नया ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है?-2024 

जब कोई व्यक्ति Blogging करने की सोचता है तो उसके में एक सवाल जरूर आता है की नया ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है या फिर अगर कोई Blogging शुरू कर लेता है और अपने ब्लॉग पर कुछ पोस्ट लिखने के बाद ये जरूर सोचता है की new blog और वेबसाइट रैंक होने में कितना टाइम लगता है 

अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आपका पता ही होगा की Google में हमेशा कुछ न कुछ Updates आते रहते हैं तो ब्लॉग कितने समय में रैंक करता है इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कोई ब्लॉग ब्लॉगर इसका सटीक जवाब नहीं दे सकता है 

चाहे उसे कितना भी ज्यादा जानकारी न हो Blogging के बारे में फिर वो इसका सही जवाब नहीं दे सकते हैं लेकिन Google के Algorithm है जिससे एक अनुमान लगाया जा सकता है की आपका ब्लॉग कितने समय में रैंक करता है तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।  

नया ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है

Google Algorithm के अनुसार ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है?

Blogging को लेकर हमेशा गूगल में कुछ न कुछ Updates होते रहते हैं जिसके कारण आज के समय में नए ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल हो गया है 2010 में हिंदी blogging की शुरुवात हुई थी तो उस समय सभी हिंदी ब्लॉग बनाने के एक दो दिन बाद ही रैंक होने लगते हैं 

लेकिन आज के समय में 40% ऐसे हिंदी ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग को रैंक कराने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए Google Algorithm का पालन नहीं करते हैं और Copy Paste करते हैं जिससे गूगल किसी भी हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट पर जल्दी विस्वाश नहीं करता है 

इसलिए ब्लॉग और वेबसाइट जल्दी रैंक होते हैं गूगल पहले कुछ महीने आपके ब्लॉग की Reality की जांच करता है मतलब की आप जो अपने ब्लॉग में Information दे रहे हैं वो Information सही है या फिर गलत है ये और वेबसाइट की Reality की जाँच करने के बाद जब गूगल को लगता है

गूगल को लगता है की आपके ब्लॉग पर दी गयी Information सब सही है तो आपका ब्लॉग धीरे धीरे रैंक होना शुरू हो जाता है अभी आप फिर सोच रहे होंगे की फिर भी नया ब्लॉग या वेबसाइट रैंक होने में कितान समय लगता है 

तो मैं आपको बता दू की इसका कोई सटीक जवाब नहीं है वो ब्लॉग के कंटेंट के ऊपर Depend करता है अगर आपके ब्लॉग का कंटेंट अच्छा और high quality का है तो गूगल में जल्दी रैंक करेगा और कंटेंट की quality सही नहीं है उससे रैंक करने में थोड़ा समय लग सकता है।  

पहले ब्लॉग या वेबसाइट Sandbox से बाहर निकालता है

जब आप कोई नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो वो सबसे पहले Sandbox में रहता है यानि की गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की कोई भी Value नहीं होती है ब्लॉग और वेबसाइट को Sandbox से बहार निकलने में एक दो महीने लगते हैं 

अगर आप अपने ब्लॉग Daily Quality Content डालते हैं तो आपका ब्लॉग एक महीने में ही Sandbox से बहार निकल जायेगा लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम नहीं करते हैं तो आपके ब्लॉग के Sandbox से बहार निकलने में दो महीने  समय लग सकता है 

और नए ब्लॉग शुरू में समझ नहीं पाते हैं और और उनका ब्लॉग Sandbox में रहता है तो उनको लगता है की उनका ब्लॉग कभी रैंक नहीं करेगा जिसके कारण वे Blogging करना छोड़ देते हैं तो इसलिए आप ऐसी गलती न करें अगर आपके ब्लॉग पर शुरू में ट्रैफिक नहीं आ रहा है या फिर रैंक नहीं कर रहा तो आप अच्छे से काम करें जिससे आपका ब्लॉग भी रैंक करने लगेगा। 

दूसरे चरण में ब्लॉग या वेबसाइट की कुछ पोस्ट रैंक कराती है 

अब इसके बाद दूसरा चरण आता है जिसमे जब आपका ब्लॉग या वेबसाइट Sandbox से बहार निकलने के बाद आपकी दो से तीन ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक कराती हैं जिसके माध्यम से गूगल आपके ब्लॉग की Realatiy की जाँच करता है की आपके ब्लॉग में दी गयी जानकारी कितनी प्रतिशत सही है 

इसलिए आपकी आपकी कुछ पोस्ट को पहले और दूसरे पेज पर रैंक करता है और यही कारण होता है की आपकी पोस्ट Index होने के बाद भी सर्च में नहीं दिख रही होती है और नये ब्लॉगर इसके बारे में समझ नहीं पाते है लेकिन अभी Naya Blog Rank Hone Me Kitana Time Lagega इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

Honeymoon Period ब्लॉग जाता है

अब इन दोनों चरणों के बाद आता है Honeymoon Period जिसमे तीन या चार महीने लग जाते हैं जब किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Honeymoon Period आता है उस ब्लॉग को सभी पोस्ट गूगल में रैंक कराती हैं और इसी कारण उस समय ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक अचानक से Boost होता है 

और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भर भर के आने लगता है ऐसा लगता है आपके ब्लॉग के competition में कोई है ही नहीं लेकिन Honeymoon Period में गूगल चेक करता है की आपके ब्लॉग की पोस्ट की कितनी user friendly है यानी की आप जो भी कंटेंट लिख रहे हैं वो यूजर द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है 

जिस पोस्ट पर यूजर ज्यादा समय तक टिकता है वो पोस्ट हमेशा पहले पेज पर ही रैंक करती है और जो जिस पोस्ट पर यूजर ज्यादा समय तक नहीं रुकता है उस पोस्ट की रैंकिंग डाउन हो जाती है तो इस प्रकार अगर आप अच्छे से Blogging करते हैं तो भी नए ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक होने में तीन या चार महीने का समय लगता है। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

SEO के अनुसार ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है?

गूगल अल्गोरिथम के ब्लॉग को रैंक होने में कितना टाइम लगता है इसके बारे में तो आप जान चुके हैं तो चलिए SEO(Search Engine Optimization) के अनुसार ब्लॉग को रैंक होने में कितना समय लगता है लगता है इसके बारे में जानते हैं क्योंकि गूगल में हमेशा कुछ न कुछ परिवर्तन होते रहते हैं 

जिससे किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक कभी घाट जाता है तो कभी बढ़ जाता है यहाँ तक इतना तेजी से परिवर्तन होता है की अगर कोई पोस्ट पहले पेज पर रैंक कर रही है तो जरूरी नहीं है की वो हमेश पहले पेज पर ही रैंक करे 

मतलब की हर सेकंड बदलाव होते रहते हैं जो पोस्ट पहले नंबर पर रैंक कर रही होती है जरूरी नहीं की एक मिनट बाद भी पहले नंबर पर ही रैंक करे बड़े बड़े ब्लॉगर भी अभी इसका कोई सही जवाब नहीं दे सकते हैं की blog ko rank hone me kitana time lagata hai फिर कुछ factors हैं तो चलिये इसके माध्यम से जानते हैं। 

Domain Age

किसी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक होने में कितना समय लगता है यह Domain Age पर भी Depend करता है Degital Marketing की Field में सबसे बड़ी Company Ahref के अनुसार 2बिलियन कैसे Keyword हैं जिसमे पहले पेज पर जीतनी भी वेबसाइट रैंक कर रही हैं उन सभी की domain age तीन वर्ष है और दूसरे पेज जीतनी भी वेबसाइट रैंक कर रही हैं उनकी Domain Age दो वर्ष है 

तो इस प्रकार से देखा जाय तो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Best रैंक दिलाने के लिए उसकी Domain Age कम से कम 2 वर्ष होनी चाहिए तो इससे हमें पता चलता है की ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए Domain Age एक बहुत ही बड़ा factors है। 

Competitor

आपके Competitor किस प्रकार हैं ये भी Depend करता है आपकी ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करने में अगर आप ऐसे Niche को चुने में जिसमे competition बहुत ज्यादा है और जिस High Authority वाली वेबसाइट रैंक कर रही हैं 

और ब्लॉग और वेबसाइट पर ज्यादा बैकलिंक्स मिले हैं तो ऐसे में उनको Beat कर पाना थोड़ा मुश्किल है और उसका सभी प्रकार का Optimization यानि on page और off page और Technical SEO सब सही है तो ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करना थोड़ा मुश्किल होगा 

लेकिन अगर आप जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाये हैं उस टॉपिक पर नयी नयी वेबसाइट रैंक कर हैं और उसका कंटेंट कुछ खास नहीं है तो आप बहुत जल्दी ही अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं क्योंकि जब उस टॉपिक पर New Website रैंक करेंगी 

तो आप इस पोस्ट को नया ब्लॉग रैंक करने में कितना टाइम लगता है इसके बारे में जानने के लिए पढ़ रहे हैं तो आपका ब्लॉग भी नया ही होगा तो अगर अच्छा Content लिखते है और उसका अच्छे से SEO करते हैं तो आप बहुत जल्दी ही रैंक कर सकते हैं। 

 

Keyword Difficulty

किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करने के लिए Keyword बहुत बड़ी भूमिका निभाता है मतलब अगर आप ऐसे Keyword पर काम कर रहे हैं जिस पर Keyword Difficulty बहुत ज्यादा है तो ऐसे आपके ब्लॉग को रैंक करना थोड़ा मुश्किल होगा 

लेकिन अगर आप ऐसे कीवर्ड पर काम कर रहे हैं जिस पर Keyword Difficulty बहुत कम है तो आप बहुत ही जल्दी अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं तो नया Blog रैंक करने में कितना समय लगता है ये Keyword Difficulty पर भी निर्भर करता है। 

SEO Skills

आप Blog rank karne me kitna samay lagta hai in hindi इसमें ये भी आपको SEO के बारे में कितनी जानकारी है अगर आपकी SEO Skills अच्छी है और आप पहले से ही Blogging में Expert हैं तो आप अपने ब्लॉग को दो या तीन महीने में रैंक करा सकते हैं 

लेकिन अगर अभी आप Blogging सीख रहे हैं और ब्लॉग्गिंग की Field में बिलकुल नये हैं तो आपको सबसे पहले सीखने में कुछ महीनो का समय लग जाएगा और जब धीरे धीरे Blogging के बारे में समझेंगे तब जाकर अपने ब्लॉग को रैंक करा पायेंगे हैं 

तो इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि अगर आप अभी Blogging में नये हैं तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करने में एक या दो साल का समय लग सकता हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

हिंदी ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है?

पहले केवल English Language में ही Blogging की जाती थी और जब Blogging की शुरुआत हुई तो उस समय गूगल के इतने Factors नहीं थे और सभी टॉपिक पर Competition एक दम काम था इसके वजह जब उस समय कोई ब्लॉग और वेबसाइट बन रहे थे तो तुरंत ही रैंक करने लगते थे 

और फिर जब धीरे धीरे लोग ब्लॉग्गिंग के बारे जानने लगे और Blogging करने लगे तो सभी टॉपिक पर Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया और Google के बहुत सारे Updates भी आ गए जिसके कारण किसी ब्लॉग और वेबसाइट को रैंक करना थोड़ा मुश्किल हो गया

 फिर 2010 में हिंदी Blogging की शुरुवात हुई उस समय जो भी कोई हिंदी में ब्लॉग बनता था उसका भी ब्लॉग एक या दो दिन रैंक करने लगता था लेकिन हम इस समय की बात की कर रहे की 2023 में नए ब्लॉग को रैंक करने में कितना समय लगता है 

तो आज के समय में हिंदी ब्लॉग्गिंग में Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसके कारण अगर आप नए हैं तो आपके ब्लॉग्गिंग में सफल होने में अपने ब्लॉग को रैंक करने में अगर आप SEO आता है तो आप चार या पांच महीने में अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं।  

FAQ(Naya Blog Rank Hone Me Kitna Time Lagta Hai)

क्या हम कुछ महीनो में अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं?

अगर आपको पहले से ही एक Blogger हैं यानि आपको Blogging के बारे में अच्छी जानकारी है तो कुछ महीनो में अपने ब्लॉग रैंक करा सकते हैं लेकिन अगर आपको Blogging के बारे में कुछ नहीं पता और ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे तो आपको एक या दो साल का समय लग सकता है। 

ब्लॉग रैंक करने में कितना समय लगता है?

वो आपके Skills के ऊपर Depend करता है की आप अपने ब्लॉग को कितने समय में रैंक करा सकते हैं जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की Google Algorithm के अनुसार आप अपने ब्लॉग को चार या पांच महीने में ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं। 

निष्कर्ष:(नया ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है?)

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी या पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी इस पोस्ट में मैं आपको नया ब्लॉग रैंक होने में कितना समय लगता है इसके बारे में पूरा विस्तार से एक दम सरल भाषा में बताने की कोशिस किया हूँ तो अगर आप अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक करना चाहते हैं तो एक Low Competition niche चुने और कीवर्ड रिसर्च करके Low keyword difficulty वाले कीवर्ड पर काम करें 

इस प्रकार से आप बहुत कम समय में अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं अगर आपको इस पोस्ट New Blog Rank Karne Me Kitana Time Lagta hai से कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment