सभी ब्लॉगर यही चाहते हैं की उनका ब्लॉग वायरल हो और उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आये और वो अपने ब्लॉग से पैसे कमाए लेकिन बात आती है की ब्लॉग को Viral कैसे करें अगर आपको भी नहीं पता की ब्लॉग को वायरल कैसे किया जाता है तो कोई बात नहीं आज इस पोस्ट में के माध्यम से आपको पता चल जायेगा
क्योंकि ब्लॉग बनाना जितना आसान होता है उतना ही कठीन ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होता है इस पोस्ट मैं आपको बहुत से तरीकों को बताया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग को बहुत आसानी से वायरल कर सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को बिना देर किये शुरू करते हैं।
ब्लॉग को Viral कैसे करें?
मैं आपको अपने ब्लॉग को वायरल कैसे करें इसके लिए बहुत सी टिप्स बयाया हूँ जो इस प्रकार हैं अगर आप मेरे द्वारा बताये गये इन Tips को Follow करते हैं तो आप बहुत तेजी से अपने ब्लॉग को वायरल कर पायेंगे।
High Quality कंटेंट लिखें
ब्लॉग को Viral करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality पोस्ट लिखें क्योंकि किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट में जो भी होता है वो उसका कंटेंट ही होता है अगर आपके कंटेंट में दम है तो लोग आपके ब्लॉग पर आना पसंद करेंगे
जिससे आपका ब्लॉग Search Engien में रैंक करेगा और जब आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा तो आपका ब्लॉग बहुत जल्दी Viral होगा इसलिए जितना हो सके उतना आप अपने कंटेंट पर ध्यान दे
और Blog पर ऐसी जानकारी दें जो बिलकुल सही हो ऐसा न हो की आप अपने ब्लॉग पर गलत जानकारी दे रहे हैं जिससे यूजर का कोई फायदा नहीं हो रहा है तो लोग आपके ब्लॉग बार बार आना पसंद करेंगे इसलिए आप कंटेंट की Quality पर ध्यान जरूर दें।
SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखें
अब मैं आपको बता दूँ की आपका कंटेंट High Quality होने के साथ साथ SEO Friendly होना चाहिए अगर आपका कंटेंट Quality के साथ साथ SEO Friendly रहेगा तभी आप Content King कहलायेंगे और आपकी सभी पोस्ट SERP(Search Engien Result Page) में पहले नंबर पर रैंक करेगा
वैसे अगर आप अपने ब्लॉग High Quality Content लिख रहे हैं और वो पोस्ट SEO Optimize नहीं है तो कोई भी Search Engine समझ ही नहीं पायेगा की आपका आपकी पोस्ट किस टॉपिक पर जिससे वो रैंक नहीं करेगा इसलिए आप अपनी पोस्ट को SEO Friendly बनाये पोस्ट को seo friendly बनाने के लिए आप इन Steps को Follow करें
- पोस्ट के Title में Focus Keyword को डालें
- पोस्ट के URL और Meta Description में Focus Keyword को डालें
- First और Last Paragraph में Focus Keyword को Include करें
- Image के Alt Tag में Focus Keyword का इस्तेमाल करें
- Internal और External Linking करें
इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बना सकते हैं और उसे रैंक करके अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।
Powerful Backlinks बनाये
अगर Blog Ko Viral Kaise Kare की बात की जय तो Backlinks की बात जरूर की जाती हैं क्योंकि जब भी किसी ब्लॉग और वेबसाइट को काम समय में रैंक करने की बात की जाय तो Backlink बहुत बेहतरीन तरीका है अपने ब्लॉग को Viral करने के लिए इसलिए आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से Related जितने भी ब्लॉग हैं
उन सभी ब्लॉग पर अपने ब्लॉग के लिए backlinks बनाये इससे आपके ब्लॉग की DA(Domain Authority)बढ़ेगी जिससे Search में आपका ब्लॉग Top Rank करेगा जिससे आपका ब्लॉग वायरल होगा लेकिन ध्यान रहे की आपको अपने टॉपिक से Related ब्लॉग पर ही Backlink बनाना है
Backlinks बनाने के सबसे बड़ा फायदा ये है की जिस ब्लॉग पर आपके ब्लॉग का लिंक रहेगा अगर उस ब्लॉग पर यूजर आता है तो वो आपके ब्लॉग के लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर जायेगा इससे आपके ब्लॉग Refferal Traffic बढ़ेगा।
Social Media पर शेयर करें
अगर Mobile चलते होंगे तो आपको Social Media के Power के बारे में जानते हैं इससे आप अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं क्योंकि ब्लॉग को वायरल कैसे करें की लिस्ट में ये भी आता है
इसके लिए आप Social Media साइट पर अपने ब्लॉग के नाम से Account बनाये और फिर उस पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करें जिससे Social Media से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा और आपके ब्लॉग Viral होगा।
अच्छा Title लिखें
ब्लॉग को viral कैसे करें इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ें के बाद अपनी पोस्ट को रैंक करना सिख गए होंगे लेकिन मैं आपको बता दूँ की अपनी ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को अच्छा लिखें यानि की ऐसा लिखें की यूजर देखते ही आपके ब्लॉग पर क्लीक करे
अगर आप अपने ब्लॉग के URL को अच्छा लिखते हैं तो आपके ब्लॉग का CTR(Click Throgh Rate) बढ़ेगा जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी Fast होगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा और इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।
पोस्ट के साथ ब्लॉग को भी जोड़ें
Blog को Viral कैसे करते हैं इसका एक अच्छा तरीका ये भी है की आप अपने ब्लॉग को पोस्ट के साथ जोड़े जिससे जब आपकी पोस्ट Search में दिखेगी तो उसके साथ में आपकी ब्लॉग का नाम भी दिखाई देगा जिसे Web Mention कहते हैं इस प्रकर से आप अपनी पोस्ट में Web Mention करके अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं
इसके लिए आपको अपने WordPress ब्लॉग की Setting में जाकर Title के बाद Blog Name को Select करके Save Change पर क्लिक कर दीजिये इसके जब भी आपकी कोई पोस्ट Google में रैंक करेगी तो साथ में आपका ब्लॉग भी दिखाई देगा।
Gaust Post करें
ब्लॉग को वायरल करने का यह भी बहुत अच्छा तरीका है अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छा Content Publish करते हैं तो अपने ब्लॉग को वायरल करने के लिए और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन के लिए आप अपने ब्लॉग के Niche से High Authority वाले ब्लॉग पर Guest Post करें
इसके लिए आप उन ब्लॉग पर पायें और Guest Posting के लिए Request करें वैसे तो लगभग सभी लोग फ्री में Guest Post स्वीकार करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी ब्लॉग होते हैं जो Guest Post के लिए Charge करते हैं तो अगर आपके पास पैसे नहीं हैं
तो Guest Post के लिए Request करके फ्री में Guest पोस्ट कर सकते हैं इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और आपका ब्लॉग वायरल होगा।
SEO की Advance Setting करें
और इसके बात आप अपने ब्लॉग को वायरल करने के लिए कुछ Advance Setting करते सकते हैं जिससे जब भी कोई यूजर आपका ब्लॉग गूगल में सर्च करेगा तो आपके ब्लॉग का Feature Snippet अच्छा दिखेगा जिससे यूजर आपकी किसी भी पोस्ट को बहुत आसानी से पढ़ सकते हैं
अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस या ब्लॉगर दोनों में से किसी भी प्लेटफॉर्म पर है तो इन दोनों में SEO की Advacne Setting करने के लिए Option होता है जिससे आप अपने ब्लॉग की Advance SEO Setting कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।
Subscribe और Email Letter लगायें
जब आप इस पोस्ट ब्लॉग को वायरल कैसे किया जाता है इसके बारे में पढ़ रहे हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए आप अपने Reader जुड़े रहने के लिए अपने ब्लॉग में Subscribe Button लगायें या फिर Email Letter लगायें
इससे जब भी आप कोई नयी पोस्ट अपने ब्लॉग पर Publish करते हैं या Update करते हैं तो उसका Notification उसके Phone पर Email के माध्यम से चला जायेगा इससे अगर आपकी पोस्ट Index नहीं रहेगी तो भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।
अपनी ब्लॉग पोस्ट में Videos को Add करें
अगर आप एक इंटरनेट यूजर होंगे तो आपको पता ही होगा की आज के समय में लोग वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं जिसमे Youtube पूरी दुनिया में छाया हुआ है तो इसलिए आप जिस भी टॉपिक के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं
उसी टॉपिक पर वीडियो भी बनायें और उसे Youtube पर Uplaod करें फिर उसके बाद उस वीडियो को अपनी ब्लॉग पोस्ट में add करें इससे जब भी कोई User आपके ब्लॉग पर आएगा तो उस Video को भी देखेगा जिससे वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकेगा
और वो आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुकेगा तो आपके ब्लॉग का Bouns Rate काम होगा जिसके कारण आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ेगी और आपका ब्लॉग वायरल होगा।
Google Web Stories से ब्लॉग को वायरल करें
अगर आप एक ब्लॉगर होंगे तो Google Web Stories के बारे जानते ही होंगे आज के समय Shorts Content देखना बहुत ज्यादा पसन्द करते हैं Google Web Stories बहुत ज्यादा Populer हो गया है वैसे तो Google Web Stories का अविष्कार 2018 में ही हुआ था
लेकिन 2021 से गूगल Web Stories को बहुत ज्यादा Promote किया है जिससे अगर आप चाहे तो अपने ब्लॉग Google Web Stories बनाकर अपने ब्लॉग को बहुत जल्दी से वायरल कर सकते हैं और इससे साथ साथ आप अपने ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं
जब भी Google Web Stories अपने ब्लॉग पर बनाते हैं तो उसके लिंक का भी Option होता है जिसमे आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक Add कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पोस्ट पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं।
Trending टॉपिक पर लिखे
अपने Niche से Related Trending टॉपिक पर लिखें क्योंकि जब किसी टॉपिक का ट्रेंड होता है तो उस समय उसका Search बहुत ज्यादा होता है तो ऐसे अगर आप Trending Topic पर लिखते हैं
तो आपके ब्लॉग को रैंक करने के High Chance होते हैं और जब आपका ब्लॉग रैंक कर गया तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी ही नहीं रहेगी और आपका ब्लॉग बहुत जल्दी से Viral हो जायेगा अगर आप Trending टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं
तो आपको Advance SEO करने की जरूरत नहीं है थोड़ा बहुत SEO में भी आपका ब्लॉग Top पर Rank करेगा।
Low Competition Keyword पर पोस्ट लिखें
जब भी कोई नयी Website या Blog होता है तो उस पर Traffic बहुत काम होता होता है शुरुवात में आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आप Long Tail Keyword पर काम करें जिससे उस keyword पर आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक करने लगेगी
जिससे आपके नए ब्लॉग पर धीरे धीरे ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा और आपका ब्लॉग वायरल होने लगेगा इसलिए अगर SEO की बात करें तो Keyword Research का नाम जरूर आता है Keyword Research करने के लिए Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं
जिससे आप अपने ब्लॉग Niche से Related Long Tail कीवर्ड पर लिख सकते हैं क्योंकि अगर Low Competition की बात की बात करें तो Long Tail Keyword पर ही आपको Low Competition मिलेगा इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।
अपने ब्लॉग टॉपिक से Related जानकारी लेते रहें
अपने ब्लॉग Niche से Related जानकारी लेते रहें क्योंकि जब आपको उस टॉपिक के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी रहेगा तो आप अपने ब्लॉग ज्यादा और अच्छी जानकारी देंगे
जिससे यूजर आपके ब्लॉग को पढ़ना पसंद करेगा और ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग पढ़ेगा तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर अच्छी जनकारी देकर अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।
Competiter Analysis करें
अगर ब्लॉग को वायरल करने की बात आती है या भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने की बात हो तो Competiter Analysis जरुर करने इसलिए लिए अपने ब्लॉग से Related Topic वाले जितने भी ब्लॉग टॉप पर रैंक कर रहे हैं उसका आप Analysis करें
और अपने ब्लॉग से उनसे भी अच्छा लिखने की कोशिस करें अगर आप उनसे भी अच्छा लिखते हैं तो आपका ब्लॉग ब्लॉग टॉप पर रैंक करने लगेगा और इस प्रकार से अपने ब्लॉग तेजी से वायरल कर सकते हैं।
अपनी ब्लॉग पोस्ट को Update करते रहें
कुछ ऐसे भी टॉपिक होते हैं जिनके बारे में हमेशा कुछ न कुछ Change होता रहता है तो उसी प्रकार आप अपने ब्लॉग पोस्ट को भी Update करें जब आप अपनी पोस्ट को Update करते हैं तो Google की नजर में आपका कंटेंट नया रहता है
तो जब आपका कंटेंट रहेगा तो जाहिर से बात है की गूगल में आपकी पोस्ट रैंक करेगी और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपका ब्लॉग वायरल भी होगा तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Update करके अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।
इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇
- Mobile से Blogging कैसे करें?
- Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें?
- ब्लॉग पोस्ट कितने Words की लिखे जो टॉप रैंक करें
- Favicon कैसे बनायें?
- ब्लॉग को Google Analitycs से कैसे जोड़ें?
- हिंदी भाषा में Blogging कैसे करें?
- Feature Snippet क्या होता है?
- एक Website और Blog बनाने में कितना पैसा लगता है?
- Search Intent क्या होता है?
- ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अन्तर है?
FAQ(Blog Ko Viral Kaise Kare)
क्या SEO के माध्यम से ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं?
हाँ SEO के माध्यम से आप अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की आपको कंटेंट High Quality लिखना हैं तभी ब्लॉग रैंक करेगा और आपका ब्लॉग वायरल भी होगा।
ब्लॉग को वायरल कैसे करें?
अपने ब्लॉग को वायरल करने के लिए आप मेरे द्वारा बताये गये इन steps को Follow कर सकते हैं इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने ब्लॉग को वायरल कर पायेंगे।
निष्कर्ष:(ब्लॉग को Viral कैसे करें?)
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी इस पोस्ट में मैं ब्लॉग को Viral कैसे करें इसके बारे में बहुत आसान भाषा में बताने की कोशिस किया हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग को बहुत आसानी से वायरल कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर उससे पैसे कमा सकते हैं
अगर आपको लगता हैं इस पोस्ट में कुछ गलत हैं या कुछ छूट गया है तो कमेंट जरूर बतायें जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने को मिलेगा और मैं इसी तरह आपके लिए अच्छी अच्छी पोस्ट लिखता रहूँगा
इस पोस्ट को पढने के बात आपको अपने ब्लॉग को वायरल करने में मदद मिली हो तो इस पोस्ट को आप अपने Social Media पर शेयर जरूर करें।