ही एक ऐसा जरिया है जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Internet पर रैंक करा सकते हैं अगर आप WordPress बनाते हैं इसके लिए आपको Hosting खरीदनी पड़ती है जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कोई पोस्ट शेयर करते हैं या कोई data upload करते हैं तो वो सब आपके होस्टिंग में स्टोर होता है 

बहुत से नए Bloggers को Hosting लेने में बहुत परेशानी होती है और शुरू में उनको इसके बारे में अच्छी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वो अच्छी होस्टिंग नहीं खरीद पाते हैं जिससे उनकी वेबसाइट इंटरनेट में अच्छा Performance नहीं करती है 

तो अगर आप सच में Blogging करके पैसा कमाना चाहते हैं तो Hostinger से होस्टिंग खरीद सकते हैं अगर आप Begginer हैं तो इसको बहुत आसानी से use कर सकते हैं Bluehost और Hostinger बहुत Populer Hosting Company है 

जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं अगर Festival के टाइम होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको कम Price में अच्छी Hosting खरीद सकते हैं क्योंकि Festival के Offer चलता हैं जिसके कारण कम पैसे में अच्छी होस्टिंग मिल जाती है

अगर आप Hostinger या Bluehost से एक साल ही Hosting खरीदते हैं तो इसके 3500-4000 रुपये लग सकते हैं अब तो आपको blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं इसके कुछ अनुमान लग गया होगा। 

Theme का पैसा 

इन दोनों के बाद अब Theme का पैसा लगता है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग को Customize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग और वेबसाइट को Design करके बेहतर look दे सकते हैं अगर आपके पास में शुरुवात में पैसे नहीं हो तो कोई बात नहीं WordPress पर आपको बहुत सी Theme मिल जाएँगी जिसे आप अपने ब्लॉग में Install करके Activate कर सकते हैं 

लेकिन अगर आपको पैसा की समस्या नहीं आप अच्छी Theme के लिए पैसे Invest कर सकते हैं तो Generatepress और Astra जैसी थीम आपको ब्लॉग में इनस्टॉल करें जिससे आप अपने ब्लॉग को अच्छा डिज़ाइन कर सकेंगे और Light Weight थीम होने के कारण आपके ब्लॉग की Loading Speed भी फ़ास्ट रहेगी

अगर Generatepress Theme की बात करें तो इसके लिए आपको 59$ Pay करने पड़ते हैं जिसके बाद आपको एक Lisence Key मिलता है जिसे आप 500 वेबसाइट में इस्तेमाल कर सकते हैं मतलब अगर आप एक थीम खरीदते हैं तो उसके बाद आप 500 वेबसाइट बनाये तो भी आप उसी पैसे में सभी वेबसाइट को Design कर सकते हैं। 

Plugins का पैसा 

ब्लॉग बना लेने के बाद अपने ब्लॉग के कंटेंट को Customize करने के लिए SEO Plugins की जरूरत होती है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बना सकते हैं और अपने ब्लॉग को रैंक करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं 

WordPress में Rankmath,Youst SEO और All In One SEO बहुत ही अच्छे Plugins हैं अगर आपके पैसे नहीं है तो आप चाहे तो इनका Free Version भी ले सकते हैं और फिर उसके बाद जब आप Blogging से पैसा कमाने लग जायें उसके बाद इसका Paid Version ले सकते हैं 

ब्लॉग और वेबसाइट के लिए जरूरी plugins कुछ इस प्रकार हैं 

  • SEO Plugins 
  • Wp Rocket 
  • Image Optimization 
  • Security प्लुगिनस 

अगर आप चाहे तो Free में इन Plugins को Use कर सकते हैं लेकिन अगर आप इनका paid Version लेते हैं इसके सभी Advance Feature देखने मिलेंगे 

Blog बनाने में कुल कितने पैसा लगते हैं?

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको पता चल ही गया होगा की Blog Banane me Kitna Paisa लगता है लेकिन अगर कम से कम पैसे में अच्छा ब्लॉग और वेबसाइट बनाने की बात करू तो WordPress पर hosting और Domain के साथ ब्लॉग बनाने के आपको 3500 रुपये देने पड़ेंगे 

जिसमे आप Hostinger कंपनी से Hosting खरीदेंगे और इसके साथ में आपको एक Domain name फ्री मिलेगा तो इस प्रकार से हम कह सकते हैं की आपको ब्लॉग बनाने में कम से कम 3500 रुपये लगेंगे। 

वेबसाइट ब्लॉग बनवाने में कितना पैसा लगता है?

ब्लॉग बनाने में कितना पैसा लगता है इसके बारे में तो आप जान चुके हैं लेकिन अगर आपके ब्लॉग बनाना नहीं आता है और आप अपना ब्लॉग किसी और से बनवाते हैं उसके अलग पैसे लगेंगे Hosting और Domain में लगाने वाले पैसे के बारे में तो अपने जान लिया है 

लेकिन अब बात आती है अगर आप अपने ब्लॉग किसी बनवाते हैं तो इसके कितने पैसे लग सकते हैं तो Web Devloper पर depend करता है की वो आप से कितना पैसा ले रहा है क्योंकि सभी लोग की कीमत अलग अलग होती है और कुछ ऐसे होते हैं जो आपके ब्लॉग को Free में बना सकते हैं केवल होस्टिंग और डोमेन का पैसा लेंगे। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ(Blog Banane Me Kitana Paisa Lagata Hai)

क्या हम फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं?

हाँ आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं Free Blog बनाने के लिए Blogger.com एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर फ्री अपना ब्लॉग बना सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं। 

कौन सा ब्लॉग जल्दी रैंक करता है?

आज के समय में जितने भी ब्लॉग और वेबसाइट बने हैं उसमे से 70% WordPress पर बने हैं अगर अपने ब्लॉग को जल्दी गूगल में अच्छी रैंक दिलाना चाहते हैं तो WordPress ही अपना ब्लॉग बनाये क्योंकि blogger की तुलना में WordPress ब्लॉग जल्दी गूगल में रैंक करता है।

निष्कर्ष:(Blog बनाने में कितना पैसा लगता है?)

अगर आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं या फिर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो Hostinger से एक होस्टिंग खरीद लें जो आपको 3000 या 3500 का पड़ जायेगा और इसके साथ में एक Domain एक साल के लिए फ्री मिलेगा जिससे आप इतने पैसे में अपने ब्लॉग का सेटअप कर सकते हैं 

मुझे उम्मीद है की आपको Blog बनाने में कितना पैसा लगता है इसके पूरा समझ आ गया होगा अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कुछ छूट गया है या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत है तो कमेंट में जरूर बताये अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment