Search Intent क्या होता है?-2024

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो आप सर्च इंटेंट के बारे में जरूर सुने होंगे क्योंकि जब किसी भी ब्लॉग पोस्ट रैंक करने या High Quality कंटेंट लिखने की बात की जाय तो Search Intent का नाम जरूर आता है तो अगर आपको नहीं पता है की Search Intent क्या होता है या फिर Search Intent किसे कहते हैं तो कोई बात नहीं आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Search Intent के बारे सब कुछ जानेंगे 

जिससे आप आप high content लिख पायेंगे और अपने ब्लॉग को गूगल में टॉप पर रैंक पायेंगे तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं | 

Search Intent क्या होता है?

Search Intent क्या होता है?

जब कोई यूजर किसी भी Quory को गूगल में सर्च करता है तो उसका कोई न कोई इंटेंट जरूर होता है Search Intent को यूजर इंटेंट भी कहते हैं और अलग अलग प्रकार के कीवर्ड के अलग अलग इंटेंट होते हैं जिसके बारे जानकारी लेने के लिए यूजर गूगल में सर्च करता हैं 

मतलब जब कोई यूजर किसी भी कीवर्ड को गूगल में सर्च करता है तो उस कीवर्ड सर्च करने के मुख्य उदेश्य को ही उस कीवर्ड का इंटेंट कहते हैं और प्रकार के कीवर्ड के अलग अलग इंटेंट होते हैं जिसके बारे में जानने के लिए यूजर गूगल में सर्च करता है 

Example मान लीजिये आप गूगल में Blog kya hota hai इस कीवर्ड को सर्च करते हैं तो इस कीवर्ड को सर्च करने मकसद है की ब्लॉग के बारे में जानना चाहते हैं तो इस कीवर्ड को गूगल में सर्च करने का आपका इंटेंट हैं ब्लॉग बारे में जानकारी लेना है 

अगर आप गूगल में SCC का Full लिख कर सर्च करते हैं तो इसके पीछे का इंटेंट SCC के Full Form के बारे में जानना है तो यूजर आपको कोई ब्लॉग पोस्ट नहीं दिखायेगा पहले आपको इसके फुल फॉर्म बताएगा फिर उसके बाद इससे रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट दिखाई देगी। 

Search Intent Meaning In Hindi

Search Intent का हिंदी Meaning हैं खोज का इरादा होता है यानि जिस भी इरादे से यूजर गूगल में कोई कीवर्ड गूगल में सर्च करता है उस इरादे को ही सर्च इंटेंट कहा जाता है। 

Search Intent कितने प्रकार के होते हैं?

Search Intent क्या होता है इसके बारे में जानने के बाद चलिए अब सर्च इंटेंट कितने प्रकार का होता है इसके बारे में जानते हैं तो मैं आपको बता दूँ की सर्च इंटेंट मुख्य रूप से पांच प्रकार का होता है 

Informational Intent

जब कोई यूजर किसी चीज के बारे में जानकारी लेने के लिए कोई कीवर्ड गूगल में सर्च करता हैं तो उस प्रकार के इंटेंट को हम Informational Intent कहते हैं मतलब जब यूजर को किसी भी चीज के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है तो वो उस चीज के बारे में जानने के लिए कोई Quory गूगल में सर्च करता है तो उस Quory के इंटेंट को ही Informational Intent कहा जाता है 

जैसे मान लजिए आपको Blogging के बारे में कुछ भी नहीं पता है और Blogging के में जानने के लिए गूगल में (Blogging क्या है) इस कीवर्ड को सर्च करते हैं तो इस कीवर्ड सर्च करने के आपका इरादा है Blogging के बारे में जानकारी लेना तो ऐसे में आपको वही आर्टिकल दिखाई जिसमे Blogging के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रहेगी 

और इसी प्रकार से आप Google में Search Intent kya hota hai या फिर सर्च इंटेंट क्या है इस कीवर्ड को गूगल में सर्च करके इस पोस्ट तक आये हैं तो इसका ये है की आपको Search Intent के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और आप सर्च इंटेंट के बारे में Information लेने के लिए इस कीवर्ड को सर्च किये हैं तो इस प्रकार से Search Intent क्या होता है? इस कीवर्ड का Informational Intent है। 

Navigational Intent

जब किसी यूजर को किसी भी के specific वेबसाइट पर जाना हो तो यूजर उस वेबसाइट का नाम गूगल में सर्च करता है तो उस प्रकार के Intent को हम Navigataional Intent कहते हैं यानि जब आपको किसी वेबसाइट पर जाना हो और आप गूगल में उस वेबसाइट का नाम सर्च करते हैं इस प्रकार के सर्च का इंटेंट को Navigational Intent कहते हैं 

जैसे मान लीजिए आपको मेरे ही वेबसाइट Bkblogging.com पर जाना हो आप गूगल में मेरी वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च करेंगे इसको सर्च करने का इंटेंट आपको मेरी वेबसाइट पर जाना है तो इसी प्रकार से किसी भी वेबसाइट का नाम गूगल में लिखकर सर्च करते हैं तो इस प्रकार के इंटेंट को Navigational Intent कहते हैं। 

Transactional Intent 

जब आपको कोई भी चीज खरीदनी होती है या बेचनी होती है तो आप उसके आधार पर जिस भी Keyword को Search करता हैं तो ऐसे Keyword को Navigational Intent कहा है यानि हम यान भी कह सकते हैं की जब कोई यूजर किसी भी चीज को खरीदने या बेचने के लिए किसी कीवर्ड को सर्च करता है इसको Transactional Intent कहते हैं 

जैसे मान लजिए आपको Iphone 14 लेना है और आप Google में इसको Search करते हैं इस प्रकार के Intent को Transactional Intent कहते हैं। 

Commercial Intent

जब किसी ब्यक्ति को किसी भी वस्तु के बारे जानना हो और फिर उसके बाद खरीदना हो तो इस प्रकार के इंटेंट को Commercial Intent कहते हैं या फिर हम इस प्रकार से भी कह सकते हैं की जब यूजर किसी भी चीज के बारे में Reviews पढ़ने के लिए कीवर्ड सर्च करता है उसे Commercial Intent कहते हैं 

जैसे मान लीजिये आप आपको Iphone 14 के बारे में जानना है और फिर उसके बाद उसे खरीदना है तो गूगल में Iphone 14 full reviews लिखकर सर्च करेंगे जिसको Commercial Intent कहते हैं। 

Local Intent

जब कोई यूजर गूगल में किसी स्थान का लिखकर सर्च करता है तो इस प्रकार के इंटेंट को Local Intent कहते हैं या फिर किसी फेमस जगह के बारे में जानने के लिए उस जगह का नाम लिख कर सर्च करते हैं तो इस प्रकार के इंटेंट को Local Intent कहा जाता है 

जैसे मान लीजिये आपको ताजमहल के बारे में जानकारी लेनी है तो आप गूगल में ताजमहल कहा है इस कीवर्ड को सर्च करते हैं तो इस प्रकार के इंटेंट को हम Local Intent कहते हैं। 

Search Intent SEO के लिए क्यों जरूरी है?

जब भी कोई यूजर किसी भी कीवर्ड को गूगल में सर्च करता है तो उसका सर्च करने का कोई न कोई उदेश्य जरूर होता है और सर्च करने पर उसको जो चाहिए वो नहीं मिलेगा तो एक पोस्ट को छोड़कर दूसरी पोस्ट पर चला जायेगा जिसके कारन पहले वाले ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग डाउन हो जायेगी 

जिससे उस ब्लॉग पर ट्रैफिक भी डाउन हो जायेगा और वो उस ब्लॉग से कमाई भी नयी हो पायेगी इस प्रकार से धिरे धिरे उस ब्लॉग की पूरा ट्रैफिक चला जायेगा 

Example अगर अभी आपको पता नहीं चला की Search Intent SEO के लिए क्यों जरूरी है तो चलिए आपको अब आपको उदाहरण के माध्यम से बताते हैं जैसे मान लीजिये आपको Search Intent के बारे में ही जानना हो आप तो गूगल में Search Kya Hai In Hindi लिखकर सर्च करेंगे 

तो आपके समाने टॉप में भी जो भी पोस्ट दिखाई देगी अगर उस पोस्ट में Search Intent के बारे में कुछ भी नहीं लिखा हो तो ऐसे में आप उस पोस्ट छोड़ कर दूसरी पोस्ट पर चले जायेंगे और इसी सभी यूजर उस पोस्ट को न पढ़कर दूसरी पोस्ट को पढ़ेंगे तो जो भी ब्लॉग पोस्ट पहले नंबर रैंक कर रही थी 

उसकी रैंकिंग डाउन हो जायेगी और उसकी जगह पर दूसरी वाली ब्लॉग पोस्ट रैंक करने लगेगी तो अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो पहले किसी भी कीवर्ड के इंटेंट को समझे फिर उसके बाद उसी के आधार के आधार पर SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखे जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिगं कभी भी डाउन नहीं होगी। 

Search Intent कैसे पता करें?

What Is Search Intent In Hindi इसके बारे में जानने के बाद आप ये जरूर सोच रहे होंगे की आखिर किसी भी Search Intent को कैसे पता करें तो इसके लिए सबसे पहले आप Keyword Research करें और फिर उस कीवर्ड को अनुसार पता करें की उस कीवर्ड को कोई भी यूजर किस लिए सर्च करेगा 

फिर उसके बाद सर्च इंटेंट के अनुसार ही ब्लॉग पोस्ट लिखें जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट टॉप पर रैंक करेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा 

जैसे मान लीजिये आप कीवर्ड रीसर्च करने के बाद( Search Intent क्या होता है ) इस कीवर्ड को Find करते हैं आप सोचिये कीवर्ड को वही व्यक्ति गूगल में सर्च करेगा जिसको सर्च इंटेंट के बारे में कुछ भी नहीं पता होगा और सर्च इंटेंट के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए उस कीवर्ड को सर्च करेगा 

तो अगर आप इस कीवर्ड पोस्ट लिखे तो Search intent के बारे में पूरी Information लिखें जिसे पढ़ने के यूजर को कोई दूसरी पोस्ट पढ़ने की जरूरत ही न हो अगर इस प्रकार से आप कंटेंट लिखते हैं तो आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक कभी Down नहीं होगा। 

FAQ( Search Intent Kya Hota Hai)

Search Intent की परिभाषा क्या है?

Search Intent का हिंदी अर्थ खोज का इरादा होता है तो जब कोई यूजर किसी कीवर्ड को जिस भी इरादे से गूगल में सर्च करता है तो इरादे को ही Search Intent कहते हैं। 

Keyword Intent किसे कहते हैं?

Search Intent को ही Keyword Intent कहते हैं मतलब जब कोई यूजर किसी कवर्ड को गूगल में सर्च करता है तो उस Search Intent को ही उस Keyword का Intent कहते हैं। 

Search Intent क्यों जरूरी होता है?

Google हमेशा से ही Helpfull Content के लिए हमेशा कुछ न कुछ Updates लाता रहता है ताकि जो भी यूजर अगर गूगल में कोई भी Quory को Search करता है तो यूजर को उस Quory के अनुसार कंटेंट मिलता है जिसे पढ़ने के बाद यूजर को Problem Solve हो जाती है तो यूजर को गूगल पर भरोसा हो जाता है और Google आपके कंटेंट को Search सबसे ऊपर दिखाता है जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है। 

निष्कर्ष:(Search Intent क्या होता है?)

तो दोस्तों आप जब भी किसी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखें तो सबसे पहले आप उस कीवर्ड के इंटेंट को पता करें फिर उस इंटेंट के आधार पर ही आर्टिकल लिखे जिससे आपको अपने आर्टिकल को रैंक कराने में आसानी होगी और आप एक Successful Blogger बन पायेंगे 

मुझे उम्मीद है की आपको Search Intent क्या होता है यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी अगर इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट में जरूर बताये और इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment