Mobile से Blogging कैसे करें?और पैसे कैसे कमायें?-2024

आज के समय बहुत से ब्लॉगर अपने मोबाइल से Blogging करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं तो अगर आप भी अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कामना चाहते हैं और आपके पता नहीं है की Mobile से Blogging कैसे करें या मोबाइल से Blogging करके पैसे कैसे कमाये 

तो ये पोस्ट आपके लिए ही इसमें मैं Mobile se Blogging Kaise Kare in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ जिससे आप भी अपने मोबाइल से ही Blogging करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में किसी के Laptop या Computer हो या न हो ले एक Smartphone जरूर होता है तो इस पोस्ट को शुरू करते हैं और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें इसके बारे में जानते हैं। 

Mobile से Blogging कैसे करें

Mobile से Blogging करने के लिए क्या चाहिए?

Mobile से Blogging करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है जिसके बिना आपको ब्लॉग्गिंग करना बहुत मुश्किल होगा और जब मेरे द्वारा बताई गयी चीजें पहले से ही मौजूद हैं तो बहुत आसानी से ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं। 

Mobile 

Mobile से Blogging करने के लिए सबसे पहले आपके पास के Smartphone हो चाहिए क्योंकि जब आपके पास Smartphone रहेगा तभी आप अपने मोबाइल से Blogging कर पायेंगे और उस Smartphone की Display 5 से 6 इंच की होनी चाहिए तभी आपको कोई चीज सही से दिखाई देगा 

क्योंकि जब आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो उसमे बहुत से काम होते हैं जिसे आपको Proper करना पड़ेगा और जब आप Smartphone अच्छा रहेगा तभी आप उससे अच्छे तरीके से Blogging कर पायेंगे अच्छा का मतलब ये नहीं की आपका Mobile बहुत महंगा होना चाहिए 

आज के समय में 10000 से 15000 के बिच में ही आपको बहुत अच्छे मोबाइल मिल जाते हैं जिससे आप अपने ब्लॉग्गिंग की Journy को शुरू कर सकते हैं। 

Internet Connection 

इसके बाद आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि Blogging का सभी काम इंटरनेट से ही होता है और जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं रहेगा तो आप मोबाइल होने बावजूद भी Blogging नहीं कर सकते हैं और जितना Fast इंटरनेट कनेक्शन रहेगा 

उतना ही तेजी से आप ब्लॉग्गिंग का काम कर पायेंगे इंटरनेट फ़ास्ट होने का मतलब जब आप अपने फ़ोन में कर पायेंगे। 

Blog Niche 

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए Niche Select करना है जो की ब्लॉग का टॉपिक होता है ये आपको अपना ब्लॉग बनाने से पहले ही Deside करना होता है की आप अपने ब्लॉग को की टॉपिक पर बनाना चाहते हैं क्योंकि जब आप टॉपिक चुन लेंगे तभी अपने ब्लॉग पर उस टॉपिक से Related Post Publish करेंगे 

ध्यान रहे की आपको अपने ब्लॉग का टॉपिक अपने Interest के अनुसार चुनना है क्योंकि कुछ नए ब्लॉगर Niche Select करने में गलती करते हैं किसी और का ब्लॉग देख कर उसी ब्लॉग उसी Niche पर अपना ब्लॉग बना लेते हैं 

फिर ब्लॉग बनाने के बाद वो उस ब्लॉग कंटेंट नहीं लिख पते हैं जिसके कारण उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है और जब ट्रैफिक नहीं आता है तो उनकी कमाई भी नहीं होती है इसलिए आप ऐसे Niche को चुने जिसकी आपको गहरी Knowloage हो तब आप बहुत आसानी से उस टॉपिक पर SEO Friendly पोस्ट लिख पायेंगे 

अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए Niche Select करने में कोई Problem होती है तो आप ब्लॉग के लिए Niche कैसे चुने इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं इसको पढ़ने के बाद आप अपने ब्लॉग के लिए एक Profitable Niche चुन सकते हैं। 

Blogging Plateform 

अब आप अपने ब्लॉग के लिए Blogging Plateform चुने ऐसे Blogging करने के लिए आपको बहुत से Blogging Plateform मिल जायेंगे लेकिन इस पोस्ट में आप mobile se blogging kaise kare इसके बारे में पढ़ रहे हैं तो मैं आपको Blogger और WordPress Recomend करूँगा जिस पर आप बहुत आसानी से और अपने मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हैं 

  • Blogger एक बहुत ही अच्छा Blogging प्लेटफॉर्म है जिसमे आप Free में अपना ब्लॉग बनाकर Blogging कर सकते हैं Blogger गूगल का ही Product है जिसको लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होती है अगर आपके पास शुरू में Blogging करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप Blogger पर ही अपना ब्लॉग बनाये और अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करें। 
  • WordPress एक बहुत ही पॉपुलर Blogging Plateform है इंटरनेट पर जितने भी Blogs और Websites रन करती हैं उसमे से लगभग 70% Blogs और Website वर्डप्रेस ही बने होते हैं WordPress पर ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको Hosting और Domain खरीदना होता है जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे Invest करने की जरूरत होती है। 

Hosting 

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाते हैं इसके आपको Hosting की जरूरत होती हैं जिसमे आपके ब्लॉग और वेबसाइट का सभी Data Store रहता है जब होस्टिंग खोजते हैं तो आपको बहुत से Hosting Company मिलती हैं 

अब सवाल है की आखिर आप किस Company से Hosting खरीदें तो मैं आपको बता दूँ की आप उसी Company से Hosting खरीदें जिसमे आपको काम पैसे में ज्यादा Option देखने मिले जैसे आप होस्टिंग खरीदते समय इन चीजों को चेक कर सकते हैं। 

  • Storage जिसमे आपको ज्यादा Storage मिले आप उसी Hosting को खरीदें जब आपकी होस्टिंग की Storage ज्यादा रहेगी तो उसमे आप ज्यादा Data को रख पायेंगे। 
  • Bandwidth होस्टिंग लेते लेते समय आप इसका ध्यान जरूर रखे की आप जो होस्टिंग खरीद रहे हैं उसमे आपको Bandwidth कितना मिल रही है जीतनी ज्यादा Bandwidht रहेगी उतना ही आपके ब्लॉग और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड तेज रहेगी। 
  • Customer Support की आपको बहुत जरूरत है जिससे Future में अगर आपको Hosting में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो आप उस होस्टिंग कंपनी के हेल्पलाइन no पर कॉल करके उनको अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं। 
  • Hosting Related Product जैसे SSL Certificate, Bussiness Email,Free Domain आदि आपको मिल रहे की नहीं। 
  • Review पढ़ें जिससे आपको पता चलेगा की आपके लिए कौन सा होस्टिंग बेस्ट रहेगा। 

Domain 

जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है उसे ही हम Domain कहते हैं कुछ होस्टिंग कंपनी आपको होस्टिंग के साथ ही Free Domain Offer करती हैं और आप चाहे तो किसी दूसरी कंपनी से भी खरीद सकते हैं तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा Domain चुने Domain खरीदते समय आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें जो इस प्रकार हैं 

  • Domain में अपने टॉपिक का नाम जरूर डालें जिससे वो एक SEO Optimize Domain होता है और आपका ब्लॉग बहुत जल्दी गूगल में रैंक करता है। 
  • अपने डोमेन की Leanth आप छोटी रखें आपका डोमेन जितना छोटा रहेगा उतना ही जल्दी Search Engien Crawler आपके डोमेन को अच्छे से क्रॉल कर पायेंगे। 
  • अपने डोमेन को आप आसान रखे ताकि किसी यूजर को अपना ब्लॉग का बहुत जल्दी से याद हो सके और फिर जब उसको आपके ब्लॉग पर जाना हो  तो आपके ब्लॉग का नाम लिखकर गूगल में सर्च करे। 
  • डोमेन में आप Numerical Word का इस्तेमाल न करें 
  • अपने डोमेन को आप Readable बनायें जिससे कोई जल्दी से आपके ब्लॉग का नाम ले सके। 

Mobile से Blogging कैसे करें

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है ये जानने के बाद चलिए अब इस पोस्ट के Main Point की चलते है और जानते हैं की आखिर Mobile से Blogging कैसे करें वैसे तो आप मोबाइल से Blogging कई तरीकों से कर सकते हैं 

लेकिन मैं इस पोस्ट आपको पहले ही बता दिया हूँ की Mobile से Blogging करने के लिए WordPress और Blogger बहुत बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिससे अगर आप Begginer हैं तो भी बहुत आसानी से Blogging कर सकते हैं चलिए अब इन दोनों plateform पर Mobile से Blog और वेबसाइट बनाना सिखाते हैं। 

Blogger पर मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?

जैसे की मैं आपको पहले ही दिया हूँ की अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप Free में Blogger पर अपना ब्लॉग बनाकर Blogging कर सकते हैं चलिए अब Blogger पर मोबाइल से कैसे बनाये इसके बारे में Step By Step समझते हैं इसके लिए आप मेरे द्वारा बताये गए इन Steps को Follow करें 

  • Step1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Chrome ब्राउज़र को Open करें अगर आपके मोबाइल से Google Chrome नहीं है तो इसे Play Store से Download कर सकते हैं। 
  • Step2. अब आप अपने Browser में Blogger.com लिख कर Search करें या इस लिंक पर क्लिक करके Blogger की Official Website पर जायें। 
  • Step3. अब इसमें आप अपने Gmail Id से Sing Up करें या फिर चाहे तो आप अपने Google Account से डायरेक्ट Sing Up कर सकते हैं। 
  • Step4. अब आपको इसके Dashboard में Create Your Blog का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • Step5. अब इसके बाद आपको Choose A Name for your blog का Box दिखाई देगा देगा इसमें आप अपने ब्लॉग का नाम लिखें जिस नाम से आप अपने ब्लॉग को बनाना चाहते हैं। 
  • Steps6. अब आपको choose a url for your blog का बॉक्स दिखाई देगा इसमें इसमें भी आप अपने ब्लॉग का नाम ही डालें जो की आपके ब्लॉग का URL होगा। 
  • Step7. अब आपसे आपके ब्लॉग का Display नाम पूछा जायेगा इसमें आप उस नाम को डालें जो यूजर को दिखाना चाहते हैं जो आपके ब्लॉग का नाम है उस नाम को ही Display नाम में भी डालें। 

अब आपका ब्लॉग पूरा बना चूका है और आप अपने ब्लॉग के Dashboard पर चले जायेंगे जहाँ से आप अपने ब्लॉग को Customize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते हैं। 

Note– आप चाहे तो Blogger App को अपने फ़ोन में Download करके इन Step को Follow करके आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं क्योंकि Blogger App Play Store पर मौजूद है और Mobile Responsive भी है इससे आप अच्छे से अपने ब्लॉग को Mannage कर सकते हैं। 

WordPress पर मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये 

जैसा की मैं आपको पहले ही बता दिया हूँ की WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है तो अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग खरीद लिए हैं तो आपको Hosting के साथ एक Free Domain मिला होगा जो आपकी Hosting से Already Connect रहता है 

लेकिन अगर आप Hosting और Domain दोनों अलग अलग Domain से ख़रीदे हैं तो हैं तो सबसे पहले पहले आप अपने Hosting और Domain को Connect करें इसके लिए आप अपने Domain के Name Server में Hosting का Name Server Paste करें इसके बाद आपका Domain आपकी Hosting से Connect हो जायेगा

होस्टिंग में WordPress को Install कैसे करें?

अब आपको अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना होगा इसके लिए आप इन Steps को Follow करें जो इस प्रकार हैं 

Step1. सबसे पहले आप अपने होस्टिंग के Cpanel में जाएं और अपने Website के Option पर क्लिक करें। 

Step2. इसके बाद आप अपने Domain पर क्लिक करें। 

Step3. अब निचे आपको Auto Installer का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

Step4. इसमें आपको WordPress का Option दिखाई देगा अब आप WordPress के Option पर क्लिक करें। 

Step5. अब आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको अपनी सभी Details को भरना है भरने के बाद आप Submit Button पर क्लिक करें 

अब आपकी डोमेन और होस्टिंग में WordPress Install हो गया है यानि WordPress पर आपका ब्लॉग बना चुना है अपने ब्लॉग के WordPress Dashboard पर जाने के लिए आप chrome browser में अपने ब्लॉग का नाम और उसके बाद /wp-admin लिख कर सर्च करें 

जिसके बाद आप अपने ब्लॉग के Dashboard पर चले जायेंगे यहाँ से अपने ब्लॉग को आप पूरा Customize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं। 

मोबाइल से ब्लॉग को Customize कैसे करें?

अब इस पोस्ट को इतना पढ़ने के Mobile Se Blogging Kaise Kare इसके बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा अब बात आती है की आपके ब्लॉग और वेबसाइट को Mobile से Customize कैसे करें जिससे आपका ब्लॉग बिलकुछ अच्छा और Proffessinal लगे 

तो मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे के इस पोस्ट में मैं आपको WordPress और Blogger दोनों पर मोबाइल से ब्लॉग बनाना सिखाया हूँ तो इसलिए मैं आपको दोनों पर अपने ब्लॉग को Customize करना बताऊंगा चलिए सबसे पहले WordPress ब्लॉग को मोबाइल से Customize करना सिखाते हैं 

WordPress Blog को मोबाइल से Customize कैसे करें 

अपने WordPress ब्लॉग को अपने मोबाइल से Customize करने के लिए आप मेरे द्वारा बताये गए इन तरीकों से अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करें जो इस प्रकार हैं 

  1. सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को लिए एक बेहतर Theme Install करें जो WordPress में वैसे तो आपको बहुत सी Theme मिल जायेंगी लेकिन आप ऐसी ?Theme को Install करें Light Weight हो Mobile Frienldy हो जिससे आपकी ब्लॉग की Loading Speed Fast रहती है Search में आपका आपका ब्लॉग बहुत तेजी से रैंक करता है इस प्रकार से आपका ब्लॉग बहुत जल्दी पॉपुलर हो जाता है। 
  2. अब इसके बाद अपने ब्लॉग में कुछ जरूरी Plugins को Install करें अपने ब्लॉग में आप ऐसे Plugins को आप Install करें जिसकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत है जिन Plugins का इस्तेमाल नहीं करते हैं उन Plugins को आप Remove कर दें। 
  3. अपने ब्लॉग का SEO(Search Engien Optimization) करने के लिए SEO Plugin को इनस्टॉल करें मेरे हिसाब से आप अपने ब्लॉग का SEO करने के लिए Rankmath Plugin का इस्तेमाल इससे आप अपने ब्लॉग Free में बेहतर SEO कर सकते हैं। 
  4. अब इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखें क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखेंगे और आपकी पोस्ट रैंक करेगी तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा और आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा और फिर अपने ब्लॉग से आप Earning कर पायेंगे। 
  5. अब अपने ब्लॉग का आप Design करें अपने ब्लॉग को ज्यादा चमक धमक न बनाये जितना हो सके उतना अपने ब्लॉग का Design Simple रखें ताकि कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर आये तो उसको सभी पोस्ट बहुत आसानी से मिल जाये और वो आपकी पोस्ट को पढ़ सके। 
  6. SSL Certificate Activate करें इससे आपके ब्लॉग की Security बानी रहती है और आपका बिलकुल सुरक्षित रहता है। 

Blogger पर ब्लॉग को मोबाइल से Customize कैसे करें 

इस पोस्ट में आप Mobile से ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती है इसके बारे में पढ़ रहे हैं इस लिए मैं WordPress और Blogger अपने ब्लॉग के मोबाइल से Customize करने के लिए बता रहा हूँ वर्डप्रेस ब्लॉग को मोबाइल Setup कैसे करते हैं इसके बारे में तो अपने जान लिया है बरी आती हैं Blogger की Blogger पर बने ब्लॉग को Customize करने के लिए इन Steps को Follow करें 

  1. सबसे पहले आप अपने Blogger Blog को Atractive बनाने के लिए आप एक अच्छा सा Template लगायें लेकिन ध्यान रहे की आपको Mobile Responsive Template लगायें जिससे आपका देखने में सुन्दर लगे और किसी भी Device में आपका ब्लॉग आसानी से खुल सके। 
  2. अब अपने ब्लॉग में कुछ इम्पोर्टेन्ट SEO सेटिंग करने जिससे आपका ब्लॉग SEO Friendly रहे और Search में टॉप रैंक करें। 
  3. अगर Security की बात करें तो इसमें आपको SSL Certficate की जरूरत नहीं होती है Blogger पर बना ब्लॉग पहले से ही Save होता है। 
  4. अब अपने ब्लॉग का Permalink Set करें ध्यान रहे की आपको अपने ब्लॉग के Permalink में आपके ब्लॉग का ही नाम डालना है तभी Search Engien Crawler आपके ब्लॉग को बेहतर क्रॉल कर सकें। 
  5. अब इसके बाद आप ब्लॉगर पर बने अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए उस पर SEO Friendly पोस्ट लिखें क्योंकि जब अपने ब्लॉग SEO Friendly पोस्ट लिखते हैं वो पोस्ट जल्दी ही गूगल में रैंक करती हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। 

ब्लॉग को Google Search Console से Connect करे

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करते हैं इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको Mobile ब्लॉग कैसे बनाते हैं और अपने ब्लॉग को Customize कैसे करें इसके बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा अब इसके बात आप अपने ब्लॉग Google Search Console से जोड़े ताकि गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में पता चले 

गूगल में आपका ब्लॉग Index हो सके जब तक आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से Connect नहीं करेंगे तब तक तब तक आपका ब्लॉग गूगल में Index नहीं होगा connect करने के बाद जब आपका ब्लॉग गूगल में index हो जायेगा 

तब SERP(Search Engien Result Page) में आपका ब्लॉग रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा तो इस लिए आप अपने ब्लॉग का Full Setup करने के बाद अपने ब्लॉग को गूगल के Web Master Tool से यानि Google Search Console से Connect जरूर करें। 

अपने ब्लॉग को Google Analytics से Connect करें

अब इसके बाद आप Google Analytics से भी अपने ब्लॉग को Connect करें यह Google का ही एक टूल जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के Real Time ट्रैफिक को जान सकते हैं और अपने ब्लॉग को Complete Analysis कर सकते हैं 

अगर ब्लॉग को Analysis करने की बात की जाय तो Google Analytics बहुत ही अच्छा टूल है जिससे आप अपने ब्लॉग को Analysis के अच्छे कंटेंट Ideas भी ढूढ़ सकते हैं और अपने ब्लॉग के High Quality कंटेंट लिख सकते हैं। 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

मोबाइल से Blogging करके पैसे कैसे कमाये?

जब भी ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाता तो वो यही सोचता है की उसका ब्लॉग गूगल में रैंक करे और उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक आये और फिर उसके बाद वो अपने ब्लॉग से Earning करें अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कामना चाहते हैं तो आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं 

Ads Run करके 

ब्लॉग से पहला और सबसे आसान तरीका यही है आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने ब्लॉग कम से कम 20 पोस्ट लिखें और उसके बाद Google Adsense का Aproval ले जब आपका ब्लॉग Aprove हो जायेगा तो आपके ब्लॉग Ads चलने लगेगी 

और उस Ads को आपको पैसे मिलेंगे जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा आप अपने ब्लॉग से Earning करेंगे। 

Affiliate करके 

अपने ब्लॉग और वेबसाइट से दूसरा तरीका Affiliate Marketing होता है इसके आपको अपने ब्लॉग पर Review आर्टिकल लिखना होता है तो आप जिस भी प्रोडक्ट का Review आर्टिकल लिखते हैं साथ में उस प्रोडक्ट का Affiliate देते हैं 

और जब कोई यूजर आपके Affiliate लिंक से उस Product को खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत Commission मिलता है अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट लिखते हैं तो Google Adsense ज्यादा आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं। 

इन दोनों तरीकों के आवला भी आप बहुत से तरीको से  Blogging करके पैसे कमा सकते हैं उस सभी के बारे में जानने के लिए आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कैसे कमाये इस पोस्ट को पढ़ें 

इन Post को भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇

FAQ(Mobile se Blogging Kaise Kare)

क्या हम मोबाइल से Blogging कर सकते हैं?

हाँ आप मोबाइल से Blogging कर सकते हैं इसके लिए मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिसमे मैं मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें इसके बारे में पूरा विस्तार से बताया हूँ। 

क्या Mobile से Blogging करके पैसे कमा सकते हैं?

हाँ जिस प्रकार लोग लोग कंप्यूटर से Blogging करके पैसे कमाते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने मोबाइल से भी blogging करके पैसे कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष(Mobile से Blogging कैसे करें?)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह पोस्ट Mobile से Blogging कैसे करें जरूर पसन्द आयी होगी इसमें मैं मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे की जाती है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूँ मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद Mobile Blogging Kaise Kare In Hindi के बारे में समझ गए होंगे 

अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कोई पॉइंट छूट गया है या इसमें कुछ सुधर करने की जरूरत है तो आप कमेंट में जरूर बताएं जिससे मुझे भी आपसे कुछ सीखने का मौका मिलेगा 

मेरे इस पोस्ट को पढ़ने के मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने में आपकी हेल्प हुई है और इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। 

दोस्तों मैं इस Blog का Founder और Athour हूँ इस ब्लॉग को मैंने 2023 में शुरू किया था मुझे इंटरनेट से Related जैसे Blogging, SEO,Digital Marketingऔर भी नयी नयी चीजों के बारे सीखना और सीखना अच्छा लगता है।

Leave a Comment